
Ind Vs Nz, Kanpur Test: लंबे समय से एकदिवसीय और टी-20 टीम के सदस्य, मध्यक्रम में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे श्रेयस अय्यर को कानपुर में अपना टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. विराट कोहली को पहले टेस्ट से आराम दिया गया जिसकी वजह से इस टेस्ट की कप्तानी अजिंक्य रहाणे करेंगे साथ ही, मध्यक्रम में नंबर 4 की जगह भी खाली है.
विराट की जगह नंबर 4 के लिए टीम मैनेजमेंट के सामने दो युवा बल्लेबाज हैं. केएल राहुल के चोटिल होने और सीरीज से बाहर से हो जाने के बाद शुभमन गिल का मयंक अग्रवाल के साथ ओपनिंग करना लगभग तय है. वहीं नंबर 4 के लिए श्रेयस अय्यर के साथ सूर्यकुमार यादव भी हैं.
अय्यर को मिलेगा इंटरनेशनल क्रिकेट में अनुभव का फायदा!
पिछले 3 साल से टीम इंडिया की वनडे, टी-20 के सदस्य और बेहतर प्रदर्शन के दम पर कानपुर में खेले जाने वाले पहले टेस्ट के लिए श्रेयस अय्यर को इस रेस में सूर्यकुमार यादव से आगे माना जा रहा है. मुंबई के लिए 54 प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच खेल चुके अय्यर ने लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट के साथ फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन दिखाया है.
साल 2017 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर चुके अय्यर ने भारतीय टीम के लिए 22 वनडे और 32 टी-20 मैच खेले हैं. अय्यर ने इन दोनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन कर कानपुर में होने वाले टेस्ट मैच के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर रखी है.
राहुल की चोट का टीम पर असर!
केएल राहुल के चोटिल होकर सीरीज से बाहर होने के बाद टीम मैनेजमेंट ने सूर्यकुमार यादव को उनकी जगह मौका दिया है. सूर्यकुमार पिछले कुछ समय से भारतीय टीम के साथ लगातार जुड़े रहें है. सूर्यकुमार टी-20 विश्व कप टीम का भी हिस्सा रहे हैं.
राहुल के बाहर होने के बाद टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी लगभग तय मानी जा रही है. शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल कानपुर टेस्ट में ओपनिंग करते हुए दिखेंगे. वहीं अगर रहाणे 6 बल्लेबाज और 4 गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरते हैं तो सूर्यकुमार यादव के पास भी अपना टेस्ट डेब्यू करने का मौका होगा.
दूसरे टेस्ट में विराट कोहली की वापसी के बाद ये युवा खिलाड़ी लंबे समय से बुरा प्रदर्शन कर रहे पुजारा और रहाणे पर दबाव बनाएंगे. रहाणे और पुजारा दोनों बल्लेबाज लंबे समय से बुरे दौर से गुजर रहे हैं और दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले दोनों बल्लेबाजों के पास फॉर्म में वापस आने का सुनहरा मौका रहेगा. दूसरा टेस्ट मैच मुंबई में 3 दिसंबर से खेला जाएगा.