Advertisement

Ind Vs Pak Asia Cup 2022: 10 महीने बाद बदला पूरा, भारत ने PAK को 5 विकेट से पटका, हार्दिक ने लगाया विनिंग सिक्स

भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर अपने मिशन एशिया कप का शानदार आगाज़ किया है. पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 147 का स्कोर बनाया था, जवाब में भारत ने पांच विकेट रहते इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. हार्दिक पंड्या ने छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई.

Hardik Pandya (ICC) Hardik Pandya (ICC)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 12:24 AM IST

India Vs Pakistan: टीम इंडिया ने एशिया कप 2022 में रविवार को खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया है. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने तूफानी पारी खेली और भारत को आखिरी ओवर में जाकर छक्का जड़कर जीत दिला दी. पाकिस्तान ने इस मैच में भारत को 148 रनों का टारगेट दिया था, जिसे भारत ने 5 विकेट रहते हासिल किया. 

Advertisement

भारत-पाकिस्तान मैच का क्विक रिकैप- 

पाकिस्तान- 147/10 (19.5 ओवर)
भारत- 148/5 (19.4 ओवर)

भारत ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी, पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 147 का स्कोर बनाया
भुवनेश्वर कुमार ने 26 रन देकर 4 विकेट लिए, हार्दिक ने 25 रन देकर 3 विकेट लिए

भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया, आखिरी में हार्दिक ने विनिंग सिक्स लगाया
हार्दिक पंड्या ने 17 बॉल में 33 रन बनाए, रवींद्र जडेजा ने भी 35 रनों की दमदार पारी खेली

वर्ल्डकप का बदला हुआ पूरा

टी-20 वर्ल्डकप 2021 में टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. तब टीम इंडिया की काफी आलोचना हुई थी और उस मैच के ठीक दस महीने बाद भारत ने बदला पूरा किया है. टीम इंडिया ने एशिया कप के इस हाई-वोल्टेज मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया. दोनों टीमों के बीच टी-20 वर्ल्डकप के बाद खेला गया पहला मैच ही था.

Advertisement


हार्दिक-जडेजा के कमाल ने जिताया मैच

आईपीएल 2022 के बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले हार्दिक पंड्या सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे हैं. टीम इंडिया जब मुश्किल में थी, तब हार्दिक पंड्या क्रीज़ पर आए और रवींद्र जडेजा के साथ साझेदारी की. हार्दिक ने अपनी इस धमाकेदार पारी में 17 बॉल खेलीं और 33 रन बना दिए. इसमें 4 चौके और एक विनिंग सिक्स भी शामिल रहा. 

हार्दिक के अलावा रवींद्र जडेजा ने भी 29 बॉल में 35 रनों की पारी खेली और मुश्किल वक्त से भारत को बाहर निकाला. रवींद्र जडेजा ने अपनी पारी में 2 चौके और 2 ही छक्के लगाए. एक बल्लेबाजी ऑलराउंडर के तौर पर उतरे रवींद्र जडेजा इस मैच में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे. 

 

भारत की बॉलिंग के आगे पाकिस्तान हुआ था फेल

टॉस हारने के बाद पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला, तो उसकी शुरुआत काफी खराब रही. कप्तान बाबर आजम सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हुए, उन्हें भुवनेश्वर कुमार ने चलता किया. कुछ ही देर बाद फखर जमान भी 10 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद मोहम्मद रिजवान ने इफ्तिकार अहमद के साथ मिलकर एक छोटी साझेदारी की. 

मोहम्मद रिजवान (43 रन) एक छोर पर जमे रहे, लेकिन दूसरी तरफ से भारत पाकिस्तान को लगातार झटके देता रहा. आखिर में जाकर शहनवाज़ दहानी ने 6 बॉल पर 16 रन बनाए, तब जाकर पाकिस्तान 147 के स्कोर तक पहुंच पाया. पाकिस्तान की ओर से कई खिलाड़ियों को शुरुआत मिली, लेकिन कोई बड़ा स्कोर नहीं बना पाया.

टीम इंडिया की तरफ से भुवनेश्वर ने 4 ओवरों में 26 रन देकर 4 विकेट निकाले, जिसमें पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (10) का बेशकीमती विकेट शामिल था. वहीं, हार्दिक ने 4 ओवरों में 25 रन देकर 3 विकेट चटकाए और पाकिस्तानी मध्यक्रम की कमर तोड़ दी. युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 33 रन देकर 2 विकेट झटके. भारत-पाकिस्तान मैच में खेलने का अर्शदीप का यह पहला अनुभव था. भारत के लिए सभी 10 विकेट तेज गेंदबाजों ने चटकाए.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement