Advertisement

India vs Northamptonshire: प्रैक्टिस मैच में टीम इंडिया की जीत, हर्षल पटेल ने जड़ी तूफानी फिफ्टी

इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज़ शुरू होने से पहले टीम इंडिया ने प्रैक्टिस मैच में जीत दर्ज की है. रविवार को हुए इस मैच में भारत ने दस रनों से जीत दर्ज की.

Harshal Patel (Getty) Harshal Patel (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:29 PM IST
  • टी-20 सीरीज़ से पहले भारत का प्रैक्टिस मैच
  • नॉर्थ हैम्पशायर को 10 रनों से दी मात

भारत और इंग्लैंड के बीच एक तरफ एजबेस्टन में टेस्ट मैच चल रहा है, जबकि दूसरी तरफ दिनेश कार्तिक की अगुवाई में टीम इंडिया ने टी-20 का दूसरा प्रैक्टिस मैच खेला है. भारत ने रविवार को हुए नॉर्थ हैम्पशायर को 10 रनों से मात दी. प्रैक्टिस मैच में भारत की ये लगातार दूसरी जीत है. 

टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 149 का स्कोर बनाया. भारत के लिए जीत के हीरो हर्षल पटेल साबित हुए, जिन्होंने मुश्किल वक्त में तूफानी फिफ्टी जड़ी. हर्षल पटेल ने सातवें नंबर पर बैटिंग की और 36 बॉल में 54 रन ठोक दिए. इस पारी में हर्षल ने पांच चौके और 3 छक्के जमाए. 

इस मैच में टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही. संजू सैमसन 0, ईशान किशन 16, राहुल त्रिपाठी 7, सूर्यकुमार यादव 0 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान दिनेश कार्तिक ने 34 रनों की पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. लेकिन अंत में कमाल हर्षल पटेल ने ही किया. 

अगर बॉलिंग की बात करें तो भारत के सभी बॉलर्स को यहां पर विकेट मिला. अर्शदीप सिंह, आवेश खान, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल को यहां 2-2 विकेट मिले. जबकि प्रसिद्ध कृष्णा और वेंकटेश अय्यर को भी एक-एक विकेट मिला.  

Advertisement

भारत का स्कोर- 149/8
नॉर्थ हैम्पशायर का स्कोर- 139/10

आपको बता दें कि टीम इंडिया को 7 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज़ खेलनी है. भारत और इंग्लैंड के बीच 7, 9 और 10 जुलाई को टी-20 मैच हैं. जबकि 12, 14 और 17 जुलाई को वनडे मैच खेले जाएंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement