इससे पहले रविवार को भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने 117 रनों की साझेदारी कर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई. मयंक 60 रन बनाकर लुंगी एनगिडी का शिकार बने. इसके बाद भारत ने चेतेश्वर पुजारा (0 रन) और विराट कोहली (35) के भी विकेट गंवाए. दोनों ही खिलाड़ियों को एनगिडी ने ही शिकार बनाया.
बारिश ने दूसरे दिन का मजा किरकिरा कर दिया. लगातार हो रही बारिश के चलते खेल शुरू करना असंभव था. अंतत: मैच को रद्द कर दिया गया. अब तीसरे दिन खेल आधा घटना पहले शुरू होगा. यानि मंगलवार को खेल भारतीय समयानुसार दोपहर एक बजे शुरू होगा.
भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे अंपायर मैदान का निरीक्षण करने वाले थे. उससे ठीक पंद्रह मिनट पहले बारिश फिर से वापस आ गई. अब लंच तक खेल होने की संभावना ना के बराबर है.
दूसरे दिन के खेल पर बारिश का प्रभाव पड़ा है. अभी सुपरस्पोर्ट पार्क मैदान पर अभी भी बारिश हो रही है और कवर्स बिछे हुए हैं. लंच पहले खेल शुरू होने की गुंजाइश काफी कम है. एक अच्छी बात यह है कि इस मैदान का ड्रेनेज सिस्टम काफी बढ़िया है, और बारिश रुकने पर एक-डेढ़ घंटे में खेल को चालू किया जा सकता है.