Advertisement

Ind Vs Nz: मैच ही मैच! T-20 वर्ल्डकप के ठीक बाद न्यूजीलैंड पहुंचेगी टीम इंडिया, सामने आया शेड्यूल

टी-20 वर्ल्डकप तक टीम इंडिया का शेड्यूल टाइट है, लेकिन उसके बाद भी अब कहीं गैप मिलता नहीं दिख रहा है. टी-20 वर्ल्डकप खत्म होने के कुछ दिन बाद ही टीम इंडिया न्यूजीलैंड पहुंचेगी.

India Vs New Zealand (File Photo) India Vs New Zealand (File Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2022,
  • अपडेटेड 10:43 AM IST
  • भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज़ का शेड्यूल जारी हुआ
  • टी-20 वर्ल्डकप के ठीक बाद होनी है सीरीज़

क्रिकेट फैन्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. भारतीय टीम के लिए आने वाले 5-6 महीने मैच से भरपूर रहने वाले हैं. कुछ दिनों बाद इंग्लैंड दौरा शुरू हो रहा है, उसके बाद भी कुछ सीरीज़, एशिया कप और फिर टी-20 वर्ल्डकप है. यहां पर ही चीज़ें नहीं थम रही हैं, टी-20 वर्ल्डकप के बाद भारत को न्यूजीलैंड का दौरा करना है. जिसका शेड्यूल जारी कर दिया गया है. 

टीम इंडिया न्यूजीलैंड में 3 वनडे और 3 टी-20 की सीरीज़ खेलेगी. ये सीरीज़ 18 नवंबर से शुरू होगी और 30 नवंबर तक जारी रहेगी. क्योंकि टी-20 वर्ल्डकप ऑस्ट्रेलिया में है और न्यूजीलैंड पास में ही पड़ता है, ऐसे में टीम इंडिया एक ही बार में ये पूरा मिशन निपटा कर आएगी. 

न्यूजीलैंड बनाम भारत- 
•    18 नवंबर 2022, पहला टी-20, शुक्रवार (7.30 PM)
•    20 नवंबर 2022, दूसरा टी-20, रविवार (7.30 PM)
•    22 नवंबर 2022, तीसरा टी-20, मंगलवार (7.30 PM)

•    25 नवंबर 2022, पहला वनडे, शुक्रवार (2.30 PM)
•    27 नवंबर 2022, दूसरा वनडे, रविवार (2.30 PM)
•    30 नवंबर 2022, तीसरा वनडे, बुधवार (2.30 PM)

Advertisement

बता दें कि इस बार टी-20 वर्ल्डकप 16 अक्टूबर से शुरू हो रहा है, जबकि फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को खेला जाएगा. अगर टीम इंडिया फाइनल तक पहुंचती है, तो उसे न्यूजीलैंड सीरीज़ के लिए 5 दिन का ही वक्त मिलेगा. कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में अभी टीम इंग्लैंड में है, जहां टेस्ट-वनडे और टी-20 सीरीज़ खेलनी है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement