साउथ अफ्रीका की ओर से डेविड मिलर ने 75 और हेनरिक क्लासेन ने 74 रनों की पारियां खेलीं. दोनों ने नाबाद 139 रनों की साझेदारी की और अपनी टीम को मुश्किल से निकाला. भारत ने शुरुआत में लगातार विकेट झटककर साउथ अफ्रीका को कई झटके दिए थे, लेकिन इन दोनों ने बाद में भारतीय बॉलर्स को मुश्किल में डाल दिया.
भारत को 40 ओवर में 250 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर यहां पर फेल हुआ. टीम इंडिया के लिए संजू सैमसन ने 86 रनों की पारी खेली और अंत तक टिके रहे. उनके अलावा श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर ने भी बढ़िया पारी खेली. हालांकि, भारत ने मैच 9 रन से गंवाया और सीरीज में 0-1 से पीछे हो गया.
संजू सैमसन ने इस पारी में 63 बॉल में 86 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल थे. संजू ने पहले श्रेयस अय्यर के साथ और बाद में शार्दुल ठाकुर के साथ पार्टनरशिप कर टीम इंडिया को टारगेट तक पहुंचाया. आखिरी के पांच ओवर्स में उनकी ताबड़तोड़ बैटिंग देखने को मिली, लेकिन वह भारतीय टीम को जीत नहीं दिला पाए. तीन मैच की वनडे सीरीज में टीम इंडिया 0-1 से पिछड़ गई है.
टीम इंडिया को लखनऊ वनडे मैच में 9 रनों से हार झेलनी पड़ी है. संजू सैमसन के कमाल की 86 रनों की पारी के बावजूद टीम इंडिया इस मैच में जीत दर्ज नहीं कर पाई. भारत को आखिरी ओवर में 30 रनों की जरूरत थी, लेकिन संजू सैमसन 20 ही रन बना पाए. भारत का स्कोर 8 विकेट पर 240 रन रहा और यहां 9 रनों से हार मिली.
कमाल की पारी खेलने के बाद शार्दुल ठाकुर आउट हो गए हैं और एक अहम वक्त पर भारत को बड़ा झटका लगा है. 38वें ओवर में बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में शार्दुल ठाकुर आउट हुए, उन्होंने 31 बॉल में 33 रनों की अहम पारी खेली और संजू सैमसन के साथ मिलकर 90 रनों की साझेदारी की. भारत को अब जीत के लिए 15 बॉल में 39 रन चाहिए. शार्दुल ठाकुर के बाद कुलदीप यादव का विकेट भी गिर गया है, पहली ही बॉल को वह हवा में खेल बैठे और तेंबा बावुमा ने दमदार कैच पकड़ा.
37वें ओवर में भी टीम इंडिया ने 14 रन बनाए हैं. संजू सैमसन के साथ अब शार्दुल ठाकुर भी रनों की बरसात कर रहे हैं. भारत को अब तीन ओवर में 45 रनों की जरूरत है.
36वें ओवर में टीम इंडिया ने 14 रन बना दिए हैं. संजू सैमसन ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है, अब चार ओवर में भारत को 59 रनों की जरूरत है. अगर संजू सैमसन यहां ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हैं तो टीम इंडिया के लिए मौका बन सकता है.
टीम इंडिया को जीत के लिए 73 रनों की जरूरत है, संजू सैमसन और शार्दुल ठाकुर क्रीज पर हैं. 5 ओवर में अब टीम इंडिया को कमाल करना होगा, तभी जीत हासिल होगी.
टीम इंडिया को वापसी करने के बाद एक और बड़ा झटका लगा है. उप-कप्तान श्रेयस अय्यर अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद आउट हो गए हैं. श्रेयस ने 37 बॉल में 50 रनों की पारी खेली, इसी के साथ भारत का स्कोर 118 पर पांच विकेट हो गया है. भारत को 80 बॉल में 132 रनों की जरूरत है.
भारतीय टीम की हालत लगातार बदतर होती जा रही है. ऋतुराज के बाद अब ईशान किशन भी अपना विकेट फेंक कर चले गए हैं, सिर्फ 20 रन के स्कोर पर केशव महाराज की बॉल पर ईशान ने मलान को अपना कैच थमा दिया. टीम इंडिया का स्कोर अब 51 रन पर चार विकेट हो गया है और अभी जीत के लिए 199 रनों की जरूरत है.
भारतीय टीम की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है, 50 के स्कोर से पहले ही टीम इंडिया का तीसरा विकेट गिर गया है. ऋतुराज गायकवाड़ 19 रन बनाकर तबरेज शम्सी की बॉल का शिकार हुए. भारत का स्कोर 16.4 ओवर में 48/3 हो गया है.
टीम इंडिया की यहां लखनऊ में खराब शुरुआत हुई है. 40 ओवर में 250 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के 8 रन के स्कोर पर ही 2 विकेट गिर गए हैं. शुभमन गिल के बाद कप्तान शिखर धवन भी सस्ते में पवेलियन लौट गए हैं. शिखर ने सिर्फ 4 रन बनाए और वेन पर्नेल ने उन्हें बोल्ड किया. भारत का स्कोर 5.1 ओवर में 8/2 हो गया है.
टीम इंडिया को पहला झटका लग गया है. शुभमन गिल यहां फेल हुए और सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हुए. कगिसो रबाडा ने पारी के तीसरे ओवर में शुभमन गिल को क्लीन बोल्ड किया. टीम इंडिया का स्कोर 2.4 ओवर में 8/1 हो गया है.
क्लिक करें: लखनऊ में लॉर्ड शार्दुल का कमाल, अफ्रीकी कप्तान को डाली ऐसी बॉल उड़ा दिए होश, Video
साउथ अफ्रीका ने लखनऊ में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में 249 रनों का स्कोर बनाया है. डेविड मिलर और हेनरिक क्लासेन की कमाल की साझेदारी के दमपर साउथ अफ्रीका इस स्कोर तक पहुंच पाया है. डेविड मिलर ने 75 और हेनरिक क्लासेन ने 74 रनों की पारी खेली. 40 ओवर के इस मैच में साउथ अफ्रीकी टीम ने शुरुआत में ही 4 विकेट खो दिए थे, लेकिन बाद में दमदार वापसी की.
साउथ अफ्रीका के लिए डेविड मिलर और हेनरिक क्लासेन ने कमाल की पार्टनरशिप की है. दोनों ने शतकीय साझेदारी कर साउथ अफ्रीका का स्कोर 200 रनों के पार पहुंचा दिया है.
रवि बिश्नोई ने टीम इंडिया को चौथी सफलता दिलवाई है. क्विंटन डि कॉक 48 रन के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए हैं, उन्होंने इस फैसले को चैलेंज किया था. लेकिन DRS के बाद भी वह आउट ही रहे. साउथ अफ्रीका का स्कोर अब 22.2 ओवर में 110/4 हो गया है.
शुरुआती झटकों के बाद साउथ अफ्रीका की पारी अब पटरी पर आने लगी है. 21वें ओवर में टीम का स्कोर 100 के पार हो गया है और 3 विकेट गिरे हैं. क्विंटन डि कॉक और हेनरिक क्लासेन क्रीज पर मौजूद हैं.
साउथ अफ्रीका की पारी अब लड़खड़ाने लगी है. कुलदीप यादव ने एडन मर्करम को खाता भी नहीं खोलने दिया है और क्लीन बोल्ड कर दिया है. कुलदीप यादव की फिरकी का कमाल यहां लखनऊ में देखने को मिल रहा है. साउथ अफ्रीका का स्कोर 15.6 ओवर में 71 पर तीन विकेट हो गया है.
लखनऊ में लॉर्ड शार्दुल ठाकुर का कमाल देखने को मिल रहा है. शार्दुल ने साउथ अफ्रीकी कप्तान तेंबा बावुमा को क्लीन बोल्ड किया है. पारी के 15वें ओवर में शार्दुल की अंदर आती बॉल को तेंबा झेल नहीं पाए और क्लीन बोल्ड हो गए. अफ्रीका का स्कोर 14.6 ओवर में 70 रन पर दो विकेट हो गया है.
टीम इंडिया का पहली सफलता मिल गई है. पारी के 13वें ओवर की पहली बॉल पर शार्दुल ठाकुर ने अफ्रीका के जानेमन मलान को पवेलियन भेजा है. 22 के स्कोर पर वह अपना कैच श्रेयस अय्यर को थमा बैठे और टीम इंडिया को यहां पहली सफलता मिल गई है. साउथ अफ्रीका का स्कोर 12.1 ओवर में 49/1 है.
साउथ अफ्रीका ने सधी हुई शुरुआत की है. 10 ओवर का खेल हो चुका है और साउथ अफ्रीका ने बिना विकेट खोए 41 रनों का स्कोर बना लिया है. टीम इंडिया को अब विकेट की तलाश है.
आखिरकार लखनऊ वनडे शुरू हो गया है. साउथ अफ्रीका की तरफ से क्विंटन डि कॉक और जानेमन मलान ओपनिंग करने आए हैं. भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने मोर्चा संभाला है.
साउथ अफ्रीका- जानेमन मलान, क्विंटन डि कॉक, तेंबा बावुमा (कप्तान), एडन मर्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी नगीदी, तबरेज शम्सी
भारत- शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, संजू सैमसन, श्रेयस अयय्र, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, मोहम्मद सिराज
बारिश की वजह से हुई देरी के बाद आखिरकार लखनऊ में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच शुरू हो रहा है. कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी है. यह मैच 40-40 का कर दिया गया है, उम्मीद है कि अब बारिश मैच में खलल नहीं डालेगी.
लखनऊ में बारिश लुका-छुपी खेल रही है. अब टॉस का वक्त 3.30 बजे किया गया है और मैच 3.45 पर शुरू होगा. अगर बारिश नहीं होती है, तो इसी प्रकार मैच शुरू होगा. मैच को अब 45 की बजाय 40-40 ओवर का कर दिया गया है.
एक बॉलर अधिकतम 8 ओवर फेंक पाएगा. पहला पावरप्ले 1 से 8 ओवर का होगा, दूसरा पावरप्ले 2 से 24 ओवर का होगा और तीसरा पावरप्ले 3-8 ओवर का होगा.
अगर बारिश नहीं आती है तो 3 बजे के बाद मैच शुरू हो सकता है. बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि अब मैच 45-45 ओवर का किया जाएगा.
UPDATE from Lucknow🚨 Toss to take place at 2:45 PM IST and play will start at 3:00 PM IST if there is no further delay. Both teams to play 45 overs per side.
लखनऊ में जैसे ही टॉस होने वाला था, तभी बारिश शुरू हो गई है. ऐसे में एक बार फिर कवर्स लगा दिए गए हैं. माना जा रहा है कि अब ओवर्स को कम किया जा सकता है और टॉस में देरी भी हो गई है. अब टॉस का वक्त 2.45 बजे हो गया है, जबकि 3 बजे मैच शुरू होगा.
लखनऊ का मौसम फैन्स के लिए बुरी खबर लाया है. यहां एक बार फिर बारिश शुरू हो गई है और पिच को कवर्स से ढक दिया गया है. मैदान भी गीला है, ऐसे में टॉस में लगातार देरी हो रही है. अगर बारिश रुकती है तब भी मैच कबतक शुरू हो पाएगा, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है.
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में बारिश की वजह से मैच में देरी हो रही है. इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इकाना स्टेडियम पहुंचे हैं. अभी यहां बारिश नहीं हो रही है, बता दें कि भारतीय टीम पहली बार इस स्टेडियम में कोई वनडे मैच खेल रही है.
बीसीसीआई द्वारा जानकारी दी गई है कि बारिश की वजह से टॉस में देरी होगी. टॉस का नया वक्त 1.30 बजे है, जबकि मैच शुरू होने का वक्त 2.00 बजे कर दिया गया है. हालांकि, इस वक्त तक भी मैच शुरू हो पाएगा या नहीं अभी पक्का नहीं है.
क्लिक करें: रजत पाटीदर या राहुल त्रिपाठी, कौन करेगा डेब्यू? क्या होगी भारत-अफ्रीका की प्लेइंग-11
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच लखनऊ में सीरीज का पहला वनडे मैच खेला जा रहा है. यहां लगातार बारिश होने की वजह से टॉस में देरी हुई है. लखनऊ में बुधवार को भी बरसात हुई थी, गुरुवार सुबह भी यहां बारिश हुई है. ऐसे में मैच कबतक शुरू होगा, होगा भी यहां नहीं ये जानना अहम होगा.