Advertisement

इंदौर टेस्ट: तीसरे दिन अश्विन की फिरकी में फंसे कीवी, भारत ने हासिल की बड़ी बढ़त

इंदौर के होलकर मैदान पर खेल जा रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 18 रन बना लिए हैं.

इंदौर टेस्ट मैच का तीसरा दिन इंदौर टेस्ट मैच का तीसरा दिन
अमित रायकवार
  • इंदौर,
  • 10 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 11:30 PM IST

इंदौर के होलकर मैदान पर खेल जा रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 18 रन बना लिए हैं. मुरली विजय (11) और चेतेश्वर पुजारा (1) रन बनाकर नॉटआउट रहे. इस तरह भारत को 276 रन की बढ़त हासिल हो गई है. गौतम गंभी दांए कंधे में चोट के चलते रिटायर्ड हर्ट हुए उन्होंने छह रन बनाए. भारत की तरफ से आर अश्विन ने 81 रन देकर छह विकेट हासिल किए.

Advertisement

न्यूजीलैंड की पहली पारी 299 रन पर सिमटी
न्यूजीलैंड की पहली पारी 299 रनों पर सिमटी. इस तरह टीम इंडिया को 258 रन की बढ़त हासिल हुई. भारत ने अपनी पहली पारी 557 रनों पर घोषित कर दी थी. न्यूजीलैंड की तरफ से मार्टिन गप्टिल ने 72, टॉम लाथम ने 53 और जेम्स नीशाम ने 71 रन का पारी खेली.

गौतम गंभीर रिटायर्ड हर्ट हुए

टीम इंडिया के सामली बल्लेबाज गौतम गंभीर को रिटायर्ड हर्ट हुए. फील्डिंग करते समय उनके दाएं कंधे में चोट गई थी. जिसके चलते उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा. दूसरी पारी में गंभीर ने सात गेंदों का सामना किया और छह रन बनाए. ऐसा माना जा रहा है कि उनके कंधे की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है वो फिर से बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतर सकते हैं. पहली पारी में उन्होंने 29 रन की पारी खेली थी.

 आर अश्विन ने झटके छह विकेट
खेल का तीसरा दिन भारतीय गेंदबाज आर अश्विन के नाम रहा उन्होंने छह विकेट झटके. अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में 11 बार एक पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट ले लिए हैं. अश्विन ने पहले लाथम (53) को अपनी ही गेंद पर कैच कर आउट किया. लाथम और गप्टिल ने बेहतरीन 118 रन की साझेदारी की. अश्विन का दूसरा शिकार बने कप्तान केन विलियम्सन (8) उन्हें क्लीन बोल्ड किया. इसके कुछ देर बाद रॉस टेलर (0) और ल्यूक रॉन्ची को (0) पर पवेलियन भेजा. मार्टिन गप्टिल को (72) के स्कोर पर अश्विन ने रन आउट कर कीवी टीम की कमर ही तोड़कर रख दी. मार्टिन गप्टिल को (72) के स्कोर पर अश्विन ने रन आउट कर कीवी टीम की कमर ही तोड़कर रख दी. इसके अलावा जिमी नीशाम और ट्रेट बोल्ट को पवेलियन भेजा. इस तरह अश्विन ने भारत की तरफ से छह विकेट झटके.अश्विन ने भारत की तरफ से छह विकेट झटके.इसके अलावा जडेजा ने दो विकेट लिए. उन्होंने वाटलिंग और सैंटनर को आउट किया

Advertisement

तीन साल बाद विदेशी ओपनर ने शतकीय साझेदारी की
खेल के तीसरे दिन न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल और टॉम लाथम के बीच 118 रन की साझेदारी हुई. किसी विदेशी ओपनर बल्लेबाजों द्वारा भारतीय जमीन पर तीन साल बाद शतकीय साझेदारी हुई. साल 2013 में मोहली में ऑस्ट्रेलिया के एड कोवान और डेविड वॉर्नर के बीच 139 रनों की साझेदारी हुई थी. इस मैच में टीम इंडिया ने टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना तीसरा सबसे बड़ा स्कोर 557 रन भी बनाया. इसके अलावा भारत का कीवी टीम के खिलाफ बेस्ट स्कोर 7 विकेट पर 583 रन है, जो उसने अहमदाबाद में 1999-00 में बनाया था, जबकि दूसरा बड़ा स्कोर 566/8 नागुपर में 210-11 में खड़ा किया था

इंदौर टेस्ट मैच का दूसरा दिन
कप्तान विराट कोहली और अजिंक्या रहाणे की शानदार बल्लेबाजी की बौदलत टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के सामने 557 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर पारी घोषित की. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने बिना कोई नुकसान के 28 रन बना लिए थे. मार्टिन गुप्टिल (17) और टॉम लाथम (6) रन बनाए. इसके अलावा न्यूजीलैंड की तरफ से तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और स्पिन गेंदबाज जीतन पटेल ने दो-दो विकेट झटके. इसके अलावा स्पिनर मिशेल सैंटनर को एक विकेट मिला.

Advertisement

जडेजा पर लगी पेनल्टी
रवींद्र जडेजा की गलती के कराण कीवी टीम को पांच रन ज्यादा दिए गए. जडेजा बल्लेबाजी करते समय पिच के डेंजर जोन में रन लेने किए दौड़ने लगे. उन्होंने ऐसा दो बार किया. जिस पर अंपायर ने पांच रन पेनल्टी लगा दी. ऐसे में न्यूजीलैंड ने अपनी पारी जीरो के बजाए पांच रन से शुरू की.

भारत ने 557 रन पर पारी घोषित की
कप्तान विराट कोहली (211) और अजिंक्य रहाणे (188) रन की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत टीम इंडिया न्यूजीलैंड के सामने 557 रन का पहाड़ जैसा स्कोर रखने में कामयाब रही. खेल के दूसरे दिन भारत के सिर्फ दो विकेट गिरे. रोहित शर्मा (51) और रवींद्र जडेजा (17) रन बनाकर नॉटआउट लौटे. रोहित शर्मा ने सीरीज में अपनी तीसरी फिफ्टी लगाई.

कोहली और रहाणे के बीच हुई रिकॉर्ड साझेदारी
इस टेस्ट मैच में कप्तान विराट कोहली और अजिंक्या रहाणे के बीच चौथे विकेट के लिए रिकॉर्ड 365 रन की रिकॉर्ड साझेदारी हुई. इससे पहले ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (241*) और वीवीएस लक्ष्मण (178) के पास था. जो उन्होंने 2003-04 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में बनाया था.

पहले दिन का खेल
इंदौर टेस्ट मैच का पहला दिन टीम इंडिया के नाम रहा. शुरुआत में कुछ विकेट गिर जाने के बाद कप्तान कोहली और रहाणे ने भारतीय पारी को संभाला और एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया. कोहली ने अपने टेस्ट क्रिकेट का 13वां शतक शतक पूरा. कोहली ने भारतीय जमीन पर तीन साल बाद टेस्ट शतक जमाया. ये कप्तान के तौर पर देश की धरती पर उनका पहला शतक है. आखिरी बार उन्होंने 22 फरवरी 2013 को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ चेन्‍नई में 107 रन की बेहतरीन पारी खेली थी. इससे पहले टेस्ट कप्तान के रूप में भारतीय मैदान पर विराट का बेस्ट स्कोर 88 रन था, जो उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2015 में अपने होमग्राउंड दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में बनाया था. इससे पहले कानपुर और कोलकाता टेस्ट मैच में वो कोई खास कमाल नहीं दिखा सके थे.

Advertisement

कोहली और रहाणे की बेहतरीन साझेदारी
विराट कोहली और अजिंक्या रहाणे के बीच चौथे विकेट के लिए 167 रन की बेहतरीन साझेदारी हुई. जिसकी बदौलत टीम इंडिया एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही. भारतीय टीम ने महज 60 रन पर ही दो विकेट खो दिए थे. इसके बाद 100 के स्कोर पर तीसरा विकेट भी गिर गया. इसके बाद कोहली और रहाणे ने बेहतरीन बल्लेबाजी कर टीम इंडिया को संकट से निकाला.

गंभीर को दो साल बाद मिला मौका
सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को दो साल बाद भारतीय टीम में मौका दिया गया. गंभीर ने अच्छी शुरुआत की उन्होंने 53 गेंदों में 29 रन की पारी खेली. जिसमें उन्होनें तीन चौके और दो छक्के लगाए. लेकिन वो अपनी इस पारी को एक बड़ी पारी में नहीं बदल सके और अपना विकेट दे बैठे.

पहले दिन भारत को लगे तीन झटके
मुरली विजय (10) रन बनाकर आउट हुए. दो साल बाद टेस्ट टीम में वापसी कर रहे गौतम गंभीर (29) के स्कोर पर चलते बने. तीसरे आउट होने वाले बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा रहे. वो 41 के स्कोर पर क्लीन बोल्ड हुए. न्यूजीलैंड की तरफ से जीतन पटेल, ट्रेंट बोल्ट और मिशेल सैंटनर ने एक-एक विकेट झटका.

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया
कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. सीरीज में कोहली ने लगातार तीसरी बार टॉस जीता. कोलकाता टेस्ट में जीत दर्ज करके सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी टीम इंडिया आखिरी टेस्ट मैच को जीतकर अपने घर पर एक और ‘क्लीन स्वीप’ की कोशिश करेगी. ये पहला मौका है जब इंदौर में टेस्ट मैच खेला जा रहा है.

Advertisement

भारतीय टीम ने किए दो बदलाव
इस मुकाबले में भारतीय टीम दो बदलावों के साथ मैदान पर उतरी है. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की जगह गौतम गंभीर को मौका दिया गया है, जबकि तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की जगह उमेश यादव को टीम में शामिल किए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement