Advertisement

Ravi Shastri On Suryakumar Yadav: 'वह बिल्कुल डिविलियर्स की तरह...', सूर्यकुमार यादव के फैन बने टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री

सूर्यकुमार यादव इंटरनेशनल क्रिकेट में कमाल का खेल दिखा रहे हैं. सूर्या न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में भी शानदार टच में दिखे. अब टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने सूर्यकुमार यादव की खूब तारीफ की है. शास्त्री का मानना है कि सूर्या वर्ल्ड क्रिकेट के बेस्ट खिलाड़ियों में से एक हैं.

सूर्यकुमार यादव सूर्यकुमार यादव
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:40 PM IST

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इंटरनेशनल क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार (27 नवंबर) को हुए दूसरे वनडे मुकाबले में भी सूर्युकमार यादव ने शानदार बैटिंग करते हुए 25 बॉल पर नाबाद 34 रनों की पारी खेली. सूर्या इस इनिंग को आगे नहीं बढ़ा पाए क्योंकि बारिश के चलते खेल को समाप्त करना पड़ा. दूसरा वनडे बेनतीजा रहने के चलते भारत सीरीज में अब भी 0-1 से पीछे है.

Advertisement

उधर सूर्यकुमार यादव को लेकर टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री का बयान सामने आया है. रवि शास्त्री का मानना है कि सूर्या दुनिया के बेस्ट खिलाड़ियों में से एक है. रवि शास्त्री ने सूर्यकुमार की तुलना एबी डिविलियर्स से की जो अपने शॉट्स खेलने के अंदाज के कारण मिस्टर 360 के नाम से जाने जाते थे.

क्लिक करें- 'पीसीबी में इतनी हिम्मत नहीं...', रमीज राजा पर भड़का यह पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर

एबी डिविलियर्स से की तुलना

सीरीज के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर प्राइम वीडियो से बात करते हुए रवि शास्त्री ने कहा, 'सूर्या सिर्फ टी20 के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज नहीं हैं, वह दुनिया के बेस्ट खिलाड़ियों में से एक हैं. उनके पास ऑलराउंड खेल है और वह विस्फोटक हैं. अपना दिन होने पर वह 30-40 गेंद खेल जाएंगे, तो आपको मैच जिता देंगे. वह जिस गति से स्कोर करते हैं और वह जिस तरह के शॉट खेलते हैं उससे विपक्षी टीम का मनोबल गिर जाता है. वह काफी हद तक एबी डिविलियर्स की तरह हैं. जब एबी स्पेशल इनिंग खेलते थे तो विपक्षी टीम की हवा निकल जाती थी. सूर्य ऐसा ही कर सकते हैं.'

Advertisement

टी20 सीरीज में किया था धमाका

सूर्यकुमार यादव ने मौजूदा न्यूजीलैंड दौरे पर टी20 सीरीज में भी शानदार खेल दिखाया था. माउंट माउंगानुई में खेले गए उस सीरीज के दूसरे टी20 में सूर्या ने शतकीय पारी खेली थी. हालांकि सूर्या ऑकलैंड के ईडन पार्क में आयोजित पहले वनडे में सस्ते में आउट हो गए थे. उन्होंने ऑफ साइड में शानदार चौके के साथ अपनी पारी की शुरुआत की, लेकिन कुछ क्षण बाद लॉकी फर्ग्यूसन ने उन्हें आउट कर दिया था.

वह कुछ इनिंग में फ्लॉप होंगे ही: शास्त्री

शास्त्री का मानना है कि सूर्यकुमार जिस तरह के स्ट्रोक खेलते हैं उससे वह एक या दो पारियों में असफल होंगे ही. शास्त्री ने कहा, 'यदि ऑफ लॉ ऑफ एवरेज और आंकड़े देखते हैं तो उनके लिए ऐसी पारी का आना तय है. लेकिन अगर वह 15-20 रन के आंकड़े को पार कर जाते हैं, तो फिर वह क्लिक कर जाएंगे जैसा कि उन्होंने अपनी पिछली कुछ पारियों में दिखाया. तो उन्हें अपनी क्षमता और अटैकिंग माइंडसेट पर भरोसा करना होगा. जब आपके पास इस तरह का इंटेट होता है तो आपका हर दूसरी पारी में फेल होना तय है. लेकिन जब भी आप कमबैक करेंगे तो यह शानदार होगा.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement