Advertisement

India vs New Zealand: मुंबई आकर काफी खुश हैं एजाज पटेल, बोले- वानखेड़े में खेलना सपने सच होने जैसा

मुंबई में जन्मे न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल के दौरान शुक्रवार को सभी चार विकेट हासिल करने के बाद अपनी जन्म स्थली पर सपने साकार होने का लुत्फ उठा रहे हैं. एजाज ने इस दौरान 29 ओवर में 73 रन खर्च चार विकेट झटके.

Ajaz Patel (@BCCI) Ajaz Patel (@BCCI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:23 PM IST
  • न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के स्पिनर एजाज का दमदार प्रदर्शन
  • एजाज पटेल ने 29 ओवरों में 73 रन खर्च चार विकेट झटके

India vs New Zealand: मुंबई में जन्मे न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल के दौरान शुक्रवार को सभी चार विकेट हासिल करने के बाद अपनी जन्म स्थली पर सपने साकार होने का लुत्फ उठा रहे हैं. एजाज ने इस दौरान 29 ओवरों में 73 रन खर्च चार विकेट झटके.

Advertisement

एजाज ने दिन का खेल खत्म होने के बाद ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'सपने इसी तरह साकार होते हैं. यहां आना और खेल के पहले दिन चार विकेट लेना काफी खास है. मैं भाग्यशाली हूं कि चार विकेट ले सका और मुझे अपने गृहनगर में होने की खुशी है. वानखेड़े में यह प्रदर्शन मेरे लिए बेहद खास है.'

एजाज ने कहा, 'अभी मेरा आधा काम ही हुआ है. हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम कल (शनिवार को) वापसी करें और बचे हुए छह विकेटों के लिए कड़ा संघर्ष करें. मैच इस समय बराबरी पर है. कल का दिन काफी अहम रहने वाला है.

उन्होंने आगे कहा, 'कानपुर के मुकाबले इस पिच से स्पिनरों को मदद मिल रही है, लेकिन इसके लिए सही दिशा और जगह पर गेंदबाजी करना जरूरी है.'

Advertisement

भारत में पहली बार खेलते हुए 33 साल के पटेल ने जल्दी-जल्दी तीन विकेट झटक कर मेजबान टीम को दबाव में डाल दिया. एजाज ने शुभमन गिल (44) को आउट कर पहले विकेट के लिए 80 रनो की साझेदारी को तोड़ा. बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने इसके बाद चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली को खाता खोले बगैर पवेलियन भेजा.

हालांकि, इसके बाद भारतीय टीम मयंक अग्रवाल की नाबाद 120 रनों की पारी से वापसी करने में सफल रही. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने चार विकेट पर 221 रन बना लिए थे. ऋद्धिमान साहा 25 रन बनाकर मयंक का साथ निभा रहे थे.

एजाज पटेल का जन्म 21 अक्टूबर 1988 को मुंबई में हुआ था. एजाज जब 8 साल के थे, तभी उनका परिवार न्यूजीलैंड में शिफ्ट हो गया था. एजाज बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज हैं. वह अबतक न्यूजीलैंड के लिए 11 टेस्ट मैचों में 33 विकेट ले चुके हैं. वहीं, सात टी20 इंटरनेशनल में एजाज के नाम पर 11 विकेट दर्ज हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement