Advertisement

India vs Pakistan Series: भारत-पाकिस्तान क्रिकेट फैन्स को बड़ा झटका, इतने वर्षों तक सीरीज होना नामुमकिन

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ और ज्यादा मैच खेलेगी. हर साल टेस्ट और सीमित ओवर्स की सीरीज शेड्यूल है. टीम इंडिया इस FTP 2023-27 में द्विपक्षीय सीरीज के तहत पिछले एफटीपी के मुकाबले कम मैच खेलेगी. इस दौरान पाकिस्तान के खिलाफ भारत की कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं होनी है....

बाबर आजम और रोहित शर्मा. (Twitter) बाबर आजम और रोहित शर्मा. (Twitter)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 8:34 AM IST

India vs Pakistan Series: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज का इंतजार कर रहे फैन्स को बड़ा झटका देने वाली खबर आई है. पिछले दस सालों से दोनों टीमों के बीच कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है. मगर अब अगले पांच सालों तक भी भारत और पाकिस्तान के बीच कोई सीरीज होना मुमकिन नहीं है.

दरअसल, BCCI ने सभी स्टेट एसोसिएशन को 2023-2027 तक का जो फ्यूचर टूर प्रोग्राम (FTP) भेजा है, उसमें पाकिस्तान के कॉलम को खाली रखा है. इसके मुताबिक, भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ और ज्यादा मैच खेलेगी. हर साल टेस्ट और सीमित ओवर्स की सीरीज शेड्यूल है.

Advertisement

भारतीय टीम मल्टी-नेशन टूर्नामेंट में इन पांच सालों (2023-2027) के दौरान 38 टेस्ट (20 घरेलू, 18 विदेश में), 42 वनडे (21 घरेलू, 21 विदेश में), 61 टी20 (31 घरेलू, 30 विदेश में) मुकाबले खेलेगी. बता दें कि भारत सरकार की मंजूरी मिलने तक BCCI पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज खेलने को लेकर कोई फैसला नहीं ले सकता है.

कब हुई थी आखिरी भारत-पाकिस्तान सीरीज?

भारत-पाकिस्तान के बीच करीब 10 सालों से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है. आखिरी बार 2012-13 में पाकिस्तान टीम ने ही भारत का दौरा किया था. तब दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और दो टी20 मुकाबलों की सीरीज हुई थी. तब वनडे सीरीज में पाकिस्तान टीम 2-1 से विजयी हुई थी, जबकि टी20 सीरीज 1-1 से बराबर रही थी. उसके बाद से दोनों टीमें आईसीसी टूर्नामेंट में ही एक दूसरे के साथ मैच खेलती दिख रही हैं.

Advertisement

पिछले FTP के मुकाबले इस बार कम मैच होंगे

हालांकि, भारतीय टीम इस FTP में द्विपक्षीय सीरीज के तहत पिछली एफटीपी के मुकाबले कम मैच खेलेगी. टीम इंडिया ने पिछली FTP में द्विपक्षीय सीरीज के तहत 163 मैच खेले थे, जबकि अगले FTP में टीम को 141 मुकाबले खेलने हैं. मैच कम होने का कारण है कि आईसीसी इवेंट्स का हर साल होना और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) विंडो (हर सीजन में 75 से 80 दिन) का भी बढ़ना है. 

ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड से ज्यादा मैच खेले जाएंगे

मगर बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने अपने जारी किए सर्कूलर में कहा है कि मैचों की संख्या भले कम हुई हो, लेकिन क्वालिटी को भी बढ़ाया गया है. यानी भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ और ज्यादा मैच खेलेगी. हर दो साल में दोनों टीमों के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इनमें एक घरेलू और एक विपक्षी टीम के घर में होगी. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ हर साल कोई ना कोई (टेस्ट या सीमित ओवर्स) सीरीज जरूर रहेगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement