Advertisement

Ind Vs Nz, Test Series: टेस्ट में भी होगा कमाल... कीवियों के खिलाफ घर में अजेय टीम इंडिया, 66 साल में एक भी सीरीज नहीं हारी

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच कानपुर में खेला जाएगा. दोनों देशों के बीच अबतक खेली गई भारत में सीरीज में टीम इंडिया का ही जलवा रहा है. रिकॉर्ड इनकी गवाही दे रहे हैं...

Ajinkya Rahane (Ind Vs Nz, Test Series) Ajinkya Rahane (Ind Vs Nz, Test Series)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:42 PM IST
  • भारत-न्यूजीलैंड के बीच 25 नवंबर से पहला टेस्ट
  • घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने नहीं हारी सीरीज

Ind Vs Nz, Test Series: टी-20 वर्ल्ड कप के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया ने घरेलू सीरीज में न्यूजीलैंड को मात दी. टी20 सीरीज में कीवियों का 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद अब बारी टेस्ट सीरीज की है, जिसकी शुरुआत 25 नवंबर से होगी. दो टेस्ट मैचों का शुरुआती टेस्ट कानपुर में खेला जाएगा.  

टेस्ट सीरीज की बात करें, तो न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड बहुत अच्छा है. अब तक (1955/56-2021) दोनों के बीच 22 टेस्ट सीरीज खेली गई हैं, जिनमें से भारत ने 11 में जीत दर्ज की, जबकि 7 में कीवियों ने सफलता हासिल की. 4 सीरीज ड्रॉ पर छूटी.

Advertisement

घरेलू धरती की बात करें, तो भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अब तक अजेय है. 66 साल में उसने अपनी धरती पर कीवियों के खिलाफ एक भी टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई है. भारत ने अपने घर में अब तक कीवियों से 11 सीरीज खेली है, जिसमें से उसने 9 सीरीज पर कब्जा किया. इस दौरान 2 सीरीज बराबरी खत्म हुई. 

मजे की बात है कि भारत ने अपनी धरती पर कीवियों के खिलाफ पिछली तीनों सीरीज जीती है. जबकि भारतीय टीम ने 1995/96 से अब तक अपने घर में एक भी टेस्ट मैच नहीं गंवाया है. 

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की सीरीज जीत (भारत में)
•    1955/56: भारत 2-0 (5)
•    1964/65: भारत 1-0 (4)
•    1969/70 : ड्रॉ 1-1 (3)
•    1976/77: भारत 2-0 (3)
•    1988/89: भारत 2-1 (3)
•    1995/96: भारत 1-0 (3)
•    1999/00: भारत 1-0 (3)
•    2003/04: ड्रॉ 0-0 (2)
•    2010/11: भारत 1-0 (3)
•    2012: भारत 2-0 (2)
•    2016/17: भारत 3-0 (3)

Advertisement


ओवरऑल टेस्ट मैचों की बात करें, तो भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक (1955-2021) 60 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं. भारत ने 21 में बाजी मारी, जबकि 13 में न्यूजीलैंड को जीत हासिल हुई. 26 टेस्ट ड्रॉ रहे. 

न्यूजीलैंड ने भारत दौरे पर अब तक (1955-2016) 34 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें उसे 2 में ही जीत हासिल हुई. भारत ने 16 में जीत हासिल की, जबकि 16 मुकाबले ड्रॉ रहे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement