Advertisement

दुनिया के 79 क्रिकेटर्स पर अकेले भारी रोहित शर्मा के 200 वनडे, जानिए कैसे

Rohit Sharma 200th ODI. रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज के चौथे मैच में टॉस के लिए उतरते ही वनडे करियर में अपने 200 मैच पूरे कर लिये.

Rohit Sharma Rohit Sharma
aajtak.in
  • हेमिल्टन,
  • 31 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 7:19 AM IST

दोहरे शतक जमाने में माहिर 31 साल के 'हिटमैन' रोहित शर्मा ने गुरुवार को हेमिल्टन के सेडॉन पार्क में अपने करियर की एक और 'डबल सेंचुरी' पूरी कर ली. दरअसल, उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज के चौथे मैच में टॉस के लिए उतरते ही वनडे करियर में अपने 200 मैच पूरे कर लिये. विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कमान रोहित के पास है.

Advertisement

इसके साथ ही रोहित 200 वनडे खेलने वाले विश्व के 80वें क्रिकेटर बन गए. उनसे पहले विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर समेत विश्व के 79 क्रिकेटर 200 या इससे ज्यादा मैच खेलने की उपलब्धि हासिल कर चुके हैं, लेकिन रोहित की बात ही कुछ और है. मैचों की उनकी 'डबल सेंचुरी' अकेले सब पर भारी है.

रोहित शर्मा को 23 जनवरी 2013 को इंग्लैंड के खिलाफ मोहाली में प्रयोग के तौर पर सलामी बल्लेबाज के रूप में उतारा गया था, तो तब किसी ने सोचा भी नहीं था कि इस नई भूमिका में मुंबई का यह बल्लेबाज न सिर्फ सफल रहेगा, बल्कि लंबी पारियां खेलकर रिकॉर्डों की नई इबारत भी लिखेगा.

वनडे में रोहित शर्मा के अलावा पांच और बल्लेबाजों (सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, क्रिस गेल, मार्टिन गप्टिल, फखर जमान) ने दोहरे शतक जड़े हैं, लेकिन अकेले रोहित तीन डबल सेंचुरी लगाने का कारनामा कर चुके हैं.

Advertisement

-209 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (बेंगलुरु, नवंबर 2013)

-264 श्रीलंका के खिलाफ (कोलकाता, नवंबर 2014)

-208* श्रीलंका के खिलाफ (मोहाली, दिसंबर 2017)

रोहित ने 2007 में वनडे इंटरनेशनल में पदार्पण किया. 2012 तक उनकी बल्लेबाजी औसत साधारण रही, लेकिन 2013 से अब तक उन्होंने गजब की बल्लेबाजी की और इस दौरान 20 शतक जड़ दिए.

रोहित के वनडे करियर के दो हिस्से

2007 से 2012 तक

-86 वनडे

-1978 रन

-30.43 औसत

-77.93 स्ट्राइक रेट

-2 शतक

2013 से अब तक (हेमिल्टन वनडे से पहले तक)

-113 वनडे

-5821 रन

- 60.01 औसत

- 92.94 स्ट्राइक रेट

- 20 शतक

रोहित शर्मा 2013 से अब तक लगातार 7 बार टीम इंडिया के लिए साल के टॉप स्कोरर रहे. इस मामले में उन्होंने 'रन मशीन' विराट कोहली को लगातार पछाड़ा है.

वनडे में भारत के लिए साल के टॉप स्कोरर

2019* - रोहित शर्मा: 133 रन (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ )

2018- रोहित शर्मा: 162 रन (वेस्टइंडीज के खिलाफ)

2017- रोहित शर्मा: 208* रन (श्रीलंका के खिलाफ)

2016- रोहित शर्मा: 171* रन (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ)

2015- रोहित शर्मा: 150 रन (साउथ अफ्रीका के खिलाफ)

2014- रोहित शर्मा: 264 रन (श्रीलंका के खिलाफ)

2013- रोहित शर्मा: 209 रन (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ)

2012- विराट कोहली: 183 रन (पाकिस्तान के खिलाफ)

Advertisement

कप्तान के रूप में उनके पास लंबा अनुभव तो नहीं है, लेकिन धमाकेदार है. उन्होंने हेमिल्टन वनडे से पहले तक 8 मैचों 106.8 की औसत से 534 रन बनाए हैं, जिसमें उनके 2 शतक शामिल हैं. उनकी कप्तानी में भारत ने 7 मैच जीते और एक ही गंवाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement