Advertisement

Ind vs NZ 2nd T20: मुश्किल पिच पर 100 रन बनाने में भी टीम इंडिया के छूटे पसीने, आखिरी ओवर में ऐसे मिली जीत

टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को लखनऊ में हुए टी20 मुकाबले में छह विकेट से हरा दिया. भारत को जीत के लिए महज 100 रनों का टारगेट ही मिला था, लेकिन इसके बावजूद आखिरी ओवर तक मैच गया.  सूर्यकुमार यादव ने 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका लगाकर भारतीय टीम को जीत दिलाई.

Team India Won By Six Wickets Team India Won By Six Wickets
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 29 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:20 AM IST

टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को दूसरे टी20 मुकाबले में छह विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही उसने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबर कर ली है. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को जीत के लिए 100 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने एक गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. तीसरा टी20 मैच एक फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा.

Advertisement

भारत को 100 रनों का टारगेट ही मिला था, लेकिन इसके बावजूद आखिरी ओवर तक मैच गया. आखिरी ओवर तक मैच को ले जाने में कीवी गेंदबाजों की तारीफ करनी बनती है. न्यूजीलैंड के स्पिनर्स माइकल ब्रेसवेल, ईश सोढ़ी और कप्तान मिचेल सेंटनर ने काफी शानदार गेंदबाजी की. पहले टी20 मुकाबले में भी किवी स्पिनर्स ने भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था.

इस मैच के आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए छह रन बनाने थे. ऐसे में ब्लेयर टिकनर को कप्तान मिचेल सेंटनर ने गेंदबाजी के लिए बुलाया. पहली चार गेंदों पर सिर्फ तीन रन बने जिससे दबाव भारत पर आ चुका था. अब दो गेंदों पर तीन रन बनाने थे, ऐसे में सूर्यकुमार यादव ने पांचवीं गेंद पर चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी. सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 26 और कप्तान हार्दिक पंड्या ने नाबाद 15 रन बनाए.

Advertisement

ऐसा रहा मैच का आखिरी ओवर
पहली गेंद- 1 रन
दूसरी गेंद- 0 रन
तीसरी गेंद- 1 रन
चौथी गेंद- 1 रन
पांचवीं गेंद- 4 रन

...फिर नहीं चले ईशान किशन

भारतीय पारी की शुरुआत खराब रही और शुभमन गिल चौथे ओवर में ब्रेसवेल का शिकार बन गए. गिल ने केवल 11 रन बनाए थे. इसके बाद ईशान किशन और राहुल त्रिपाठी के बीच 29 रनों की साझेदारी हुई. तब ऐसा लग रहा था कि दोनों खिलाड़ी आज मैच जिताकर ही पवेलियन लौटेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. ईशान किशन 19 रन बनाकर रन-आउट हो गए. कुछ देर बाद राहुल त्रिपाठी भी चलते बने. जब राहुल 13 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुए, तो उस भारत का स्कोर 50 रन था और 11वां ओवर चल रहा था. राहुल के बाद भारत ने वॉशिंगटन सुंदर का भी विकेट खोया जो रन आउट हुए. फिर सूर्या-हार्दिक ने 31 रनों की उपयोगी साझेदारी करके टीम को जीत दिला दी.

न्यूजीलैंड की बैटिंग भी रही काफी स्लो

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही और टीम ने पांचवें ओवर में 28 रन तक ही दोनों सलामी बल्लेबाजों फिन एलेन (11) और डेवोन कॉनवे (11) के विकेट गंवा दिए. चौथे ओवर में लेग स्पिनर चहल की गेंद को रिवर्स स्वीप करने की कोशिश में एलेन एलबीडब्ल्यू हुए. फिर अगले ओवर में वॉशिंगटन की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश में कॉन्वे ने ईशान किशन को आसान कैच थमा दिया.

Advertisement

क्लिक करें- 'वर्ल्ड कप जीतने आए थे और जीत लिया…', फूट-फूट कर रोईं कप्तान शेफाली वर्मा, Video

स्पिन फ्रेंडली पिच का दीपक हुड्डा ने भी फायदा उठाया जिन्होंने ग्लेन फिलिप्स (05) को बोल्ड किया. मार्क चैपमैन (14) और डेरिल मिशेल (08) कुछ देर विकेट पर डटे रहे लेकिन कुलदीप यादव ने 10वें ओवर की अंतिम गेंद पर मिचेल को बोल्ड करके न्यूजीलैंड का स्कोर चार विकेट पर 48 रन कर दिया. न्यूजीलैंड के विकेट गिरने का सिलसिला लगातार जारी रहा और उसकी पारी कभी मोमेंटम नहीं पकड़ पाई. नतीजन 20 ओवर के बाद उसने आठ विकेट पर 99 रन बनाए.

कप्तान मिचेल सेंटनर ने सबसे ज्यादा नाबाद 19 रन बनाए. भारतीय स्पिनर्स युजवेंद्र चहल, दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव ने मिलकर 13 ओवर में 55 रन देकर चार विकेट चटकाए. इस दौरान सभी चारों खिलाड़ियों को एक-एक विकेट मिला. अर्शदीप सिंह दो विकेट लेकर सबसे सफल भारतीय गेंदबाज रहे.  गेंदबाजों के दबदबे का अंदाजा इस बात से लगता है कि न्यूजीलैंड की पूरी पारी में सिर्फ छह चौके लगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement