
Suryakumar Yadav Mohammed shami in Team India Playng 11: ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की दो सर्वश्रेष्ठ टीमों के बीच आज दो सर्वश्रेष्ठ टीमों के बीच मुकाबला हो रहा है. इस मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में हार्दिक पांड्या की वजह से कई बड़े बदलाव हुए हैं.
रोहित शर्मा ने मैच में टॉस जीतकर एक बार फिर से फील्डिंग करने का फैसला किया. वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ गेंदबाजी करने का विकल्प चुना. हार्दिक पंड्या और शार्दुल ठाकुर की जगह सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी टीम में आ गए हैं. हार्दिक पंड्या बांग्लादेश के खिलाफ मैच में इंजर्ड हो गए थे.
भारत ने वर्ल्ड में न्यूजीलैंड के खिलाफ गेंदबाजी करने का विकल्प चुना. हार्दिक पंड्या और शार्दुल ठाकुर की जगह सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी टीम में आ गए हैं. अब आपको बताते हैं आखिर टीम से शार्दुल की छुट्टी क्यों हुई, शमी की एंट्री क्यों हुई? दरअसल, शार्दुल ठाकुर को इस वर्ल्ड कप में लगातार जिस तरह मौके मिल रहे थे, बावजूद इसके वो कुछ ऐसा नहीं कर पाए थे, जिसे याद रखा जाए.
अफगानिस्तान के खिलाफ 11 अक्टूबर को शार्दुल ठाकुर को पहली बार आर अश्विन की जगह एंट्री मिली थी. इसके बाद उनके शामिल होने पर सुनील गावस्कर से लेकर इरफान पठान ने भी सवाल उठाए थे. जबकि अश्विन 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओपनिंग मैच में शानदार गेंदबाजी की थी. इस दौरान अश्विन का उस मैच में बॉलिंग फिगर 10-1-34-1 रहा.
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की स्पेशल कवरेज
शमी को शार्दुल ठाकुर की जगह क्यों मिली?
अब शार्दुल ठाकुर के तीन मैचों में आंकड़े देख जाएं तो साफ है कि उन्होंने कुछ भी ऐसा नहीं किया है, जिसकी वजह से उन्हें धर्मशाला में मौका दिया जाता. इससे बेहतर विकल्प मोहम्मद शमी ही थे. वहीं शमी ने वनडे वर्ल्ड कप (2015 और 2019) में ओवरऑल 11 मैच खेले हैं, जहां 11 मैचों में 31 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं शमी ने वर्ल्ड कप 2023 में अपने स्पेल की पहली ही गेंद पर विल यंग को आउट कर दिया. इससे उन्होंने दिखाया कि वो आते ही विपक्षी टीम की कमर तोड़ने का दम रखते हैं.
शार्दुल ठाकुर ने किया निराश इसलिए हुए बाहर...
अफगानिस्तान के खिलाफ: 6-0-31-1
पाकिस्तान के खिलाफ: 2-0-12-0
बांग्लादेश के खिलाफ: 9-0-59- 1
शमी ने कुंबले को पीछे छोड़ा, श्रीनाथ और जहीर हैं आगे
इस मैच में शमी ने जैसे ही विल यंग को बोल्ड किया उन्होंने अपने नाम नया कारनामा कर लिया. दरअसल, शमी ने इस विकेट के साथ ही वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए. उन्होंने अनिल कुंबले को पीछे कर दिया. कुंबले ने अपने वर्ल्ड कप करियर में 31 विकेट लिए थे. वहीं, शमी अब आगे निकल गए हैं. वनडे वर्ल्डकप में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज जहीर खान और जवागल श्रीनाथ हैं. उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में 44 विकेट झटके हैं.
सूर्या को को इसलिए मिला मौका
हार्दिक पंड्या के बाहर होने के बाद टीम इंडिया के पास और कोई विकल्प नहीं था क्योंकि टीम इंडिया के स्क्वॉड में ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव का ही विकल्प था. ईशान को मधुमक्खी ने डंक मार दिया था, ऐसे में उनके खेलने की संभावना नगण्य थी. वहीं एक बड़ी वजह सूर्या को खिलाने की यह भी रही कि वो अब तक वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाए थे.
ऐसे में रोहित शर्मा उन्हें भी मैच खिलाकर कॉन्फिडेंस देना चाहते हैं. वैसे सूर्या वनडे में उतने कारगर नहीं रहे हैं, जितने वो टी 20 में रहे हैं. लेकिन, वो अपने 360 डिग्री स्टाइल खेलने के स्टाइल से मैच बदलने की ताकत रखते हैं.
सूर्यकुमार यादव के आंकड़े
सूर्यकुमार यादव ने 30 वनडे मैचों में 27.79 के एवरेज और 105.70 के स्ट्राइक रेट से 667 रन बनाए हैं. इसके इतर उनका टी20 फॉर्मेट में रिकॉर्ड बहुत जबदरस्त है. सूर्या ने टी20 के 53 मैचों में 46.02 के एवरेज और 172.70 के स्ट्राइक रेट से 1841 रन बनाए हैं. हालांकि सूर्या ने खुद भी माना था कि उनको वनडे में सुधार की जरूरत है. सूर्या ने हालिया अंतिम 9 अंतिम वनडे मैचों 8, 72 नॉट आउट, 50, 26, 61, DNB (बैटिंग नहीं), 83, 1, 21 की पारियां खेली हैं.
भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी
न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11: डेवॉन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, टॉम लैथम (कप्तान, विकेटकीपर), डेरेल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट.
दोनों ही टीम टूर्नामेंट में हैं अजेय
दोनों ही टीमों वर्ल्ड कप में 4-4 मैच जीत चुकी हैं. भारत और न्यूजीलैंड यहां इस मैदान पर 2016 में भी भिड़ंत भिड़े थे, तब भारत ने यहां जीत दर्ज की थी. दोनों ही टीमें विजय रथ पर सवार है. जो भी टीम यह यह मुकाबला जीतेगी वह 10 प्वाइंट्स के साथ टेबल में टॉप पर पहुंचेगी और सेमीफाइनल के बेहद करीब पहुंच जाएगी.
कोहली, रोहित और गिल रचेंगे ये 3 इतिहास
विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों की बराबरी करने से एक शतक दूर हैं. शुभमन गिल को सबसे तेज 2000 रन पूरे करने के लिए 14 रनों की जरूरत है. वहीं कप्तान रोहित शर्मा को इंटरनेशनल क्रिकेट में 18 हजार रन पूरे करने के लिए 93 रनों की जरूरत है.