Advertisement

India vs Pakistan in World Cup: मुश्किल में फंसी पाकिस्तान टीम! भारत से मैच टला तो बिगड़ेगा कप्तान बाबर आजम का गणित

ICC ने इस साल भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल हाल ही में घोषित किया है. टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर को होगा. भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 15 अक्टूबर को होना है. मगर खबर आ रही है कि इस मैच की तारीख बदली जा सकती है. यदि ऐसा होता है तो कई सारी परेशानियां हो सकती हैं...

India Vs Pakistan in World Cup 2023 India Vs Pakistan in World Cup 2023
श्रीबाबू गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 10:55 AM IST

India vs Pakistan Match in World Cup 2023: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इस साल भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल हाल ही में घोषित किया है. टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर को होगा. जबकि भारतीय टीम अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी.

वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच रहने वाला है. यह महामुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना है. मगर खबर आ रही है कि इस मैच की तारीख बदली जा सकती है. इस मुकाबले को एक दिन पहले यानी 14 अक्टूबर को कराया जा सकता है.

Advertisement

15 अक्टूबर को नवरात्रि का पहला दिन

दरअसल, सुरक्षा एजेंसियों ने BCCI को नवरात्रि त्योहार के कारण तारीख बदलने के लिए सचेत किया है. एक सूत्र ने कहा कि एजेंसियों ने हमें इस बारे में बताया है और हम चर्चा कर रहे हैं, जल्द ही फैसला लेंगे. बता दें कि 15 अक्टूबर को नवरात्रि का पहला दिन आ रहा है. ऐसे में इसे एक दिन पहले कराया जा सकता है.

यहां समझने वाली बात ये भी है कि वर्ल्ड कप के दौरान सिर्फ नवरात्रि त्योहार ही नहीं है बल्कि दीपावली और दशहरा जैसे पर्व भी आने वाले हैं. ऐसे में बीसीसीआई को मैच करवाने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.

तारीख बदलने से फैन्स को भी होगी बड़ी मुश्किलें

यदि इस भारत-पाकिस्तान मैच की तारीख बदली जाती है तो उन तमाम फैन्स को बड़ा झटका लगेगा, जिन्होंने पहले से ही इस मैच के लिए यात्रा का प्लान बनाया है. कई लोगों ने क्रिकेट मैच के टिकट के साथ ही होटल के रूम भी बुक कर लिए हैं.

Advertisement

मगर फैन्स के साथ-साथ मैच की तारीख बदलने से पाकिस्तान टीम को भी बड़ा झटका लग सकता है. साथ ही ब्रॉडकास्टर्स को भी मानना भारी पड़ सकता है. आइए जानते हैं कि यदि इस मैच की तारीख बदलती है, तो किसकी क्या परेशानी हो सकती है...

बीसीसीआई के लिए पाकिस्तान को मनाना होगा मुश्किल

मुकाबले की तारीख बदलकर यदि 14 अक्टूबर होती है, तो इससे बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम को काफी मुश्किलें हो सकती हैं. इसका बड़ा कारण है कि पाकिस्तान टीम 12 अक्टूबर को ही श्रीलंका से हैदराबाद में मैच खेलेगी. फिर 13 तारीख को उड़ान भरकर अहमदाबाद आएगी और फिर अगले दिन भारत से मैच खेलना होगा.

भारतीय टीम के खिलाफ पाकिस्तान टीम इतना स्ट्रगल करने और बगैर प्रैक्टिस के मैच नहीं खेलना चाहेगी. ऐसे में BCCI के सामने ब्रॉडकास्टर्स के अलावा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भी मनाना होगा, जो बेहद मुश्किल लग रहा है. हालांकि सुरक्षा का मुद्दा होगा, तो शायद पाकिस्तान मान भी सकता है.

ब्रॉडकास्टर भी अपना नुकसान नहीं कराना चाहेंगे

बता दें कि 14 अक्टूबर को पहले से ही दो मैच शेड्यूल हैं. पहला मैच न्यूजीलैंड और बांग्लादेश  के बीच होगा, जो चेन्नई में सुबह 10.30 बजे से होना है. इसके बाद दूसरा मुकाबला इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच दिल्ली में खेला जाएगा. यह मुकाबला दोपहर 2 बजे से होना है. जबकि भारत-पाकिस्तान मैच भी 2 बजे से तय है. ऐसे में काफी गड़बड़झाला हो सकता है.

Advertisement

भारत और पाकिस्तान मैच की तारीख बदलने के लिए बीसीसीआई को सबसे पहले ब्रॉडकास्टर्स को मनाना पड़ेगा, जो काफी मुश्किल रहेगा. इसका बड़ा कारण है कि 14 अक्टूबर को एक ही दिन में 3 मैच होंगे, जिससे ब्रॉडकास्टर्स को भारी नुकसान झेलना पड़ेगा. एक ही समय पर दो मैच होंगे, ऐसे में टीआरपी और विज्ञापन से कमाई का खेल बिगड़ सकता है.

इंग्लैंड-अफगानिस्तान मैच की भी तारीख बदल सकती है

बीसीसीआई ब्रॉडकास्टर्स को मनाने के लिए एक बड़ा फैसला ले सकती है. वो भारत-पाकिस्तान मैच के अलावा इंग्लैंड और अफगानिस्तान मैच की भी तारीख बदल सकती है. दरअसल, बीसीसीआई 14 अक्टूबर को होने वाले इंग्लैंड-अफगानिस्तान मुकाबले एक दिन बाद यानी 15 अक्टूबर को करवा सकती है. जबकि उस मैच की जगह भारत-पाकिस्तान मुकाबला कराया जा सकता है. इस तरह एक दिन में 2 मैच भी हो जाएंगे. साथ ही ब्रॉडकास्टर्स को भी नुकसान नहीं झेलना पड़ेगा.

साथ ही अफगानिस्तान को अगला मैच 18 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ चेन्नई में खेलना होगा. जबकि इंग्लैंड का अगला मैच 21 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुंबई में होगा. ऐसे में इन दोनों टीमों को भी कोई परेशानी नहीं होगी.

भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल

8 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया , चेन्नई 
11 अक्टूबर vs अफगानिस्तान, दिल्ली
15 अक्टूबर vs पाकिस्तान, अहमदाबाद
19 अक्टूबर vs बांग्लादेश, पुणे
22 अक्टूबर vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला
29 अक्टूबर vs इंग्लैंड, लखनऊ
2 नवंबर vs नीदरलैंड्स, मुंबई
5 नवंबर vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता
11 नवंबर vs श्रीलंका, बेंगलुरु

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement