Advertisement

Ind Vs Pak Asia Cup 2022: जब भारत के खिलाफ आग उगल रहे आफरीदी को भज्जी ने कुछ ऐसा कहा कि तुरंत हो गए OUT

एशिया कप के महामुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होंगी. शाम 7.30 बजे यह मैच होगा, जिसमें दोनों टीमों की भिड़ंत होगी. मैच से पहले कई किस्से सामने आ रहे हैं, ऐसा ही एक किस्सा हरभजन सिंह और शाहिद आफरीदी का है. कानपुर में हुए एक मुकाबले में जब शाहिद आफरीदी ने 102 रनों की धुआंधार पारी खेली थी और हरभजन ने उन्हें आउट किया था.

Shahid Afridi Vs Harbhajan Singh Shahid Afridi Vs Harbhajan Singh
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 7:20 PM IST

भारत और पाकिस्तान की टीम एशिया कप 2022 के मुकाबले में रविवार को आमने-सामने होंगी. टी-20 वर्ल्डकप के बाद यह पहला मौका है, जब दोनों टीमों के बीच दंगल हो रहा है. भारत और पाकिस्तान को लेकर कई किस्से, कहानियां हैं दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में मिलते-जुलते हैं, साथ ही मैदान पर जंग भी करते हैं. 

ऐसा ही एक किस्सा टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी ने सुनाया है. दोनों ही खिलाड़ी आजतक के खास प्रोग्राम में थे, इसी दौरान शाहिद आफरीदी ने बताया कि कैसे जब वह कानपुर में बढ़िया बैटिंग कर रहे थे, तब हरभजन सिंह की एक बॉल को रोकने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे थे.

टीम इंडिया के स्टार हरभजन सिंह ने किस्सा सुनाया कि जब कानपुर में हुए एक वनडे मैच में शाहिद आफरीदी ने भारत के खिलाफ धमाकेदार बैटिंग की थी और 46 बॉल में 102 रनों की पारी खेली थी. तब हरभजन ने शाहिद आफरीदी को कहा था कि यार तेरा 100 हो गया है, अब मेरी बॉल तू रोक लेना. जब वह रोकने गया तो शाहिद आफरीदी क्लीन बोल्ड हो गए. 

Advertisement



इसी किस्से के बारे में शाहिद आफरीदी ने कहा कि हरभजन मुझे एक दिन पहले मैच के मिला था, तब उसने कहा था कि लाला, तुझे खुदा के लिए कसम है कि मेरा ख्याल रखना. जब मैं 96 पर था, तो मेरा चौका गया और 100 हो गया. लेकिन इसके बाद मैंने जैसे ही बॉल रोका तो मैं आउट हो गया.

आपको बता दें कि साल 2005 में हुआ वह मैच काफी यादगार था, क्योंकि शाहिद आफरीदी ने उस मैच में सिर्फ 45 बॉल में सेंचुरी जड़ दी थी. अपनी पारी में शाहिद आफरीदी ने 46 बॉल खेलीं और 102 रन बनाए. इनमें उनके नाम 10 चौके और 9 छक्के शामिल थे. 

शाहिद आफरीदी तब ओपनिंग करने आए थे और उन्होंने करीब सवा दो सौ के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की. भारत ने उस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 249 रन बनाए थे, जवाब में शाहिद आफरीदी की दमदार पारी के दमपर पाकिस्तान ने पांच विकेट रहते ही इस मैच को जीत लिया था. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement