Advertisement

IND vs NZ WC 2023 Stats: विराट कोहली का धर्मशाला में एवरेज 100 पार, रोह‍ित शर्मा ने किया न‍िराश... 20 साल बाद ICC टूर्नामेंट में टीम इंडिया रचेगी ये 'इत‍िहास'

IND vs NZ WC 2023 Match: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज (22 अक्टूबर) धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेलने उतरेगी. इस मैदान में विराट कोहली का बल्ला हमेशा गरजा है. वहीं रोह‍ित शर्मा के आंकड़े चिंंताजनक हैं. इसस मैच से जुड़े दिलचस्प रिकॉर्ड और स्टैट्स क्या हैं, आइए आपको बताते हैं.

भारत-न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप मुकाबले में रोह‍ित शर्मा और व‍िराट कोहली से धाकड़ प्रदर्शन की उम्मीद है भारत-न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप मुकाबले में रोह‍ित शर्मा और व‍िराट कोहली से धाकड़ प्रदर्शन की उम्मीद है
कृष्‍ण कुमार
  • धर्मशाला ,
  • 22 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 1:54 PM IST

Virat Kohli, India vs New Zealand, World cup 2023 Stats & Records: वर्ल्ड कप 2023 की दो टॉपर टीमें भारत और न्यूजीलैंड आज (22 अक्टूबर) धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आमने-सामने हैं. दोनों ही टीमें वर्ल्ड कप में 4-4 मैच जीत चुकी हैं. वहीं दोनों ही टीमें इस मैदान पर 2016 में भी भ‍िड़ंत हो चुकी है. तब भारत ने यहां जीत दर्ज की थी. बहरहाल, इस स्टेडियम में विराट कोहली का बल्ला खूब गरजा है. उनका वनडे बल्लेबाजी एवरेज यहां 100 के पार है. वहीं रोहित शर्मा वनडे के आंकड़े चिंताजनक हैं. 

Advertisement

वैसे भारत जब न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ खेलने जब धर्मशाला में उतरेगा तो उसके जेहन में 9 जुलाई को 2019 की सेमीफाइनल में वर्ल्ड कप हार भी रहेगी. तब भारत फाइनल में पहुंचने से चूक गया था. मार्ट‍िन गप्ट‍िल के डायरेक्ट थ्रो ने महेंद्र सिंह धोनी को आउट कर भारत के मुंह से जीत छीन ली थी. वो 18 रनों की हार हार आज भी भी तमाम क्रिकेट फैन्स को उदास कर देती है. रोह‍ित शर्मा एंड कंपनी उस हार का बदला ब्याज सह‍ित वसूलना चाहेगी. 

वहीं भारत ICC टूर्नामेंट में 20 साल का सूखा खत्म करने के लिए उतरेगा. क्योंकि भारत आख‍िरी बार न्यूजीलैंड से किसी आईसीसी टूर्नामेंट में 2 दशक से ज्यादा समय से नहीं जीता है. भारत ने अंत‍िम बार न्यूजीलैंड को 14 मार्च 2003 को सेंचुरियन में 7 विकेट से वर्ल्ड कप में हराया था.

Advertisement

उसके बाद से 5 बार आईसीसी इवेंट में भारत को क‍िव‍ियों के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा है. इनमें 2007, 2016 और 2021 का टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले शामिल हैं. वहीं 2019 ODI वर्ल्ड कप की हार तो हर भारतीय क्रिकेट फैन्स के लिए गहरे घाव की तरह है. इसके अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैम्प‍ियनश‍िप 2021 (WTC Final 2021) में भारत को न्यूजीलैंड से ही हार का स्वाद चखना पड़ा था. 

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की स्पेशल कवरेज

धर्मशाला में कैसा है भारत का रिकॉर्ड, न्यूजीलैंड को हराया...

धर्मशाला के इस सुंदर स्टेडियम में अब तक कुल 8 वनडे हुए हैं. भारत ने कुल 5 मैच खेले हैं. इसमें भारत ने दो मैच जीते हैं, 2 हारे हैं और एक मैच रद्द रहा. 27 जनवरी 2013 को इस स्टेडियम में सबसे पहला वनडे इंग्लैंड और भारत के बीच हुआ था. तब अग्रेंजों ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी. 17 अक्टूबर 2014 को भारत और वेस्टइंडीज की भ‍िड़ंत हुई थी. तब भारत ने विंडीज टीम को 59 रनों से हराया था. 

16 अक्टूबर को 2016 को टीम इंड‍िया ने यहां न्यूजीलैंड को 6 विकेट से पटखनी दी थी. तब आज के मैच में अनुपलब्ध हार्द‍िक पांड्या (Hardik Pandya in Dharmshala) ने न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ घातक गेंदबाजी की थी और 31 रन देकर 3 विकेट झटके थे. हार्द‍िक उस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच थे. 

Advertisement

श्रीलंका के ख‍िलाफ 2017 में हुए वनडे में भारत को यहां हार मिली थी. वहीं भारत और दक्ष‍िण अफ्रीका के बीच यहां 2020 में खेला जाने वाला मैच बार‍िश की वजह से बिना कोई गेंद फेंके रद्द हो गया था. 

विराट कोहली का धर्मशाला रिकॉर्ड धाकड़, रोहित ने बनाए हैं 20 रन 

किंग कोहली का बल्ला धर्मशाला के मैदान में गरजा है. वो यहां 3 मुकाबले खेले हैं. जहां उनके बल्ले से 106 के एवरेज से 212 रन बने हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 108.16  रहा है. वह धर्मशाला में रन बनाने के मामले में टॉपर हैं. वहीं व‍िराट के बल्ले से इस वर्ल्ड कप में 85, 55 नॉट आउट, 16, 103 नॉट की पार‍ियां आई हैं. अगर वो न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ शतक जड़ते हैं तो सच‍िन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों की बराबरी कर लेंगे.  

हालांकि टीम इंडिया के कप्तान रोह‍ित शर्मा के स्टेट्स चिंताजनक हैं. उन्होंने यहां 3 मैच खेले हैं. जहां हिटमैन ने केवल 20 रन बनाए हैं. हालांकि, ज‍िस तरह का फॉर्म वर्ल्ड कप में उनका चल रहा है, वह इस आंकड़े को बदलकर रख सकते हैं. 

धर्मशाला में भारत की गेंदबाजों का प्रदर्शन  

धर्मशाला में खेलते हुए भारत की ओर से हार्द‍िक पंड्या ने 2 मैचों 4 विकेट, रवींद्र जडेजा ने 2 मैचों तीन विकेट और मोहम्मद शमी ने 2 मैचों में 3 विकेट हास‍िल किए हैं. वहीं बांग्लादेशी गेंदबाज शोर‍िफुल इस्लाम के खाते में यहां 2 मैचों में सर्वाध‍िक 5 विकेट हैं. 

Advertisement


भारत-न्यूजीलैंड के बीच वनडे में हेड-टू-हेड

कुल वनडे मैच: 116
भारत जीता: 58
न्यूजीलैंड जीता: 50
बेनतीजा: 7
टाई: 1

वर्ल्ड कप में भारत-न्यूजीलैंड के बीच हेड-टू-हेड

कुल वनडे मैच: 8
भारत जीता: 3
न्यूजीलैंड जीता: 5

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement