Advertisement

IND vs PAK CT 2025: 'पीछे मुड़कर नहीं देखा, फैन्स ने...', पाक‍िस्तान के ख‍िलाफ मुकाबले से पहले हार्द‍िक पंड्या ने क्यों कहा ऐसा? VIDEO

स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या चैम्पियंस ट्रॉफी में अपने प्रदर्शन से छाने की कोशिश में हैं. पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले उन्होंने अपने प्रशंसकों के बारे में कहा है.

Virat Kohli and Hardik Pandya during a practice session. (PTI) Virat Kohli and Hardik Pandya during a practice session. (PTI)
aajtak.in
  • दुबई,
  • 23 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:28 PM IST

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या चैम्पियंस ट्रॉफी में अपने प्रदर्शन से छाने की कोशिश में हैं. पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले उन्होंने अपने प्रशंसकों के बारे में कहा है. उन्होंने कहा है कि पिछले साल वेस्टइंडीज में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में खिताबी जीत में महत्वपूर्ण योगदान देने के बाद उन्होंने अपने प्रशंसकों का दिल फिर से जीत लिया है.

Advertisement

31 साल के पंड्या को पिछले साल इंडियन प्रीमियर लीग में रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियंस (MI) का कप्तान नियुक्त किया गया था. वह गुजरात टाइटंस (GT) को छोड़कर वापस मुंबई की टीम से जुड़े थे. इसके बाद मुंबई इंडियंस के प्रशंसकों ने लगातार उनको निशाने पर रखा था.

पंड्या ने हालांकि इस नकारात्मकता को पीछे छोड़कर अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया, जिससे भारत 2007 के बाद पहली बार इस प्रतियोगिता को जीतने में सफल रहा. पंड्या ने इस टूर्नामेंट में 144 रन बनाने के साथ 11 विकेट भी निकाले.

पंड्या ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड द्वारा सोशल मीडिया पर जारी किए गए वीडियो में कहा, ‘मेरे लिए जीवन एक पूर्ण चक्र में आ गया है. मैंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. मैंने उन्हें (फैन्स का दिल) वापस जीत लिया है.’

Advertisement

भारत अभी चैम्पियंस ट्रॉफी में भाग ले रहा है और हार्दिक ने कहा कि खिलाड़ियों का ध्यान अब एक और ट्रॉफी जीतने पर लगा है.

उन्होंने कहा, ‘अब नया साल है, एक नया टूर्नामेंट है और नई चुनौतियां हमारा इंतजार कर रहे हैं. फिर से चैम्पियन बनने की कवायद शुरू हो गई है.’

हार्दिक ने कहा, ‘आज हम फिर से नई शुरुआत करने के लिए मैदान पर उतरेंगे. हम एक और दिन में एक और प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए उतरेंगे. चैम्पियंस ट्रॉफी में एक और अध्याय हमारा इंतजार कर रहा है. इसलिए एक ऐसे मुकाबले के लिए तैयार हो जाइए जिसको किसी तरह के परिचय की जरूरत नहीं है.’
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement