Advertisement

IND vs NZ: दूसरे T20 से पहले टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, रांची स्टेडियम में हौसला अफजाई करेंगे धोनी

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला शुक्रवार को खेला जाने हैं. रांची में होने वाले इस मुकाबले का भारतीय फैंस को बेसब्री से इंतजार है. पहले मुकाबले में पांच विकेट से जीत दर्ज करने के बाद रोहित ब्रिगेड इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी.

MS Dhoni (getty) MS Dhoni (getty)
aajtak.in
  • रांची,
  • 18 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:11 PM IST
  • भारत-NZ के बीच दूसरा टी20 मैच रांची में 
  • मैच का लुत्फ उठाते दिखाई देंगे एमएस धोनी

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला शुक्रवार को खेला जाने हैं. रांची में होने वाले इस मुकाबले का भारतीय फैंस को बेसब्री से इंतजार है. पहले मुकाबले में पांच विकेट से जीत दर्ज करने के बाद रोहित ब्रिगेड इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करने उतरेगी. इसी बीच इस मुकाबले को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है.

Advertisement

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी होमग्राउंड पर खेले जाने वाले इस मुकाबले का आनंद लेते दिखाई देंगे. धोनी स्टैंड से भारतीय टीम का हौसला अफजाई करेंगे, जो बेहद खास होगा. वहीं, झारखंड के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले ईशान किशन के लिए भी होम फैंस चीयर करते दिखाई देंगे. हालांकि यह देखना होगा कि ईशान को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है या नहीं.

एमएस धोनी दूसरे टी20 से पहले रांची के जेएससीए परिसर का दो-तीन बार दौरा कर चुके हैं. उन्हें जिम में समय बिताते हुए देखा गया. साथ ही, फिट रहने के लिए टेनिस कोर्ट पर जमकर पसीना बहाते दिखाई दिए  इस दौरान झारखंड की अंडर-19 टीम को भी इस दिग्गज से बात करने और ऑटोग्राफ लेने का दुर्लभ मौका मिला.

गौरतलब है कि एमएस धोनी को टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का मेंटर (मार्गदर्शक) नियुक्त किया गया था. हालांकि भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाई थी  भारत के टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद 9 नवंबर को एमएस धोनी स्वदेश लौटे थे. इसके बाद धोनी ने अपनी फिटनेस पर काम करने में जरा भी समय बर्बाद नहीं किया.

Advertisement

भारतीय इलेवन में बदलाव की संभावना नहीं

कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ दूसरे मुकाबले में विनिंग कॉम्बिनेशन से छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगे. ऐसे में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को शायद ही मौका मिले. ईशान किशन ने टी20 वर्ल्ड कप के अभ्यास मैच में शानदार प्रदर्शन किया था. हालांकि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप के अहम मुकाबले में कुछ खास नहीं कर सके थे.

 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement