Advertisement

इंडो-पाक मैच: 22 गज की पिच पर इस वजह से होता है LoC जैसा तनाव

खेल अगर सिर्फ खेल ही होता तो उसमें हार-जीत के मायने इतने ज्यादा बड़े क्यों हो जाते हैं. पाकिस्तान के खिलाफ खेलते वक्त मैदान पर उतरे 11 भारतीय खिलाड़ियों के ऊपर सवा सौ करोड़ हिंदुस्तानियों की भावनाओं के भार के आखिर क्या मायने हैं. अक्सर कहा भी जाता है कि किसी से भी हार जाओ, लेकिन पाकिस्तान से हारकर नहीं आना.

भारत-पाक क्रिकेट फैंस भारत-पाक क्रिकेट फैंस
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 28 मई 2017,
  • अपडेटेड 4:27 PM IST

क्रिकेट भारतीय खेल प्रेमियों के लिए हमेशा से भावनात्मक पहलू रहा है, लेकिन जब बात पाकिस्तान के खिलाफ मैच की हो तब ये भावनाएं और उफान पर आ जाती हैं. ऐसा ही एक मैच 4 जून को इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेला जाएगा. जब भारत, पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलकर चैंपियंस ट्रॉफी में अपने सफर का आगाज करेगा. भारत मुकाबले में अपना खिताब बचाने के मकसद से उतरेगा, तो वहीं पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ अपना रिकॉर्ड और बेहतर करने की कोशिश में होगा.

Advertisement

टीम के कप्तान विराट कोहली यह पहले ही कह चुके हैं कि उनके लिए पाकिस्तान के खिलाफ मैच सिर्फ खेल का हिस्सा है उससे ज्यादा कुछ नहीं. बावजूद इसके हमने भारत-पाक मैच के दौरान खिलाड़ियों पर दबाव, दर्शकों का उत्साह यहां तक की मैदान पर तीखी नोक-झोंक भी देखी है. मैच जीतने के लिए दोनों ही खेमे अपना सौ फीसद देने के लिए आमादा रहते हैं.

पाकिस्तानी टीम के कप्तान सरफराज अहमद ने भी मनोवैज्ञानिक दवाब बनाते हुए कहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी में 4 जून को होने वाले मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ अपना शानदार रिकॉर्ड कायम रखेगी. आईसीसी विश्व कप और टी-20 को छोड़ दें, तो भारत के खिलाफ पाकिस्तान का रिकॉर्ड इस टूर्नामेंट में अच्छा है. पाकिस्तान ने भारत से 2 मुकाबले जीते हैं और 1 में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है.

 ...पाक से नहीं हारना
खेल अगर सिर्फ खेल ही होता तो उसमें हार-जीत के मायने इतने ज्यादा बड़े क्यों हो जाते हैं. पाकिस्तान के खिलाफ खेलते वक्त मैदान पर उतरे 11 भारतीय खिलाड़ियों के ऊपर सवा सौ करोड़ हिंदुस्तानियों की भावनाओं के भार के आखिर क्या मायने हैं. अक्सर कहा भी जाता है कि किसी से भी हार जाओ, लेकिन पाकिस्तान से हारकर नहीं आना.

Advertisement

दरअसल, यहां मामला खेल से भी कुछ ज्यादा है. पाकिस्तान के साथ भारत के कूटनीतिक रिश्ते दुनिया भर में चर्चा का विषय है. सीमा पर जो तनाव हमेशा रहता है वह मैच के दौरान 22 गज की पिच पर भी देखा जा सकता है. भारत के खिलाफ मैच हारने वाले पाकिस्तानी कप्तान को अपनी कप्तानी गंवानी पड़ती है तो मैच में खराब प्रदर्शन करने वाले भारतीय खिलाड़ी के घर जनता विरोध प्रदर्शन करने पहुंच जाती है.

मुकाबला तो रोज है...
आतंकवाद से पीड़ित पाकिस्तान को दुनियाभर में आतंक का सप्लायर कहा जाता है. पाक प्रायोजित आतंक का खतरा यूं तो पूरी दुनिया के ऊपर ही मंडरा रहा है लेकिन भारत के लिहाज से यह खतरा और भी भयावह हो जाता है क्योंकि वह हमारा पड़ोसी मुल्क है. सीमा पार से घुसपैठ हो या फिर आए दिन गोलीबारी हम रोज LOC पर पाकिस्तान से मुकाबला कर रहे होते हैं. दोनों देशों के बीच कुछ ऐसी ही लड़ाई क्रिकेट के मैदान पर बॉल और बल्ले को बीच लड़ी जाती है. ये लड़ाई कोई भी मुल्क नहीं हारना चाहेगा क्योंकि तब ये खेल से भी ज्यादा बड़ा मुकाबला हो जाता है.

टीम इंडिया के लिए जीत हमेशा अहम रही है, लेकिन वह पाकिस्तान के खिलाफ हो तब उसका महत्व और भी बढ़ जाता है. दुनिया के किसी भी हिस्से में भारत-पाक के बीच मैच हो वहां शो हमेशा हाउस फुल ही रहता है. आयोजक भी खास तौर पर इंडो-पाक मैच के लिए इंतजाम करके रखते हैं क्योंकि ये बाजार के लिहाज से सबसे फायदे का सौदा है.

Advertisement

IND-PAK सीरीज पर चर्चा
भारत-पाक मैच से पहले दुबई में दोनों देशों के बोर्ड बैठकर भारत-पाक सीरीज के बारे में फैसला कर सकते हैं. आम तौर पर ये फैसला क्रिकेट बोर्ड के स्तर पर लिया जाता है लेकिन दोनों देशों के बीच तनाव के चलते सीरीज का फैसला सरकार के दिशा-निर्दशों के मुताबिक ही किया जाता है. दोनों देशों को 2015 से 2023 के बीच छह द्विपक्षीय सीरीज खेलनी थीं, लेकिन दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव के चलते भारत सरकार ने बीसीसीआई को सीरीज के लिए मंजूरी नहीं दी थी.

मौजूदा तनाव के बीच दोनों देशों के बीच सीरीज और भी मुश्किल नजर आती है. 2009 में श्रीलंका क्रिकेट टीम की बस पर हुए आतंकी हमले के बाद से जिम्बाब्वे को छोड़कर किसी भी अन्य अंतरराष्ट्रीय टेस्ट टीम ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है. खिलाड़ी भले ही इसे सिर्फ एक क्रिकेट का मैच मानें, लेकिन दोनों देशों के लिए ये मैच किसी तरह न छूटने वाले मोह की तरह ही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement