Advertisement

Ind Vs Nz 3rd T20: तीसरे टी-20 में भारत की जीत पक्की? इस प्लेयर को मिलेगा मौका, ईशान की होगी छुट्टी!

भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा टी-20 मैच बुधवार को होना है. टीम इंडिया इस मैच में एक बदलाव कर सकती है, पृथ्वी शॉ जो लंबे वक्त से टीम में वापसी का इंतज़ार कर रहे हैं उन्हें यहां मौका मिल सकता है.

ईशान किशन (फाइल फोटो) ईशान किशन (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:03 PM IST

भारत-न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच बुधवार को खेला जाना है. सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है, ऐसे में अहमदाबाद में भारत की नज़र सीरीज़ जीत पर है. टीम इंडिया इस मैच में अहम बदलाव कर सकती है, क्योंकि पिछले दो मैच से भारत की ओपनिंग जोड़ी फेल चल रही  है ऐसे में यहां बदलाव संभव हैं.

कप्तान हार्दिक पंड्या तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में पृथ्वी शॉ को मौका दे सकते हैं. जो घरेलू क्रिकेट में रनों का पहाड़ बनाकर टीम इंडिया में वापस लौटे हैं. हालांकि, उन्हें इस सीरीज़ में अभी तक मौका नहीं मिला है, ऐसे में बाकी दोनों ओपनर्स की नाकामी ने मौका दिया है कि पृथ्वी शॉ को तीसरे मैच में खिलाया जाए.

टी-20 फॉर्मेट में ट्रांजिशन की शुरुआत कर चुकी भारतीय टीम के लिए ईशान किशन, शुभमन गिल और राहुल त्रिपाठी ने बेहतर प्रदर्शन नहीं किया है. तीनों ही इस सीरीज़ में फ्लॉप साबित हुए हैं, अंत में सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या जैसे प्लेयर्स को ही संकट के वक्त पर टीम इंडिया को उबारना पड़ा है. 

Advertisement

भारत इस मैच के बाद लंबे वक्त तक इंटरनेशनल टी-20 मैच नहीं खेलेगा. ऐसे में जरूरी है कि पृथ्वी शॉ को मौका दिया जाए. ईशान किशन की बात करें तो बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक जड़ने के बाद से ही वह बल्लेबाजी में कोई कमाल नहीं कर पाए हैं. ईशान ने अपनी पिछली चार टी-20 पारियों में 2, 1, 4, 19 रन ही बना पाए हैं. हालांकि, देखना होगा कि क्या कप्तान हार्दिक पंड्या आखिरी टी-20 में कोई बदलाव करेंगे या नहीं. 

तीसरे टी-20 में यह हो सकती है भारत की प्लेइंग-11: शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ/ईशान किशन, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, शिवम मावी, अर्शदीप सिंह

पहला टी-20: न्यूजीलैंड 21 रनों से जीता
दूसरा टी-20: भारत 7 विकेट से जीता
तीसरा टी-20: 1 फरवरी, शाम 7 बजे 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement