Advertisement

IND vs SA 1st Test Match Analysis: दिग्गज रिकॉर्डधारी फेल, युवा भी पस्त... सेंचुरियन में 3 दिन के अंदर टीम इंडिया के सरेंडर की कहानी

टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ सेंचुर‍ियन टेस्ट में 3 दिनों के अंदर ही सरेंडर कर दिया. इस मैच में टीम इंडिया के लिहाज से कई ऐसी चीज रही, जहां ख‍िलाड़ी कमजोर कड़ी साबित हुए. आख‍िर किन ख‍िलाड़‍ियों का प्रदर्शन बेदम रहा, आइए आपको बताते हैं.

कृष्‍ण कुमार
  • नई दिल्ली ,
  • 29 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:38 AM IST

India vs South Africa 1st Test Match Analysis: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जब सेंचुरियन में 26 दिसंबर से पहला टेस्ट मैच शुरू हुआ था तो इस बात की उम्मीद थी कि 'रोह‍ित सेना'  इस मुकाबले को जीतेगी, उम्मीद इस बात की भी थी कि अफ्रीका में 31 सालों बाद सीरीज जीतने का कारनामा रचा जाएगा. पर, सेंचुरियन में जिस तरह टीम इंडिया ने पहले टेस्ट मैच 3 द‍िनों में सरेंडर किया, उससे एक बात साबित हुई कि यहां टेस्ट सीरीज जीतना फ‍िलहाल तो सपना ही रहेगा. अब टीम इंडिया को अगले साउथ अफ्रीकी दौरे का इंतजार करना होगा. 

Advertisement

इस मैच में कई चीजें देखने को मिलीं. 19 नवंबर 2023 को वर्ल्ड कप फाइनल के बाद रोहित शर्मा खेलने उतरे थे, विराट कोहली का भी ODI वर्ल्ड कप के बाद पहला मैच था. टीम में नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज आर अश्व‍िन को भी जगह दी गई. वहीं प्रस‍िद्ध कृष्णा को इस टेस्ट मैच में डेब्यू करने का मौका मिला. मैच में टीम इंडिया बैलेंस में लग रही थी.

मौसम और पिच की कंडीशन्स को देखते हुए टीम में 4 तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और कृष्णा उतारे गए. मैच में टॉस अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने जीता और 'रोहित-सेना' को बल्लेबाजी करने के लिए उतार दिया, पर मैच के पहले ही दिन टीम इंडिया ने 'तू चल मैं आया' वाले स्टाइल में आउट होने का स‍िलस‍िला शुरू कर दिया. पहली पारी में 24/3 विकेट गंवाने के बाद टीम इंडिया ने दिन का खेल खत्म होने तक 208/8 का स्कोर खड़ा किया. 

Advertisement

वो तो भला हो केएल राहुल का जो पहले दिन 70 रन बनाकर टिके रहे और दूसरे दिन 101 रन बनाकर आउट हुए. इस तरह टीम इंडिया ने 245 रन बना सकी. कग‍िसो रबाडा के 5 विकेट और डेब्यू मैच खेलकर नांद्रे बर्गर (3 व‍िकेट) के सामने टीम इंडिया असहाय दिखी.

लेकिन इसके बाद फेयरवेल सीरीज खेल रहे डीन एल्गर ने 185 रनों की जबरदस्त पारी खेली और अफ्रीकी टीम ने दूसरी पारी में 408 रन बनाए. 7 नंबर पर आए मार्को जानसेन ने 84 रनों की शानदार पारी खेली और अफ्रीकी टीम ने 408 रनों का स्कोर खड़ा कर डाला. जसप्रीत बुमराह के अलावा सभी भारतीय गेंदबाज प्रभावहीन द‍िखे. 

क्ल‍िक करें: 3 दिन, 1263 गेंद और टेस्ट मैच खत्म... रोहित ब्रिगेड ने लगाई शर्मनाक रिकॉर्डों की झड़ी

ग‍िल दूसरी पारी में कुछ ऐसे बोल्ड हुए (Getty)

इस मैच में कई मौके ऐसे थे, जहां टीम इंडिया के कई ख‍िलाड़‍ियों के पास ये मौका था कि वो अपने आपको साबित कर पाएं. लेकिन इस मैच में टीम इंडिया बैकफुट पर द‍िखी और कई ऐसे प्वाइंट्स रहे जो टीम इंडिया के पक्ष में नहीं गए. आइए ऐसे ही 5 प्वाइंट्स के बारे में बताते हैं, जहां मैच फ‍िसल गया. 

1: शमी का ना होना, तेज गेंदबाज मौके को साबित नहीं कर पाए

Advertisement

मोहम्मद शमी का ना होना टीम इंड‍िया को निश्च‍ित तौर पर खला है, क्योंकि साउथ अफ्रीका में टेस्ट मैच खेलते हुए वो सबसे सफलतम गेंदबाजों में से एक हैं. शमी ने साउथ अफ्रीका की धरती पर साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ 8 टेस्ट मैचों में 35 विकेट लिए हैं. उनकी गैरमौजूदगी में प्रस‍िद्ध कृष्णा को मौका मिला, शार्दुल ठाकुर खेले. इन दोनों का प्रदर्शन कहीं से भी स्तरीय नहीं रहा. 

ठाकुर ने 19 ओवर्स किए और 101   रन देकर 1 विकेट लिया, इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट भी 5.31 रहा. ऐसा ही कुछ हाल प्रस‍िद्ध कृष्णा का रहा, उन्होंने 20 ओवर्स में 93 रन दिए और केवल एक विकेट झटक पाए. यहां गौर करना चाहिए कि ठाकुर और कृष्णा के पास ये मौका था कि वो अपने आपको साबित कर पाए. लेकिन वो फ्लॉप रहे. अपना पहला टेस्ट खेल रहे नांद्रे बर्गर से ही इन दोनों गेंदबाजों को कुछ सीखना चाहिए था, नांद्रे बर्गर ने डेब्यू मैच में 7 व‍िके अपने नाम किए. 

वैसे साउथ अफ्रीका की धरती पर जब दोनों देशों में टेस्ट हुए हुए तो सबसे सफलतम गेंदबाज अन‍िल कुंबले (45 विकेट) हैं, इसके बाद जवागल श्रीनाथ (43) हैं, अब इस लिस्ट में कग‍िसो रबाडा आ गए हैं वो 42 विकेट ले चुके हैं. ऐसे में अगले टेस्ट मैच में उनके पास यह इत‍िहास रचने का मौका होगा. 

Advertisement

2: रोहित का साउथ अफ्रीका में टेस्ट में रिकॉर्ड खराब जारी 

रोहित शर्मा से उम्मीद थी कि वो इस बार साउथ अफ्रीकी दौरे पर कुछ धमाका करेंगे, लेकिन वो अफ्रीकी जमीन पर फुस्स नजर आते हैं. उन्होंने  साउथ अफ्रीका में अब तक 5 टेस्ट (सेंचुरियन टेस्ट मैच मिलाकर) खेले, जिसकी 10 पारियों में सिर्फ 128 रन बनाए हैं. उनका एवरेज भी 12.80 का रहा है, जो उनकी कैल‍िबर के हिसाब से नहीं है. रोहित का ना चलना भी इस टेस्ट में हार की एक बड़ी वजह रहा. 

रोह‍ित शर्मा साउथ अफ्रीका में जाकर टेस्ट में हो जाते हैं फ्लॉप (Getty) 

3: गिल को टेस्ट क्रिकेट में ढोया जा रहा, आंकड़े दे रहे गवाही

इस मैच में शुभमन गिल एक बार फिर फ्लॉप रहे और पहली पारी में 2  और दूसरी पारी में 26 रन रन बनाकर चलते बने. गिल के टेस्ट क्रिकेट के फॉर्म पर नजर डाली जाए तो और उनकी हाल‍िया पारी देखीं जाएं तो बुरी तरह संघर्ष करते हुए दिखाई दिए.  9 मार्च 2023 को शुभमन गिल के बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में आख‍िरी शतक ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ अहमदाबाद में आया था. उसके बाद तो 13, 18, 6, 10, 29 नॉट आउट, 2 , 26 की पार‍ियां खेली हैं. 

टीम इंडिया के मैनेजमेंट को गिल से बड़ी उम्मीदें हैं, उनको नई पीढ़ी का बल्लेबाज कहा जाता है. गिल ने अब तक 19  मैचों में 31.06 के एवरेज और 2 शतक 4 अर्धशतक की बदौलत अब तक 994 रन बनाए हैं. 

Advertisement

शुभमन गिल के आंकड़ें देखे जाएं तो उनका बल्ला केवल वनडे में गरजता है. गिल ने अब तक 44 वनडे में 61.37 के एवरेज और 103.46 के स्ट्राइक रेट से 2271 रन बनाए हैं. इसमें 6 शतक भी शामिल हैं. 

उनका वनडे वर्ल्ड कप 2023 में प्रदर्शन संतोषजनक रहा, यहां उन्होंने 9 मैचों में  44.25 के एवरेज और 106.94 के स्ट्राइक रेट से  354 रन बनाए. अब तक गिल ने 13 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जहां गिल ने 26.00 के एवरेज और 145.11 के स्ट्राइक रेट से 312 रन बनाए हैं, इसमें एक शतक शामिल है. यानी गिल टेस्ट के बाद टी20 में संघर्ष करते हुए दिख रहे हैं. 

4: गेंदबाज कब बल्लेबाजी करना सीखेंगे? 

इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम के पुछल्ले बल्लेबाज एक बार फिर से बेदम निकले, अश्व‍िन को भी अगर पुछल्ला बल्लेबाज मान लिया जाए तो पहली पारी में उन्होंने 8 रन बनाए. वहीं इस पारी में शार्दुल 24, बुमराह 1, सिराज 5, प्रस‍िद्ध (0 नॉट आउट) भी बल्ले से जोर ना द‍िखा सके.   

दूसरी पारी में तो खैर बल्लेबाज ही बेदम रहे. केवल गिल (26) और कोहली (76) को छोड़ दिया जाए तो टीम इंडिया के बाकी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके. टीम इंडिया की ओर से दूसरी पारी में तीसरा हाइएस्ट स्कोर एक्स्ट्रा (8) का रहा.

दूसरी पारी में अश्विन (0), शार्दुल (2), बुमराह (0), सिराज (4) पर निपट गए. हालांकि बुमराह को दूसरी पारी में अनलकी माना जा सकता है जो विराट संग दूसरा रन चुराने के चक्कर में आउट हो गए. 

Advertisement

5: यशस्वी जायसवाल अपना क्लास ना दिखा सके, रहाणे याद आए...

यशस्वी जायसवाल ने पहली पारी में 17 और दूसरी पारी में 5 रन बनाए. वेस्टइंडीज में उन्होंने शानदार 171 रनों का डेब्यू किया था. वहीं निचले क्रम में टीम इंडिया को एक टिकाऊ बल्लेबाजी की भी कमी खली.

टीम इंडिया की बल्लेबाजी जिस तरह सेंचुरियन की तेज और बाउंसी पिच पर भरभराई, उसके बाद सुनील गावस्कर ने भी पहली पारी के बाद कड़ी प्रत‍िक्रिया दी थी. गावस्कर ने कहा कि इस टेस्ट मैच में भारत को रहाणे की कमी खली, अगर वो इस मैच में टीम इंडिया में होते तो शायद कहानी दूसरी हो सकती थी गावस्कर ने दोनों देशों के बीच 2018-19 सीरीज के जोहान‍िसबर्ग  टेस्ट मैच को याद किया, जहां रहाणे ने अंतिम मुकाबले में 48 रनों की शानदार पारी खेलकर भारत को 63 रन से जीत दिलाने में मदद की थी. 

दरअसल, टेस्ट क्रिकेट में लगातार खराब प्रदर्शन के बाद चेतेश्वर पुजारा और अंज‍िक्य रहाणे को 2022 की शुरुआत में हटा दिया गया था. इसके बाद टीम इंडिया के मैनेजमेंट की ओर से ये संकेत दिए गए कि इन दो सीन‍ियर्य प्लेयर्स की अब टीम में कोई जगह नहीं हैं. जबकि पुजारा ने बाद में उसी साल काउंटी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के साथ वापसी की कहानी लिखी, और WTC फाइनल खेलते हुए इस साल आख‍िरी बाद दिखे थे. 

Advertisement

वहीं 35 साल के रहाणे ने 2023 में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार खेल द‍िखाया, इसके बाद श्रेयस अय्यर के इंजर्ड होने के बाद उन्होंने टेस्ट टीम में शानदार वापसी की. रहाणे को डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 के लिए के लिए टीम में चुना गया था. उन्होंने इस हारे हुए मैच में संघर्षपूर्ण अर्धशतक बनाया था. वेस्टइंडीज दौरे पर रहाणे उपकप्तान थे, लेकिन दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गई टीम से उनको बाहर कर दिया गया. 

अंज‍िक्य रहाणे का कर‍ियर 
85 टेस्ट, 5077 रन, 38.46 एवरेज 
90 वनडे , 2962 रन,     35.26 एवरेज 
20 टी20 इंटरनेशनल, 375 रन, 20.83 एवरेज 

वैसे इस मैच में टीम इंडिया की ओपन‍िंग भी फ्लॉप रही. पहली पारी में रोहित (5) और जायसवाल (17) के बीच 13 रनों की पार्टनरश‍िप हुई, वहीं दूसरी पारी में रोहित (0) और जायसवाल (5) केवल 5 रनों की ही पार्टनरश‍िप कर सके. एक बार दोनों ही पारियों में टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही तो फिर इसका असर पूरे बल्लेबाजी पर दिखा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement