
कानपुर को स्वच्छ शहरों की लिस्ट में आगे लाने कि लिए राष्ट्रपति द्वारा किए गए आह्वान के बाद कानपुर की जनता ने इसकी जिम्मेदारी खुद ले ली है. कानपुर को अभी सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट में जगह मिलती है. ग्रीन पार्क में खेले जा रहे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद दर्शकों ने कानपुर पुलिस के साथ मिलकर खुद स्टेडियम में सफाई करनी शुरू कर दी.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने हालिया दौरे में कानपुर के स्वच्छ शहरों की लिस्ट में आगे लाने के लिए शहरवासियों को प्रेरित किया था. इसकी शुरुआत कानपुर के पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने की. सोशल मीडिया पर एक फैन ने वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें कुछ दर्शक कानपुर पुलिस के साथ मिलकर स्टेडियम में सफाई करते हुए नजर आ रहे हैं.
कानपुर के पुलिस आयुक्त ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. असीम अरुण ने ट्विटर पर लिखा, 'माननीय राष्ट्रपति जी ने निर्देश दिया है कानपुर नगर को और साफ बनाने के लिए, मुझे खुशी है कि कानपुर नगर वासियों ने आज से ही इसकी ग्रीन पार्क से बड़ी शुरुआत की है.'
ग्रीन पार्क टेस्ट के दूसरे दिन का खेल भी खराब रोशनी की वजह से जल्दी खत्म हो गया. दोनों टीमों को शहर में बढ़ते प्रदूषण के साथ मौसम की वजह से दिन की शुरुआत में धुंध का सामना करना पड़ रहा है.
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक कीवी टीम भारतीय टीम पर हावी नजर आ रही है. भारत को 345 रनो पर समेटने के बाद न्यूजीलैंड ने बिना विकेट खोए 129 रन बना लिए हैं. कीवी टीम के दोनों ओपनिंग बल्लेबाज टॉम लैथम (50) और विल यंग (75) क्रीज पर डटे हुए हैं.