Advertisement

IND vs NZ: आज टूटेगा कोहली का 'महारिकॉर्ड?', न्यूजीलैंड के इस प्लेयर के पास मौका

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला शुक्रवार को खेला जाना है. रांची में खेले जाने वाले इस मुकाबले के दौरान कीवी ओपनर मार्टिन गुप्टिल पर खास निगाहें होंगी.

Virat Kohli (Getty) Virat Kohli (Getty)
aajtak.in
  • रांची,
  • 19 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:14 PM IST
  • भारत-न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 रांची में 
  • सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी रोहित ब्रिगेड

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला शुक्रवार को खेला जाना है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा करने उतरेगी. बुधवार को पहले मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को पांच विकेट से शिकस्त दी थी.

रांची में खेले जाने वाले दूसरे मुकाबले के दौरान कीवी ओपनर मार्टिन गुप्टिल पर खास निगाहें होंगी. गुप्टिल अगर इस मैच में 11 रन बना लेते हैं, तो वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. गुप्टिल भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को पीछा छोड़ देंगे, जिन्हें टी20 सीरीज से आराम दिया गया है.

Advertisement

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली फिलहाल पहले नंबर पर हैं. कोहली ने अब तक 95 मैचों की 87 पारियों में 52.04 की औसत से 3227 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 29 अर्धशतक लगाए और उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 94 रन रहा है.

मार्टिन गुप्टिल ने अब तक 110 मैचों में 32.49 की औसत से 3217 रन बनाए हैं. इस दौरान गुप्टिल के बल्ले से दो शतक और 19 अर्धशतक निकले. टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले रोहित शर्मा तीसरे स्थान पर हैं. रोहित के नाम अबतक 117 मुकाबलों में 32.82 की एवरेज से 3086 रन दर्ज हैं. टी20 इंटरनेशनल में रोहित के बल्ले से चार शतक और 24 अर्धशतक निकले.

पहले मैच में किया था धमाका

जयपुर में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में मार्टिन गुप्टिल ने शानदार पारी खेली थी. गुप्टिल ने 42 गेंदों का सामना करते हुए चार छक्के और तीन चौके की बदौलत 70 रन बनाए थे. टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम के खिलाफ उनका यह पहला अर्धशतक रहा. गुप्टिल को दीपक चाहर ने श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन लौटाया था.

Advertisement

T20  इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज:

विराट कोहली (भारत) - 3227 रन

मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड) - 3217 रन

रोहित शर्मा (भारत) - 3086 रन

एरॉन फिंच (ऑस्ट्रेलिया) - 2608 रन

पॉल स्टर्लिंग (आयरलैंड) - 2570 रन 

 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement