
भारतीय टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव फॉर्म में लौट आए हैं. बुधवार को सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 62 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने यह पारी तीसरे नंबर पर आकर खेली, जहां विराट कोहली बैटिंग के लिए उतरते हैं.
मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद सूर्यकुमार यादव ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की है. सूर्यकुमार यादव इस बात से काफी प्रभावित हैं कि कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप में नामीबिया के खिलाफ मुकाबले में खुद बैटिंग के लिए ना आकर उन्हें तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेज था, जबकि बतौर टी20 कप्तान यह उनका आखिरी मुकाबला था.
सूर्यकुमार ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मैं बल्लेबाजी क्रम को लेकर काफी लचीला हूं. मैंने ओपनिंग से सातवें नंबर तक बल्लेबाजी की है. मैं किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी कर सकता हूं और मैं इससे खुश हूं.'
सूर्यकुमार ने कहा, 'मुझे अब भी याद है जब मैंने बल्लेबाजी में डेब्यू किया था, तो उन्होंने अपनी पॉजिशन का त्याग करते हुए मुझे नंबर-3 पर जाने दिया और खुद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की. वर्ल्ड कप में भी उन्होंने ऐसा ही किया. मुझे उस मुकाबले में नॉट आउट आने में बहुत मजा आया.'
उन्होंने कहा, 'मैं अपनी फ्रेंचाइजी के लिए पिछले तीन साल से नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर रहा हूं, इसलिए यह अलग नहीं होने वाला था. मैंने कुछ अलग करने की कोशिश नहीं की. मैंने खुद पर फोकस करते हुए इस फॉर्मेट का आनंद लेने की कोशिश करता हूं.'
सूर्यकुमार ने आगे खुलासा किया कि वेंकटेश अय्यर जल्द ही गेंदबाजी करते नजर आएंगे. सूर्या ने कहा, 'वह वास्तव में प्रैक्टिस सेशन में कड़ी मेहनत कर रहे हैं. मैं उन्हें पिछले दो नेट सत्रों से देख रहा हूं कि बल्लेबाजी करने से पहले वह पारस म्हाम्ब्रे के साथ काफी गेंदबाजी कर रहे थे. साथ ही उन्होंने रोहित के साथ भी काफी विचार-विमर्श किया.'
भारतीय क्रिकेट टीम में बल्लेबाजों की भूमिका के बारे में पूछे जाने पर सूर्यकुमार ने कहा, 'मुझे लगता है कि फ्रेंचाइजी क्रिकेट पूरी तरह से अलग है. जब आप भारतीय टीम में आते हैं तो आपको अपने बल्लेबाजी क्रम में वास्तव में लचीलापन लाना पड़ेगा. आपको किसी भी स्थिति में बल्लेबाजी करने के लिए तैयार रहना होगा.'