Advertisement

Ind Vs Nz ODI: अभेद्य हुआ टीम इंडिया का किला, घर में जीती लगातार सातवीं सीरीज, न्यूजीलैंड चारों खाने चित

कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने एक और सीरीज जीत ली है. रायपुर वनडे में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराने के बाद टीम इंडिया ने तीन मैच की सीरीज पर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. भारत की अपने घर में यह लगातार सातवीं सीरीज़ जीत है.

टीम इंडिया का दबदबा बरकरार टीम इंडिया का दबदबा बरकरार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:53 PM IST

वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों में जुटी टीम इंडिया के फैन्स के लिए खुशखबरी है. भारत ने शनिवार को हुए रायपुर वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया है, इसी के साथ तीन मैच की वनडे सीरीज़ पर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. यानी यह सीरीज भी भारत के नाम हो गई है और अब 24 जनवरी को सीरीज का आखिरी मैच खेला जाना है. 

Advertisement

टीम इंडिया को उसके घर में ही मात देना आसान नहीं है, खासकर द्विपक्षीय सीरीज में टीम इंडिया का रिकॉर्ड लगातार स्ट्रॉन्ग होता जा रहा है. आप जानकर हैरान होंगे कि टीम इंडिया ने अपने घर में लगातार सातवीं वनडे सीरीज जीती है और इनमें से अधिकतर में उसने विरोधी टीम का सूपड़ा साफ किया है. यानी भारत को भारत में हराना किसी अभेद्य किले को भेदने जैसा है. 

पिछली 10 द्विपक्षीय वनडे सीरीज (भारत में) 
1.    बनाम न्यूजीलैंड- टीम इंडिया 2-0 से आगे (3 मैच की सीरीज) 2023
2.    बनाम श्रीलंका- टीम इंडिया 3-0 से जीती (3 मैच की सीरीज) 2023
3.    बनाम साउथ अफ्रीका- टीम इंडिया 2-1 से जीती (3 मैच की सीरीज) 2022
4.    बनाम वेस्टइंडीज़- भारत 3-0 से जीता (3 मैच की सीरीज) 2022
5.    बनाम इंग्लैंड- भारत 2-1 से जीता (3 मैच की सीरीज) 2021
6.    बनाम ऑस्ट्रेलिया- भारत 2-1 से जीता (3 मैच की सीरीज) 2020
7.    बनाम वेस्टइंडीज़- भारत 2-1 से जीता (3 मैच की सीरीज) 2020
8.    बनाम ऑस्ट्रेलिया- भारत 2-3 से हारा (5 मैच की सीरीज) 2019
9.    बनाम वेस्टइंडीज़- भारत 3-1 से जीता (5 मैच की सीरीज) 2019
10.    बनाम श्रीलंका- भारत 2-1 से जीता (3 मैच की सीरीज) 2018 

Advertisement

क्लिक करें: क्रिकेटर उमेश यादव को पूर्व मैनेजर ने ही दिया धोखा, खाते से उड़ा दिए लाखों रुपये

न्यूजीलैंड को कर दिया चित 
बता दें कि न्यूजीलैंड इस वक्त वनडे रैंकिंग में नंबर-1 पर काबिज है और भारतीय टीम नंबर-4 पर है. लेकिन इस सीरीज़ में भारतीय टीम का बोलबाला रहा, पहले वनडे में शुभमन गिल ने दोहरा शतक जड़कर कमाल कर दिया. जबकि दूसरे मैच में भारतीय बॉलिंग के आगे न्यूजीलैंड की टीम पूरी तरह से पस्त हो गई. 

रायपुर में हुए दूसरे वनडे की बात करें तो टीम इंडिया ने यहां 8 विकेट से जीत दर्ज की. कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी थी और न्यूजीलैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए 108 रनों पर ही ढेर हो गई. भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 3, हार्दिक पंड्या ने 2 और वाशिंगटन सुंदर ने भी 2 विकेट लिए. वहीं बल्लेबाजी में रोहित शर्मा ने 51 रनों की कमाल की पारी खेली, वहीं शुभमन गिल 40 के स्कोप पर नाबाद रहे.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे रिकॉर्ड को देखें तो अभी तक दोनों टीमों के बीच 115 वनडे मैच हुए हैं, इनमें 57 में टीम इंडिया की जीत हुई है जबकि न्यूजीलैंड ने 50 मैच जीते हैं. 7 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला और एक मैच टाई रहा है. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement