Advertisement

Hardik Pandya T20 World Cup 2022: 'जो पापा ने मेरे लिए किया मैं नहीं कर सकता', लाइव इंटरव्यू में फूट-फूटकर रोए हार्दिक पंड्या

टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम की जीत में हार्दिक पंड्या का अहम रोल रहा. हार्दिक ने पहले गेंद से कमाल दिखाते हुए तीन विकेट चटकाए. फिर बल्ले से भी 40 रनो की अहम पारी खेली. टीम इंडिया की जीत के बाद हार्दिक पंड्या काफी इमोशनल हो गए. उन्होंने अपने दिवंगत पिता को भी याद किया.

मैच के बाद इमोशनल हो गए हार्दिक पंड्या मैच के बाद इमोशनल हो गए हार्दिक पंड्या
aajtak.in
  • मेलबर्न,
  • 23 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 9:54 PM IST

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को चार विकेट से हरा दिया. जीत के लिए 160 रनों के टारगेट को भारतीय टीम ने आखिरी बॉल पर हासिल कर लिया. भारतीय टीम की जीत में हार्दिक पंड्या की अहम भूमिका रही. हार्दिक ने पहले गेंद से कमाल दिखाते हुए तीन विकेट चटकाए. फिर बल्ले से भी 40 रनो की अहम पारी खेली.

Advertisement

हार्दिक पंड्या और कोहली के बीच हुई शतकीय साझेदारी का ही नतीजा था कि भारतीय टीम इस मुकाबले में विजेता रही. हार्दिक और कोहली के बीच पांचवें विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी हुई. मुकाबले में टीम इंडिया की जीत के बाद हार्दिक पंड्या काफी इमोशनल हो गए. उन्होंने अपने दिवंगत पिता को भी याद किया.

मेरे पापा ने कई त्याग किए: हार्दिक

हार्दिक पंड्या ने कहा, 'मैंने मैच से पहले राहुल सर से कहा कि जहां मैं 10 महीने पहले था और अब जहां हूं वही बहुत बड़ी बात है. मैं इस चीज के लिए इतनी मेहनत करता हूं. यह पारी मेरे पापा के लिए है. वह यहां होते तो बहुत खुश होते. अगर मुझे खेलने का मौका नहीं मिलता तो मैं यहां कैसे खड़ा होता. मेरे पापा ने कई त्याग किए. उन्होंने हमारे खातिर दूसरे शहर जाने का फैसला किया. जब हम दोनों भाई छह साल के थे तो उन्होंने सिटी चेंज किया. मैं हमेशा पापा का आभारी रहूंगा.'

Advertisement

क्लिक करें- पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीतते ही रो पड़े कोहली, रोहित ने गोद में उठाकर मनाया जश्न

हार्दिक ने बताया, 'पहला मैच होने के चलते यह काफी महत्वपूर्ण था और वो पाकिस्तान के खिलाफ. लड़कों ने बहुत दिनों से काफी मेहनत की है. हम हारेंगे साथ में जीतेंगे साथ में. मैंने और विराट कोहली ने भले ही सबसे बढ़िया खेला लेकिन जीत में सबका योगदान था. अर्शदीप, शमी, भुवनेश्वर ने जैसा बॉल डाला वो शानदार था. भले ही चार विकेट गिरे, लेकिन सूर्या ने जो चौके लगाए वो काफी अहम थे.'

पिछले साल हार्दिक के पिता का हुआ था निधन

हार्दिक पंड्या के पिता हिमांशु पंड्या का पिछले साल जनवरी में निधन हो गया था. बता दें कि हार्दिक और क्रुणाल पंड्या को क्रिकेटर बनाने में उनके पिता का बहुत बड़ा हाथ रहा. हार्दिक और क्रुणाल पंड्या को क्रिकेटर बनाने के लिए हिमांशु पंड्या ने अपना बिजनेस तक बंद कर दिया था और दूसरे शहर में बस गए थे. ताकि दोनों बच्‍चों को क्रिकेट की बेहतर सुविधा मुहैया कराई जा सके.

...ऐसा रहा भारत-PAK का मुकाबला

पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 160 रनों का टारगेट दिया था. पाकिस्तानी टीम के लिए शान मसूद ने सबसे ज्यादा नाबाद 52 रनों का योगदान दिया. वहीं इफ्तिखार अहमद ने 34 बॉल पर 51 रनों की पारी खेली. अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या भारतीय टीम के लिए बॉलिंग में काफी असरदार साबित हुए. अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या ने तीन-तीन विकेट लिए.

Advertisement

160 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उसने कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल के विकेट जल्दी गंवा दिए थे. बाद में कोहली और हार्दिक पंड्या के बीच हुई शतकीय साझेदारी ने भारत को मैच जिताने में मदद की. कोहली ने अपनी पारी में छह चौके और चार छक्के लगाए. वहीं हार्दिक पंड्या ने 40 रनों की पारी खेली.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement