Advertisement

कोटला में भारत को मिली 11 साल बाद हार, न्यूजीलैंड ने दूसरे वनडे में 6 रन से दी मात

कोटला वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को छह रनों से हरा दिया है. इसके साथ ही पांच वनडे मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में भारतीय टीम के सामने जीत के लिए 243 रनों का लक्ष्य रखा था.

कोटला वनडे में भारत को मिली हार कोटला वनडे में भारत को मिली हार
अमित रायकवार
  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 9:26 AM IST

कोटला वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को छह रनों से हरा दिया है. इसके साथ ही पांच वनडे मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में भारतीय टीम के सामने जीत के लिए 243 रनों का लक्ष्य रखा था. लेकिन टीम इंडिया 236 रनों पर सिमट गई. भारतीय टीम को फिरोजशाह कोटला मैदान पर 11 साल बाद हार मिली है.

Advertisement

भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रनों की पारी केदार जाधव ने खेली उन्होंने 41 रन बनाए. न्यूजीलैंड की तरफ से टिम साउदी ने तीन, ट्रेंट बोल्ट और मार्टिन गप्टिल ने दो-दो विकेट झटके. इसके अलावा मेट हैनरी और मिशेल सैंटनर को एक-एक विकेट मिला.फिरोजशाह कोटला मैदान पर ये न्यूजीलैंड की पहली जीत है.

हार्दिक पांड्या और उमेश यादव ने किया संघर्ष
हार्दिक पांड्या और उमेश यादव ने खूब संघर्ष किया. आखिरी समय तक ऐसा लग रहा था कि मैच कभी भी पलट सकता है. लेकिन पांड्या के आउट होते ही सारी उम्मीदें चकनाचूर हो गईं. दोनों बल्लेबाजों के बीच आठवें विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी हुई. लेकिन वो टीम इंडिया को जीत नहीं दिला सके.

भारत को लगे झटके
टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने निराश किया. भारत को पहला झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा, जब वो तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद के साथ छेड़खाड़ी कर बैठे. इसके बाद फॉर्म में चल रहे विराट कोहली भी सिर्फ (9) के स्कोर पर चलते बने. उन्हें मिचेल सैंटनर की गेंद पर कीपर रॉन्ची ने लपका. इसके बाद अजिंक्य रहाणे (28) और मनीष पांडे (19) भी सस्ते में लौट गए. कप्तान धोनी ने जरूर कुछ संघर्ष किया लेकिन वो अपने काम को अंजाम तक नहीं पहुंचा सके. धोनी 39 रन की पारी खेली. इसके कुछ देर बाद अक्षर पटेल भी (17) के स्कोर पर आउट हुए. अमित मिश्रा (1) भी बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में डी ब्रेसवेल को कैच थमा बैठे. हार्दिक पांड्या 32 गेंदों में 36 बनाकर आउट हुए. उन्होंने उमेश यादव के साथ 49 रन जोड़े. टीम इंडिया को आखिरी ओवर में जीत के लिए 10 रन चाहिए थे, लेकिन वह सिर्फ तीन  रन ही बना पाई और ऑलआउट हो गई.

Advertisement

न्यूजीलैंड की पारी 242 रनों पर सिमटी
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. दौरे पर पहली जीत के लिए तरस रही न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल को पहले ही ओवर में शून्य के स्कोर पर तेज गेंदबाज उमेश यादव ने चलता कर दिया. इसके बाद कप्तान केन विलिमसन और टॉम लाथम ने पारी को संभाला. विलियम्सन ने 109 गेंदों में वनडे करियर का आठवां शतक ठोका. यह न्यूजीलैंड की तरफ से इस दौरे का टेस्ट और वनडे को मिलाकर पहला शतक रहा. इसके अलावा मिचेल सैंटनर (9) और ट्रेंट बोल्ट (5) नॉटआउट लौटे.

न्यूजीलैंड के विकेट
इस मुकाबले में न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने कीवी टीम के ओपनर और सबसे खतरनाक बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल (0) को क्लीन बोल्ड कर दिया. उस समय उनका और टीम का खाता भी नहीं खुला था. न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट टॉम लाथम (46) के रूप में गिरा. उन्हें स्पिन गेंदबाज केदार जाधव ने पवेलियन भेजा. विलियम्सन और लाथम के बीच दूसरे विकेट के लिए 120 रनों की साझेदारी हुई.

अमित मिश्रा ने झटके तीन विकेट
कीवी टीम का तीसरा विकेट 38 रन बाद ही 158 के स्कोर पर गिरा. रॉस टेलर (21) को लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने डीप मिडविकेट पर रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया. 41वें ओवर में टीम इंडिया को चौथी सफलता मिली, जब स्पिनर अमित मिश्रा ने कोरी एंडरसन (21) को अपना दूसरा शिकार बनाया. एंडरसन ने मिश्रा की ऑफ-मिडिल की गेंद को लेग साइड पर खेलने के चक्कर में आउट हुए. उन्होंने विलियम्सन के साथ मिलकर 46 रन जोड़ा. अमित मिश्रा ने दबाव कीवी बल्लेबाजों पर जारी रहा और 43वें ओवर में शतकवीर केन विलियम्सन (118) के स्कोर पर अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच करा दिया. विलियम्स ने रनगति तेज करने की कोशिश की, लेकिन लॉन्ग ऑन पर पकड़ लिए गए. 44वें ओवर में अक्षर पटेल ने एक और झटका दिया और ल्यूक रॉन्ची (6) को धोनी ने लपक लिया. 41 से 45 ओवर में 22 रन खर्च हुए.

Advertisement

स्लॉग ओवरों में जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी
अमित मिश्रा के कहर के बाद तेज गेंदबाज बुमराह ने कीवी टीम की कमर ही तोड़कर रख दी. उन्होंने एक के बाद एक कीवी बल्लेबाजों को पवेलियन की रहा दिखाई. बुमराह ने पहले एंटन डेविच (7) को आउट किया. फिर इसके बाद पांचवीं गेंद पर बुमराह ने टिम साउदी को भी बोल्ड कर वापस भेज दिया. पारी के आखिरी ओवर में एक बार फिर बुमराह का जादू चला और उन्होंने मैट हेनरी (6) को बोल्ड कर दिया. इसके अलावा तेज गेंदबाज उमेश यादव, अक्षर पटेल और केदार जाधव ने एक-एक विकेट झटका.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement