
Ind Vs Sa, 1st ODI Playing 11: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बुधवार से वनडे सीरीज़ का आगाज़ हो रहा है. कप्तान केएल राहुल ने मैच से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की. केएल राहुल ने इस दौरान संकेत दिए हैं कि युवा ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को आने वाले वक्त में छठे बॉलर के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में केएल राहुल से सवाल हुआ था कि क्या प्लेइंग-11 में किसी को छठे बॉलर के तौर मौका मिल सकता है. केएल राहुल ने इसपर वेंकटेश अय्यर का नाम लिया और उनकी तारीफ की. कप्तान बोले कि वेंकटेश ने आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ में भी उन्हें मौका मिला था.
कैप्टन राहुल ने कहा कि वेंकटेश अय्यर नेट्स में काफी बेहतर लग रहा है, आगे चलकर उन्हें छठे बॉलर के तौर पर मौका मिल सकता है. दुनिया की सभी टीमें इस ऑप्शन की तलाश में हैं, ऐसे में हम भी इस प्लान पर काम कर रहे हैं.
बता दें कि आईपीएल 2021 के दूसरे हिस्से में वेंकटेश अय्यर ने शानदार प्रदर्शन किया था. कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से 10 मैच खेलने वाले वेंकटेश अय्यर ने ओपनिंग करते हुए बेहतरीन बल्लेबाजी की थी. साथ ही वह मीडियम गति से बॉलिंग भी कर लेते हैं, ऐसे में उन्हें टीम इंडिया में मौका दिया गया.
हार्दिक पंड्या पिछले कुछ वक्त से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. ऐसे में वह टीम इंडिया से बाहर हो गए हैं और इसी बीच में वेंकटेश अय्यर एक नए विकल्प के तौर पर सामने आए हैं.
वनडे सीरीज़ के लिए भारत की टीम: केएल राहुल (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत, ईशान किशन, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जयंत यादव, नवदीप सैनी