
Ind Vs Nz Test, Virat Kohli Wicket: भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली मुंबई टेस्ट की पहली पारी में एक महीने बाद मैदान पर वापसी कर रहे थे लेकिन टीवी अंपायर के एक कथित गलत निर्णय की वजह से वापसी फीकी रही. विराट कोहली चौथी बॉल पर ही बिना कोई स्कोर किए LBW आउट हो गए.
एजाज पटेल की एक गेंद को विराट फ्रंटफुट पर खेलने आए जिसे वो मिस कर गए. इस विकेट के बाद कई पूर्व क्रिकेटरों और भारतीय फैंस ने टीवी अंपायर विरेन्दर शर्मा के फैसले की तीखी आलोचना की.
टीवी अंपायर विरेन्दर शर्मा ने कई एंगल से यह देखने की कोशिश की कि गेंद पहले बैट पर लगी या पैड पर लेकिन दोनों के बीच कम अंतर की वजह से इसकी पुष्टि नहीं हो पाई. 'Conclusive Evidence' न मिलने की वजह से टीवी अंपायर विरेन्दर शर्मा ने भी अनिल चौधरी के निर्णय को बरकरार रखा.
विरेन्दर ने यह निर्णय बिना बॉल ट्रैकिंग के लिया था जिससे इस विवाद को और तूल मिल गया. मैदान में अंपायर की भूमिका निभा रहे अनिल चौधरी ने विरेन्दर शर्मा को बॉल ट्रैकिंग की याद दिलाई.
कौन हैं विरेन्दर शर्मा?:
50 वर्षीय विरेन्दर शर्मा हिमाचल प्रदेश से हैं, इनका जन्म साल 1971 में हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में हुआ था. विरेन्दर शर्मा ने हिमाचल प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेला है. विरेन्दर शर्मा ने हिमाचल प्रदेश के लिए 50 फर्स्ट क्लास मुकाबले और 40 List A मुकाबले खेले हैं. साल 2020 में विरेन्दर शर्मा ICC Umpiring Panel में शामिल हुए थे जिसके बाद शर्मा ने 3 टेस्ट, 4 वनडे और 7 टी-20 में अंपायरिंग की है.
पहले भी भिड़ चुके हैं दोनों...
कप्तान विराट कोहली के साथ विरेन्दर शर्मा का आमना-सामना मुंबई में पहला मौका नहीं है इसके पहले भी दो बार विराट कोहली और विरेन्दर शर्मा के बीच कुछ निर्णयों को लेकर बीच मैच में बहस हो चुकी है. इसके पहले इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के एक मुकाबले में बतौर टीवी अंपायर विरेन्दर शर्मा ने विवादास्पद फैसला दिया था जिसमें वो फील्डर के कैच को मैदानी अपायर के निर्णय के सहारे ही सही करार दे दिया था.
इस मुकाबले में भी 'Conclusive Evidence' न मिलने की वजह से टीवी अंपायर विरेन्दर शर्मा ने मैदानी अंपायर के निर्णय साथ जाने का निर्णय किया था. इस निर्णय के बाद भी विराट कोहली ने टीवी अंपायर के निर्णय को कोसते हुए कहा था कि अंपायरों के लिए मुझे नहीं पता की भी कॉल लेने का अधिकार होना चाहिए.
IPL में हुई थी बहस:
बैंगलोर और कोलकाता के बीच हुए मुकाबले में भी विराट और विरेन्दर शर्मा के बीच तीखी बहस हुई थी. चहल की एक LBW अपील को मैदान में अंपायरिंग कर रहे विरेन्दर शर्मा ने नकार दिया था जिसके बाद बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने DRS का इस्तमाल किया था. डीआरएस के बाद टीवी अंपायर को विरेन्दर शर्मा का निर्णय बदलना पड़ा था. इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने मैदान के बीच में ही अंपायर विरेन्दर शर्मा से अपील को लेकर जमकर बहस की थी.
विरेन्दर शर्मा हाल ही में ICC Umpriring Panel में शामिल हुए हैं. शर्मा के अलावा, शम्सुद्दीन, नितिन मेनन, और अनिल चौधरी को भी पैनल में जगह मिली है. अनिल चौधरी और नितिन मेनन इस टेस्ट मैच में मैदानी अंपायर की भूमिका निभा रहे हैं. के अनंतपद्मनाभन रिजर्व अंपायर और जवागल श्रीनाथ मैच रेफरी क भूमिका में हैं.