Advertisement

Ind Vs Pak Asia Cup 2022: कब और कहां देखें मैच, टीम में कौन-कौन... भारत-PAK मुकाबले का हर जवाब जानें

भारत और पाकिस्तान की टीमें एक लंबे वक्त के बाद क्रिकेट मैदान पर आमने-सामने हैं. एशिया कप 2022 में रविवार को दोनों टीमों की जंग होगी, जहां रोहित शर्मा और बाबर आजम के सैनिकों में मुकाबला होगा. यह मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा और दुबई स्टेडियम में खेला जाएगा.

India Vs Pakistan (Getty) India Vs Pakistan (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 1:23 PM IST

एशिया कप-2022 का आगाज़ शनिवार यानी 27 अगस्त से हो रहा है. अफगानिस्तान और श्रीलंका की टीमें पहले मुकाबले में आमने-सामने होंगी, यह मैच दुबई में होगा. लेकिन हर किसी की नज़र महामुकाबले पर टिकी है, यानी भारत-पाकिस्तान के मैच पर. रविवार को दुबई स्टेडियम में दोनों देश की टीम आमने-सामने होंगी.

टी-20 वर्ल्डकप 2021 के बाद यह पहला मौका है, जब भारत और पाकिस्तान की टीम क्रिकेट मैदान पर भिड़ रही हैं. ऐसे में इस बड़े और अहम मुकाबले को लेकर अहम जानकारी जान लीजिए... 

Advertisement

•    भारत और पाकिस्तान का मुकाबला कब है?
एशिया कप 2022 में यह मुकाबला रविवार (28 अगस्त) को भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे खेला जाएगा. 

•    यह मैच कहां पर हो रहा है?
एशिया कप इस बार यूएई में हो रहा है, भारत-पाक का मुकाबला दुबई स्टेडियम में होना है. एशिया कप का आधिकारिक आयोजक श्रीलंका ही है.

•    भारत-पाकिस्तान का मैच कहां देख सकते हैं?
एशिया कप का प्रसारण स्टार नेटवर्क पर किया जा रहा है, ऐसे में स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल पर लाइव मैच देखा जाएगा. इसके अलावा aajtak.in पर इस मैच से जुड़ी सभी कवरेज लगातार हो रही है, आपको यहां हर जानकारी मिलेगी. 
 

•    टी-20 में क्या है भारत-पाकिस्तान का रिकॉर्ड?
भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 में अभी तक कुल 9 ही मैच खेले गए हैं, इनमें 6 में भारत की जीत हुई है, 2 में पाकिस्तान को जीत मिली है. एक मैच टाई हुआ था, वो भी अंत में भारत ही जीता था. 

•    एशिया कप में क्या है भारत-पाकिस्तान का रिकॉर्ड?
एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच कुल 13 मैच हुए हैं, इनमें 7 में भारत की जीत हुई है जबकि 5 में पाकिस्तान जीता है. एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला है. 

•    एशिया कप के लिए दोनों टीमों में कौन-कौन?

भारत:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान.

स्टैंडबाय: श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर.

Advertisement

 

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमां, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, हसन अली, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement