
India vs Pakistan Match: क्रिकेट की दुनिया में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले का फैन्स बेसब्री से इंतजार करते हैं. खासकर वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने 2021 से पहले तक कभी भी पाकिस्तान से हार नहीं झेली थी. मगर 2021 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार टीम इंडिया को हराया था.
इस जीत को पाकिस्तानी बेहद खास मानते हैं. यही बात पाकिस्तान के पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल कमर जावेद बाजवा ने भी माना है. दरअसल, बुधवार को ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) एक प्रोग्राम आयोजित किया था. इसमें कमर जावेद बाजवा भी मौजूद रहे थे.
पाकिस्तानियों के लिए वर्ल्ड कप में भारत पर जीत है खास
इसी प्रोग्राम में जब एंकर ने कमर जावेद बाजवा से पूछा कि वह पाकिस्तान की किस जीत या मैच को सबसे यादगार मानते हैं, तो उन्होंने उसी वर्ल्ड कप वाले मैच का नाम लिया, जिसमें पाकिस्तान ने इंडिया को हराया था. बाजवा ने कहा कि उनका बेटा भी हमेशा यही पूछता था कि आखिर वर्ल्ड कप में कब पाकिस्तान भारतीय टीम को हराएगा.
कमर जावेद बाजवा ने पोग्राम में एंकर के सवाल पर कहा, 'इंडिया से जब हम जीते, एक जिंक्स टूटा. मेरा मुझसे कहता था कि हम वर्ल्ड कप में आजतक जीते नहीं हैं. जब वर्ल्ड कप में हम जीते शारजाह में, वह बेहद खास था. फिर दोबारा उनको हराया हमने. ऑस्ट्रेलिया में बड़े करीबी अंतर से हारे. एक जमाना था, जब रमीज राजा खेलते थे, तब हर मैच में इंडिया को हरा देते थे. फिर एक जमाना आया, जब हमने हर मैच हारना शुरू कर दिया. अब दोबारा से हमारी टीम खड़ी हो रही है. वह अच्छा खेल रहे हैं.'
शादाब खान को शानदार खिलाड़ी मानते हैं बाजवा
इस दौरान जब एंकर ने किसी एक पाकिस्तानी फेवरेट खिलाड़ी के बारे में पूछा, तो कमर जावेद बाजवा ने कहा कि टी20 के लिहाज से शादाब खान एक शानदार खिलाड़ी हैं. बता दें कि इस दौरान पाकिस्तान टीम के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा भी मौजूद रहे थे.
एशिया कप में भी भारतीय टीम को हरा चुका पाकिस्तान
बता दें कि 2021 में यूएई में टी20 वर्ल्ड कप खेला गया था. तब शारजाह के मैदान पर पाकिस्तान ने भारतीय टीम को 10 विकेट से हराया था. यह किसी भी वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की पहली जीत थी. इसके बाद इसी साल सितंबर में एशिया कप में पाकिस्तान ने टीम इंडिया को हराया था. हालांकि ऑस्ट्रेलिया में इसी साल खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने करीबी मुकाबले में पाकिस्तान को हराया था.