Advertisement

IND vs NZ 1ST T20: हार्दिक की कप्तानी, यंग्र ब्रिगेड पर भरोसा, न्यूजीलैंड के खिलाफ आज बदली-बदली होगी टीम इंडिया

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का आज पहला मुकाबला होना हैे. पंड्या ब्रिगेड का टारगेट इस मैच को जीतकर सीरीज में विजयी शुरुआत करने पर होगा.

हार्दिक पंड्या हार्दिक पंड्या
aajtak.in
  • वेलिंगटन,
  • 18 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:57 AM IST

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज (18 नवंबर) वेलिंगटन के स्काई स्टेडियम में खेला जाना है. कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में हार्दिक पंड्या इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं. भारतीय टीम का लक्ष्य टी20 वर्ल्ड कप की निराशा को भुलाकर नए सिरे से आगाज करने पर होगा. यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे से शुरू होगा.

Advertisement

पहले टी20 मैच में सभी की निगाहें भारतीय टीम के प्लेइंग-11 पर रहने वाली है. ओपनिंग स्लॉट के लिए कम से कम चार खिलाड़ी अपनी दावेदारी पेश करते दिखाई दे रहे हैं. वैसे ईशान किशन के पहली पसंद होने की संभावना है. जबकि शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत और संजू सैमसन में से किसी एक को दूसरे ओपनर के रूप में भेजा जा सकता है.

गिल को मिल सकता है डेब्यू का मौका

खास बात यह है कि ईशान किशन, सूर्यकुमार, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत और संजू सैमसन सभी टी20 में भारत के लिए ओपनिंग कर चुके हैं. लेकिन शुममन गिल ने अभी तक टी20 डेब्यू नहीं किया है. अब देखना होगा कि किसे ईशान के साथ ओपनिंग करने का मौका मिलता है. वैसे शुभमन गिल के ओपनिंग करने के ज्यादा चांस हैं. वहीं सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत के मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करने की उम्मीद है.

Advertisement

कुलदीप यादव को मिलेगा मौका?

संजू सैमसन की भी प्लेइंग-11 में जगह पक्की लग रही है. वहीं दीपक हुड्डा या वॉशिंगटन सुंदर में से किसी को एक को प्लेइंग-11 में जगह मिलेगी. सुंदर इस सीरीज के साथ टीम में वापसी कर रहे हैं और वह बल्ले तथा गेंद से अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद कर रहे हैं. पहले टी20 में इस बात की संभाव शायद कम ही है कि कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल दोनों खेलते दिखें. चहल का खेलना लगभग तय है लेकिन कुलदीप को बाहर बैठना पड़ सकता है.

उमरान मलिक का दिखेगा जादू!

भारतीय फैन्स की निगाहें तेज गेंदबाज उमरान मलिक पर होंगी जो वेलिंगटन की तेज पिच पर कहर बरपा सकते हैं. आयरलैंड और इंग्लैंड के अपने पहले दौरे पर उमरान मलिक को उतनी सफलता नहीं मिली और उनकी नजरें गति से समझौता किए बगैर सटीक गेंदबाजी करने पर टिकी होंगी. पहले टी20 में भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह के नई गेंद साझा करने की उम्मीद है.वैसे हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज भी टीम में हैं लेकिन उन्हें शायद बेंच पर रहना पड़ सकता है.

दोनों देशों की संभावित प्लेइंग-11

भारत: शुभमन गिल, ईशान किशन, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक

Advertisement

न्यूजीलैंड: फिन एलेन, डेवोन कॉन्वे, केन विलियमसन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर, टिम साउदी, एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement