Advertisement

वनडे के बाद अब टी-20 की बारी, रैना की वापसी से मिलेगी मजबूती

इस सीरीज में सुरेश रैना पर सभी की निगाहें टिकी होंगी जो एक साल बाद नेशनल टीम में वापसी कर रहे हैं.

टीम इंडिया टीम इंडिया
तरुण वर्मा
  • जोहानिसबर्ग ,
  • 17 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 6:40 PM IST

साउथ अफ्रीका को वनडे सीरीज में 5-1 से करारी शिकस्त देने के बाद भारतीय टीम कल से जोहानिसबर्ग में शुरू होने वाली तीन टी-20 सीरीज में भी हार से आहत अपने प्रतिद्वंद्वी पर नकेल कसकर अपना विजय अभियान जारी रखने के लिए उतरेगी.

विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम ने वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका को 5-1 से हराकर इतिहास रचा और अब वह अपनी इस लय को क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में भी बरकरार रखने के लिए प्रतिबद्ध होगी.

Advertisement

रैना पर होंगी निगाहें

इस सीरीज में सुरेश रैना पर सभी की निगाह टिकी रहेगी जो एक साल बाद नेशनल टीम में वापसी कर रहे हैं. टेस्ट सीरीज में हार अब बीती बात लगती है तथा भारत टी-20 सीरीज में जीत के दावेदार के रूप में शुरुआत करेगा. युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की स्पिन जोड़ी फिर से साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों की परीक्षा लेने के लिए तैयार हैं.

अफ्रीका में ही भारत ने जीता था पहला टी-20 वर्ल्ड कप

भारत की साउथ अफ्रीकी सरजमीं पर टी-20 में अच्छी यादें जुड़ी हैं. उसने अपना पहला टी-20 मैच में 2006 में इसी देश में खेला था और इसके एक साल बाद उसने साउथ अफ्रीका में ही महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में पहला टी-20 वर्ल्ड कप जीता था.

कोहली बोले, अभी तो 8-9 साल और क्रिकेट खेल सकता हूं

Advertisement

फॉर्म में है टीम इंडिया

भारत ने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी से लेकर अब तक दस टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिनमें से सात में उसने जीत दर्ज की जिससे साफ है कि इस फॉर्मेट में टीम अच्छी फॉर्म में चल रही है.

इस टी-20 सीरीज के लिए रैना, के एल राहुल और जयदेव उनादकट को भी टीम से जोड़ा गया है. पीटीआई के मुताबिक इन तीनों ने कल सेंचुरियन में छठे वनडे से पहले नेट्स पर दो घंटे तक अभ्यास किया. वांडरर्स में भी आज ऑप्शनल प्रैक्टिस सेशन का आयोजित किया गया.

युवा खिलाड़ियों के लिए मौका

श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टी-20 सीरीज में कोहली और भुवनेश्वर कुमार को आराम दिया गया था. उनकी गैरमौजूदगी में श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज और वॉशिंगटन  सुंदर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका मिला.

इन तीनों में से केवल अय्यर ही वर्तमान टीम का हिस्सा हैं और यह देखना होगा कि उन्हें कल प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है या नहीं.

इस युवा बल्लेबाज ने जोहानिसबर्ग और पोर्ट एलिजाबेथ में दो वनडे खेले जिनमें उन्होंने 18 और 30 रन बनाए. अय्यर की जगह हालांकि रैना को प्लेइंग इलेवन में रखा जा सकता है जिन्हें इस फॉर्मेट में उपयोगी ऑलराउंडर माना जाता है.

रैना के लिए बड़ा मौका

Advertisement

रैना ने 2015 के बाद वनडे मैच नहीं खेले हैं और वह आखिरी बार एक साल पहले इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में खेले थे. रैना ने तब तीन मैचों में एक अर्धशतक की मदद से 104 रन बनाए थे.

रैना को इसके बाद गुजरात लॉयंस की तरफ से आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद टीम में नहीं चुना गया. बाद में पता चला कि वह अनिवार्य यो-यो टेस्ट पास नहीं कर पाए थे और इसलिए उनका चयन नहीं किया गया.

रैना ने दिसंबर में यह टेस्ट पास किया तथा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की तरफ से नौ मैचों में एक शतक और दो अर्धशतक की मदद से 314 रन बनाए.

रैना के प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने की पूरी संभावना है, लेकिन उनके प्रदर्शन पर करीबी निगाह रहेगी क्योंकि भारत को मार्च में श्रीलंका में भी टी-20 ट्राई सीरीज खेलनी है.

रैना यहां अच्छा प्रदर्शन करके अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप के लिए वनडे टीम में वापसी का रास्ता भी साफ कर सकते हैं क्योंकि भारतीय टीम मैनेजमेंट अब भी एक ऑलराउंड विकल्प की तलाश में है जो मिडिल ऑर्डर विशेषकर नंबर चार बल्लेबाज के रूप में फिट बैठ सके.

मार्करम बोले- केवल कोहली को देखकर काफी कुछ सीख सकता हूं

Advertisement

उनादकट होंगे ट्रंप कार्ड

जयदेव उनादकट अन्य खिलाड़ी हैं जिन पर नजर रहेगी. अक्तूबर में न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ सीरीज से लेकर अब तक भारत ने छह टी-20 मैचों में से चार मैच में बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को रखा है.

आशीष नेहरा के संन्यास लेने के बाद और भुवनेश्वर को श्रीलंका के खिलाफ आराम देने के बाद उनादकट को मौका मिला.आईपीएल नीलामी में 11.5 करोड़ रूपये के साथ सबसे अधिक कीमत पर बिकने वाले भारतीय खिलाड़ी बने उनादकट इस फॉर्मेट में भारत के ट्रंप कार्ड हो सकते हैं.

उनादकट, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर तीनों चयन के लिए उपलब्ध हैं और ऐसे में भारत की पहली पसंद का तेज गेंदबाजी आक्रमण देखना दिलचस्प होगा. छठे वनडे में चार विकेट लेने वाले शार्दुल ठाकुर को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है.

हार्दिक पंड्या और कलाई के दोनों स्पिनरों का प्लेइंग इलेवन में चयन तय है. जहां तक बल्लेबाजी लाइनअप की बात है तो राहुल प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाएंगे इसको लेकर संदेह है. रोहित शर्मा को बाहर नहीं बिठाया जा सकता और शिखर धवन ने वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया है.

टीमें:  

भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट, शार्दुल ठाकुर.

Advertisement

साउथ अफ्रीका: जेपी ड्यूमिनी (कप्तान), फरहान बेहार्डियन, जूनियर डाला, एबी डिविलियर्स, रेजा हेन्ड्रिक्स, क्रिस्टियन जोनेकर, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, क्रिस मॉरिस, डेन पीटरसन, आरोन फांगिसो, एंडेल फेलुकवायो, तबरेज शम्सी, जॉन-जॉन स्मिट्स.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement