Advertisement

Undertaker से WWE की बेल्ट गिफ्ट में ‌चाहता है टीम इंडिया का ये प्लेयर, देखें रोहित-द्रविड़ पर क्या कहा

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों टी20 सीरीज का पहला मैच बुधवार को खेला जाएगा. जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. इस टी20 सीरीज में भारतीय फैंस की नजरें ईशान किशन, वेंकटेश अय्यर और ऋतुराज गायकवाड़‌ जैसे युवा सितारों पर रहने वाली हैं.

Venkatesh Iyer (Getty) Venkatesh Iyer (Getty)
aajtak.in
  • जयपुर,
  • 17 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:57 AM IST
  • भारत-NZ के बीच पहला टी20 मैच जयपुर में
  • युवा खिलाड़ियों पर रहेंगी फैंस की नजरें

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों टी20 सीरीज का पहला मैच बुधवार को खेला जाएगा. जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. इस टी20 सीरीज में भारतीय फैंस की नजरें ईशान किशन, वेंकटेश अय्यर और ऋतुराज गायकवाड़‌ जैसे युवा सितारों पर रहने वाली हैं.

मुकाबले से पहले युवा बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने बीसीसीआई को एक खास इंटरव्यू दिया. इस दौरान अय्यर ने भारतीय टीम में पहली बार जगह बनाने के बाद की फीलिंग को साझा किया. अय्यर का मानना है कि वह हेड कोच राहुल द्रविड़ से काफी कुछ सीखने की कोशिश करेंगे.

Advertisement

इस इंटरव्यू में वेंकटेश अय्यर ने कहा, 'आवेश खान ने मुझे भारतीय टीम में सेलेक्ट होने की सूचना दी थी. मैं अपने कमरे में था और आवेश ने आकर कहा कि हम दोनों का चयन हुआ है. मैं सबसे पहले आवेश के लिए बहुत खुश हुआ फिर अपने लिए. मैंने आवेश को एक खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि एक इंसान के रूप में बढ़ते हुए देखा है. हम दोनों आधे से दशक से रूम पार्टनर रहे हैं और एक ही एसोसिएशन के लिए क्रिकेट खेला है.'

अय्यर ने कहा, 'राहुल सर से मैं जितना हो सकेगा उतना सीखने की कोशिश करूंगा, वह लीजेंड हैं. मैं समझता हूं कि वह काफी कुछ जानकारियां शेयर करेंगे. मैंने कप्तान, कोच और ऋषभ पंत से बातचीत की. इन्होंने टीम में मेरा तहे दिल से स्वागत किया और मुझे काफी आत्मविश्वास दिया.अंडरटेकर मेरे बचपन के हीरो रहे हैं और मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं. मुझे उम्मीद है कि वह मुझे साइन किया हुआ WWE बेल्ट भेजेंगे.'

Advertisement

गौरतलब है कि वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल 2021 के यूएई लेग में शानदार खेल दिखाया था. अपना डेब्यू सीजन खेल रहे वेंकटेश ने 10 मैचों में 41.11 की औसत से 370 रन बनाए. इस दौरान वेंकटेश के बल्ले से चार अर्धशतक निकले. साथ ही, वेंकटेश अय्यर ने इस दौरान गेंदबाजी में भी हाथ आजमाते हुए 23 की एवरेज से कुल 3 विकेट चटकाए. इस शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement