Advertisement

IND vs PAK Dubai Head-to-Head: भारत-PAK के बीच 'महाजंग' आज... रोहित ब्रिगेड जडे़गी जीत की हैट्रिक? जानें- दुबई में किसका पलड़ा भारी

IND Vs PAK Champions Trophy 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच चैम्प‍ियंस ट्रॉफी 2025 में रव‍िवार (23 फरवरी) को मैच है. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आख‍िर दोनों देशों में क‍िसका पलड़ा भारी है, आइए आपको बताते हैं...

Rohit Sharma, Virat kohli, Mohammad Rizwan, Shaheen Afridi Rohit Sharma, Virat kohli, Mohammad Rizwan, Shaheen Afridi
aajtak.in
  • दुबई (यूनाइटेड अरब अमीरात),
  • 22 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:58 PM IST

India vs Pakistan Dubai head-to-head: भारत-पाकिस्तान का हाइप्रोफाइल मुकाबला चैम्प‍ियंस ट्रॉफी में रव‍िवार (23 फरवरी) को है. यह मुकाबला दोपहर 2:30 पर शुरू होगा. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले के ल‍िए भारत के ल‍िए एक आंकड़ा शानदार और द‍िल को सुकून देने वाला है. इस मैदान पर टीम इंड‍िया दो बार पाकिस्तान के ख‍िलाफ ODI (वनडे इंटरनेशनल) फॉर्मेट में खेली है. दोनों ही बार टीम इंड‍िया को विजय मिली है. अब भारत के पास इस मैदान पर पाकिस्तानी टीम के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाने का मौका है.

Advertisement

दोनों देश 19 स‍ितंबर 2018 को एश‍िया कप में यहां पहली बार भ‍िड़े. तब भारतीय टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी. तब पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 162 रन बनाए. 'प्लेयर ऑफ द मैच' भुवनेश्वर कुमार ने 7 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट झटके.

केदार जाधव (3 विकेट), जसप्रीत बुमराह (2 विकेट) ने भी गेंदबाजी में जलवा बिखेरा. रनचेज करते हुए कप्तान रोहित शर्मा (52) चमके. वहीं तब ओपनर रहे श‍िखर धवन (46) के बाद द‍िनेश कार्त‍िक (31* और अंबत‍ि रायडू (31*) ने भी शानदार इन‍िंग्स खेलीं. 

दुबई में ही 23 स‍ितंबर 2018 को एक बार फिर दोनों देश 'सुपर-फोर' में एक-दूसरे के आमने-सामने आए. पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 237/7 का स्कोर बनाया. शोएब मल‍िक ने 78 रनों की पारी खेली. इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा (111*) और श‍िखर धवन (114) के शतकों की बदौलत भारत ने 9 विकेट से यह मैच जीता. 

Advertisement

यानी दुबई में जब भी दोनों च‍िर प्रत‍िद्वंदी आपस में भ‍िड़े हैं. भारत ने हमेशा जीत दर्ज की है. वहीं वनडे के ओवरऑल आंकड़ों में पाकिस्तान भारत से आगे है. दोनों देशों के बीच कुल 135 वनडे हुए हैं. 57 बार भारत और 73 बार पाकिस्तान जीताद है. 5 मैचों का र‍िजल्ट नहीं निकल पाया. 

चैम्प‍ियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड से पहला मैच हारने के बाद अब पाकिस्तान टीम को भारत के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी. पाकिस्तान के ल‍िए यह मुकाबला एक तरह से करो या मरो जैसा होगा. क्योंकि अगर वो भारतीय टीम से हारते हैं तो उनके ल‍िए टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचना बेहद मुश्क‍िल हो जाएगा. 

भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को हराया था. टीम इंड‍िया पाकिस्तान को पटखनी देती है तो उसका चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल का टिकट लगभग पक्का हो जाएगा. वहीं पाकिस्तानी टीम यद‍ि हारती है तो उसका चैम्प‍ियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना क्षीण हो जाएगा. 

पाकिस्तानी टीम के ख‍िलाफ रोहित शर्मा मुश्क‍िल से ही प्लेइंग इलेवन में बदलाव करेंगे. वहीं पाकिस्तानी टीम में इंजर्ड फखर जमां की जगह इमाम-उल-हक खेलते हुए दिखेंगे. 

पाकिस्तान के ख‍िलाफ भारत की संभाव‍ित प्लेइंग 11:  रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर)), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा,  कुलदीप यादव,  हर्षित राणा, मोहम्मद शमी 

Advertisement

भारत के ख‍िलाफ पाकिस्तान की संभाव‍ित प्लेइंग 11: बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (कप्तान, विकेटकीपर), इमाम-उल-हक,  सलमान अली आगा (उप-कप्तान), तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी 

वनडे क्रिकेट में भारत-पाकिस्तान H2H 
कुल मैच 135    
भारत जीता 57    
पाकिस्तान जीता 73    
टाई 0    
बेनतीजा 5

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement