Advertisement

IND vs NZ ODI Series: माइकल वॉन ने टीम इंडिया का उड़ाया मजाक, वसीम जाफर भी लपेटे में आए

टीम इंडिया को पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में भारतीय टीम के पास पांच बॉलिंग ऑप्शन ही मौजूद थे जो हार का एक प्रमुख कारण रही. अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने टीम इंडिया को लपेटे में लिया है. वॉन के मुताबिक भारतीय टीम पुराने जमाने की तरह लग रही है.

Team India Team India
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST

भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. टीम इंडिया ने बैटिंग करते हुए 306 रनों का स्कोर खड़ा किया था लेकिन मेजाबानों के आगे भारतीय बॉलर्स बेबस नजर आए. नतीजा ये हुआ कि केन विलियमसन और टॉम लैथम ने नाबाद डबल सेंचुरी पार्टनरशिप करके कीवियों को शानदार जीत दिला दी. न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने भी तारीफ की. साथ ही उन्होंने भारतीय टीम में पांच गेंदबाजों के ही खेलने पर हैरानी जताई.

Advertisement

वसीम जाफर ने ट्विटर पर लिखा, 'न्यूजीलैंड ने अच्छा खेला और 300 के टारगेट को 270 जैसा बना दिया. विलियमसन हमेशा की तरह क्लासिक थे लेकिन लैथम ने मुकाबले को छीन लिया. एक सलामी बल्लेबाज का निचले क्रम में उतरना और फिर भी सफल होना आसान नहीं है. भारत सिर्फ 5 गेंदबाजों को खिलाकर ट्रिक मिस कर गया.' गौरतलब है कि भारत ने पहले वनडे में दीपक हुड्डा को प्लेइंग-11 में मौका नहीं दिया जो बॉलिंग करने में सक्षम हैं.

वसीम जाफर के ट्वीट करने के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन को भारतीय टीम पर वार करने का मौका मिल गया. वॉन ने भारतीय थिंक टैंक को पुरानी शैली का बता दिया. वॉन ने जाफर को रिप्लाई करते हुए कहा, 'न्यूजीलैंड एक आधुनिक वनडे टीम है. आपको गेंदबाजी के 7 नहीं तो कम से कम 6 विकल्प चाहिए.'

Advertisement

वर्ल्ड कप में हार के बाद भी उड़ाया था मजाक

वॉन ने हालिया टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में हारने पर भी मेन इन ब्लू का मजाक उड़ाया. वॉन ने भारत को इतिहास में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली सफेद गेंद की टीम बताया था. वॉन ने कहा था, 'हर खिलाड़ी जो इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने जाता है, कहता है कि इससे उनके खेल में कितना सुधार हुआ, लेकिन भारत ने इससे क्या हासिल किया है. 2011 में घरेलू सरजमीं पर 50 ओवर का विश्व कप जीतने के बाद उन्होंने क्या किया है? कुछ नहीं. भारत सफेद गेंद में वैसा ही पुरानी शैली का क्रिकेट खेल रहा है जो उसने सालों से खेला है.'

307 रनों का टारगेट भी पड़ा छोटा

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करके हुए सात विकेट पर 306 रन बनाए थे. श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 80 रनों की पारी खेली थी. वहीं कप्तान शिखर धवन ने 72 और शुभमन गिल ने 50 रनों का योगदान दिया था.न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी और लॉकी फर्ग्यूसन ने तीन-तीन विकेट चटकाए.

जवाब में न्यूजीलैंड ने 17 बॉल बाकी रहते ही टारगेट हासिल कर लिया. टॉम लैथम ने नाबाद 145 रनों की पारी खेली, जिसमें 19 चौके और पांच छक्के शामिल रहे. वहीं कप्तान केन विलियमसन 98 बॉल पर 94 रन बनाकर नाबाद रहे. दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे मुकाबला रविवार (27 नवंबर) को हैमिल्टन में खेला जाएगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement