Advertisement

Ravichandran Ashwin: टीम इंडिया की 'बैक बोन' बना ये खिलाड़ी, रोहित शर्मा ने बताया 'अचूक हथियार'

इस महीने के शुरू में टी20 वर्ल्ड कप में चार साल बाद सीमित ओवरों की टीम में वापसी करने वाले 35 साल के अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में प्रभावशाली प्रदर्शन किया.

Ravichandran Ashwin and Rohit Sharma. (Getty) Ravichandran Ashwin and Rohit Sharma. (Getty)
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 22 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:23 PM IST
  • अश्विन का NZ सीरीज में प्रभावशाली प्रदर्शन
  • रनों पर अंकुश के साथ विकेट भी हासिल किए

Ravichandran Ashwin: टी20 में नव नियुक्त कप्तान रोहित शर्मा ने स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की जमकर तारीफ की है. भारतीय कप्तान ने कहा कि टी20 इंटरनेशनल मैचों में बीच के ओवरों में जब टीम को विकेटों की जरूरत होती है तो अश्विन हमेशा आक्रामक विकल्प होते हैं. कप्तान रोहित ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से जीत में टीम की गेंदबाजी को सबसे बड़ा सकारात्मक पहलू करार दिया.

Advertisement

इस महीने के शुरू में टी20 वर्ल्ड कप में चार साल बाद सीमित ओवरों की टीम में वापसी करने वाले 35 साल के अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में प्रभावशाली प्रदर्शन किया तथा बीच के ओवरों में रन पर अंकुश लगाने के साथ विकेट भी हासिल किए. 

'अश्विन हमेशा आक्रामक विकल्प होते हैं'

रोहित ने तीसरे टी20 में 73 रनों से जीत के बाद कहा, ‘वह किसी भी कप्तान के लिए हमेशा आक्रामक विकल्प होते हैं, जब आपके पास उन जैसा गेंदबाज टीम में होता है तो इससे आपको बीच के ओवरों में विकेट हासिल करने का मौका मिलता है और हम जानते हैं कि यह चरण कितना महत्वपूर्ण होता है.’

उन्होंने कहा, ‘दुबई में खेलने के बाद से ही उन्होंने शानदार वापसी की है. वह बेहतरीन गेंदबाज हैं और हम सभी यह अच्छी तरह से जानते हैं.’

Advertisement

रोहित ने कहा, ‘पिछले कई वर्षों से उन्होंने टेस्ट मैचों में खुद को साबित किया है और यहां तक कि सीमित ओवरों की क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड बुरा नहीं है. उन्होंने दुबई और यहां दो मैचों में जिस तरह से गेंदबाजी की उससे उनकी योग्यता का पता चलता है.’

अश्विन ने जयपुर में चार ओवरों में 23 रन देकर दो और रांची में 19 रन देकर एक विकेट लिया था. अक्षर पटेल के साथ मिलकर उन्होंने बीच के ओवरों में रन प्रवाह रोका था.

रोहित ने कहा, ‘आप जानते हैं कि बीच के ओवरों में आपको रन गति पर अंकुश लगाने और विकेट हासिल करने की जरूरत पड़ती है और अश्विन ने अक्षर के साथ मिलकर हमारे लिए ऐसा किया. ये दोनों बीच के ओवरों में विकेट हासिल करने के विकल्प हैं. इसलिए एक कप्तान के लए उन जैसे गेंदबाजों की मौजूदगी अच्छे विकल्प मुहैया कराती है.’

माहौल बना रहे, ताकि खुलकर खेल सकें...

रोहित से पूछा गया कि राहुल द्रविड़ और उन्होंने टी20 विश्व कप के लचर प्रदर्शन के बाद टीम को कैसे जीत की राह पर लौटाया, उन्होंने कहा, ‘हम टीम के अंदर स्वस्थ माहौल तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं. खिलाड़ियों को सुरक्षा प्रदान करने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि वे स्वच्छंद होकर खेल सकें.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘हमारी जो पहली बैठक हुई थी तो हमने प्रत्येक खिलाड़ी को यह स्पष्ट रूप से बता दिया था कि अगर आप टीम के लिए कुछ करने की कोशिश कर रहे हैं तो उसे कभी नजरअंदाज नहीं किया जाएगा.’

रोहित ने कहा, ‘यह कप्तान और कोच का काम है कि वे खिलाड़ियों को बताएं कि वे क्या समझते हैं और आप टीम के लिए क्या करने की कोशिश कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘भारत में प्रतिभा की कमी नहीं है. आपके पास कई विकल्प होते हैं और इसलिए काम आसान नहीं होता. आप हर किसी को टीम में फिट करने की कोशिश करते हैं लेकिन केवल 11 ही खेल सकते हैं इसलिए यह आसान नहीं है.’


भारत ने तीसरे टी20 मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 184 रन बने और फिर न्यूजीलैंड को 111 रनों पर आउट कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement