Advertisement

IND vs NZ 3rd T20 Match: आज खेलेंगे उमरान मलिक? तीसरे टी-20 में ये हो सकती है भारत की प्लेइंग-11

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आज (22 नवंबर) तीसरा एवं आखिरी मुकाबला खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मैच नेपियर में होगा. भारतीय टीम यदि इस मुकाबले को जीत लेती है तो वह सीरीज पर कब्जा कर लेगी क्योंकि वह फिलहाल सीरीज में 1-0 से आगे है. यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच में उमरान मलिक और संजू सैमसन को मौका मिलता है या नहीं

Team India Team India
aajtak.in
  • नेपियर,
  • 22 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:38 AM IST

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आज (22 नवंबर) तीसरा एवं आखिरी मुकाबला खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मैच नेपियर में होगा. भारतीय टीम यदि इस मुकाबले को जीत लेती है तो वह सीरीज पर कब्जा कर लेगी क्योंकि वह फिलहाल सीरीज में 1-0 से आगे है. यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच में उमरान मलिक और संजू सैमसन को मौका मिलता है या नहीं.

Advertisement

हार्दिक पंड्या की मैच के बाद की टिप्पणी पर गौर करें तो उन्होंने कहा था कि प्रबंधन के तीसरे टी20 के लिए काफी बदलाव करने की संभावना नहीं है.सैमसन एक अन्य बल्लेबाज हैं जो तुरंत प्रभाव छोड़ सकते हैं लेकिन टीम उन्हें अंतिम एकादश में शामिल नहीं कर रही. पावर प्ले में भारत का रवैया बड़ी चिंता का सबब है. दूसरे टी20 में शीर्ष क्रम में ईशान किशन के साथ ऋषभ पंत को आजमाया गया, लेकिन सही नतीजे नहीं मिले.

उमरान को मौका क्यों नहीं?

सबसे बड़ी निराशा हालांकि दूसरे टी20 में उमरान मलिक को शामिल नहीं करना रही. यह साबित हो चुका है कि टी20 क्रिकेट में भारत को एक तूफानी गेंदबाज की दरकार है और न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला जम्मू-कश्मीर के इस तेज गेंदबाज के विकास के लिए महत्वपूर्ण है. काफी समय बाद अंतिम एकादश में जगह बनाने वाले युजवेंद्र चहल ने दिखाया कि आखिर क्यों उन्हें टीम में नियमित तौर पर शामिल होना चाहिए. कलाई के उनके साथी स्पिनर कुलदीप यादव को हालांकि शायद एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में ही मौका मिले.

Advertisement

न्यूजीलैंड की कप्तानी करेंगे साउदी

कुल मिलाकर हार्दिक के बयान के साथ-साथ तीसरा एवं निर्णायक टी20 मुकाबला होने के चलते भारत के प्लेइंग-11 में कोई परिवर्तन की संभावना नहीं है. ऋषभ पंत को एकबार फिर प्लेइंग-11 में जगह मिल सकती है. यानी कि सैमसन को बाहर रहना पड़ सकता है. वहीं उमरान मलिक के भी प्लेइंग-11 में रहने की संभावना नहीं है. न्यूजीलैंड टीम की बात करें तो कप्तान केन विलियमसन इस मैच में उपलब्ध नहीं हैं ऐसे में टिम साउदी टीम की कप्तानी करेंगे.

एक बार फिर सीरीज जीतने का मौका

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अबतक 22 टी20 मैच हुए हैं. जिसमें भारत ने 12 (दो सुपर ओवर) और न्यूजीलैंड ने 9 मुकाबले जीते हैं. वहीं एक मुकाबला बारिश से धुल गया. इस दौरान भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ उसकी जमीं पर कुल 11 मैच खेले हैं जिसमें टीम इंडिया को 7 मुकाबलों (2 सुपर ओवर) में जीत हासिल हुई. वहीं कीवी टीम ने चार में जीत हासिल की है. जबकि एक मुकाबला बारिश से रद्द हुआ. साल 2020 के आखिरी दौरे में भारतीय टीम ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में कीवी टीम का सफाया कर दिया था. अब एक बार फिर भारत के पास सीरीज जीतने का चांस है.

Advertisement

भारत की संभावित प्लेइंग XI:ऋषभ पंत, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग XI: फिन एलेन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी, टिम साउदी (कप्तान), लॉकी फर्ग्यूसन, माइकल ब्रेसवेल, ब्लेयर टिकनर.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement