
Ind Vs Nz, Test Series: मौजूदा टी20 सीरीज के बाद न्यूजीलैंड की टीम भारत के खिलाफ दो टेस्ट मैच भी खेलने जा रही है. टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 25 नवंबर से कानपुर में खेला जाएगा. 5 साल से भी ज्यादा समय के बाद कानपुर में टेस्ट मैच का आयोजन हो रहा है. दिलचस्प बात यह है कि ग्रीन पार्क में पिछला टेस्ट मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच ही हुआ था.
कानपुर टेस्ट मैच के लिए अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा समेत 11 भारतीय खिलाड़ी होटल लैंडमार्क टावर पहुंच चुके हैं. इन खिलाड़ियों को अभी तीन तक आइसोलेशन में रहना होगा. वहीं टेस्ट स्क्वॉड के बाकी सदस्य टी20 सीरीज के खात्मे के बाद कानपुर पहुंचेंगे.
होटल लैंडमार्क टावर में खिलाड़ियों की सुरक्षा के मद्देनजर बायो-बबल का निर्माण किया गया है. साथ ही,होटल प्रबंधन ने भारतीय खिलाड़ियों के लिए भोजन का मेन्यू भी जारी कर दिया है. दिन में पांच बार के लिए मेन्यू तैयार किया है, जिसमें ऑल डे काउन्टर, स्टेडियम में मिनी ब्रेकफास्ट, लंच, टी टाइम स्नैक और खेल के बाद डिनर का शामिल है. इस मेन्यू में से पोर्क और बीफ को बाहर रखा गया है. मांसाहारी व्यंजन में हलाल मीट परोसा जाएगा.
मेन्यू में क्या-क्या?
भारतीय खिलाड़ियों के नाश्ते में मूसली, पोहा, इडली, डोसा, सांभर, उपमा एवं पोंगल जैसे पकवान परोसे जाएंगे. दोपहर का भोजन काफी खास रहने जा रहा है. सूप की बात करें, तो इसमें कद्दू का सूप, ब्रोकली सूप, शतावरी सूप, मशरूम सूप और पालक का सूप रहेगा. सलादों में अंडे का सलाद, ग्रीक सलाद, गार्डन सलाद और रसियन सलाद की तैयारी की गई है.
मांसाहारी भोजन में चिकन थाई करी, गांव फिश करी, मुर्ग करी परोसी जाएगी. वहीं, शाकाहारी भोजन में पनीर और आलू टिक्का, दिवानी हांडी, लहसुनी पालक पनीर, कड़ाई वेज, मटर पनीर, दाल मखनी जैसे डिश परोसे जाएंगे. साथ ही मक्के की रोटी, बाजरे की रोटी, सरसों के साग, दही का भी बंदोबस्त है.
टी टाइम स्नैक में चिकन काठी रोल, वेज काठी रोल, मल्टीग्रेन ब्रेड, सैंडविच, ग्रिल्ड फिश जैसे व्यंजनों का भारतीय खिलाड़ी लुत्फ उठा सकेंगे. जबकि रात के भोजन में वेजिटेबल बिरयानी, मशरूम, लहसुन चिकन, पनीर, बीन्स, मैक्सिकन चावल जैसे कई डिश परोसे जाएंगे.
पहले टेस्ट में कप्तानी करेंगे रहाणे
कानपुर टेस्ट मैच में अजिंक्य रहाणे भारतीय टीम की अगुवाई करते दिखाई देंगे. गौरतलब है कि कप्तान विराट को पहले टेस्ट मैच के लिए आराम दिया है. वह दूसरे टेस्ट में टीम के साथ जुड़ जाएंगे. टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह जैसे बड़े खिलाड़ियों आराम दिया गया है.
(रिपोर्ट: नितिन कुमार श्रीवास्तव)