
Ind Vs Sa, 1st ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया की बॉलिंग पूरी तरह फेल साबित हुई. साउथ अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावुमा और रस्सी वेन डर डुसेन दोनों ने शतक पूरा किया और अपनी टीम को बड़े स्कोर की ओर पहुंचाया.
साउथ अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावुमा ने अपने करियर का दूसरा शतक पूरा किया. 32 साल के तेंबा का ये सिर्फ 14वां वनडे मुकाबला है, वह टीम के कप्तान भी हैं. बुधवार को जब अफ्रीकी टीम को तीन झटके शुरुआत में लगे, तब बावुमा ने कप्तानी पारी खेली और डुसेन के साथ मिलकर स्कोर को आगे बढ़ाया.
अभी तक के करियर में तेंबा बावुमा करीब 50 के औसत से रन बना रहे हैं, भारत के खिलाफ भी उनका ये ही रंग देखने को मिला. तेंबा बावुमा ने कुल 110 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 142 बॉल खेलीं और 8 चौके जड़े.
तेंबा बावुमा के अलावा रस्सी वेन डर डुसेन ने भी इस मुकाबले में शतक जड़ा, डुसेन ने सिर्फ 85 बॉल पर अपनी सेंचुरी पूरी की. आखिरी ओवर्स में उन्होंने रन बनाने की स्पीड को बढ़ाकर टीम को बड़े स्कोर की ओर ले जाने की कोशिश की. रस्सी वेन डर डुसेन ने कुल 96 बॉल में 129 रनों की पारी खेली, उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 4 छक्के जड़े.
टीम इंडिया की बॉलिंग बुरी तरह फेल
पांच बॉलर्स के साथ उतरी टीम इंडिया यहां पूरी तरह फेल नज़र आई. शार्दुल ठाकुर ने अपने 10 ओवर में 72 रन लुटाए, भुवनेश्वर कुमार को 10 ओवर में 64 रन दिए. दोनों को एक भी विकेट नहीं मिला. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट लिए, रविचंद्रन अश्विन 53 रन देकर एक विकेट लिया. इस मैच में डेब्यू करने वाले वेंकटेश अय्यर को बॉलिंग करने का मौका नहीं मिला, जबकि उन्हें छठे बॉलर के ऑप्शन के तौर पर देखा जा रहा था.