Advertisement

India vs South Africa 2nd T20: वर्ल्ड कप से पहले आज भारतीय टीम लेगी 'जीत का बूस्टर डोज'? साउथ अफ्रीका से गुवाहाटी में टक्कर

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज गुवाहाटी में खेला जाएगा. यह मुकाबला शाम 7 बजे से शुरू होगा. भारतीय टीम ने इस सीरीज में पहला मैच आसानी से जीतकर 1-0 की बढ़त बनाई है. अब यदि भारतीय टीम गुवाहाटी में होने वाला दूसरा मैच भी जीत लेती है, तो वह सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लेगी...

Rohit Sharma and Virat Kohli (Twitter) Rohit Sharma and Virat Kohli (Twitter)
aajtak.in
  • गुवाहाटी,
  • 02 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 7:00 AM IST

India vs South Africa 2nd T20: भारतीय क्रिकेट टीम अपने घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. सीरीज का दूसरा मैच आज (2 अक्टूबर) गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा. मैच में टॉस 6.30 बजे होगा.

टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम की यह आखिरी टी20 सीरीज है. यानी भारतीय टीम को अब अफ्रीका से सिर्फ वनडे सीरीज ही खेलना है. इसके बाद सीधे टी20 वर्ल्ड कप ही खेलना है. हाल ही में टीम इंडिया ने अपने घर में ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज में 2-1 से हराया है.

Advertisement

अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जीतने का मौका

अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज में पहला मैच भी आसानी से जीतकर 1-0 की बढ़त बनाई है. अब यदि भारतीय टीम गुवाहाटी में होने वाला दूसरा मैच भी जीत लेती है, तो वह सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लेगी. यह टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप से ठीक पहले 'जीत का बूस्टर डोज' रहेगा.

बता दें कि भारतीय टीम का पिछली 8 द्विपक्षीय टी20 सीरीज में बेहतरीन रिकॉर्ड रहा है. टीम इंडिया इन सभी सीरीज में एक भी बार हारी नहीं है. इस दौरान टीम ने 7 सीरीज जीती हैं, जबकि एक ड्रॉ खेली है. ऐसे में यदि भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी का मैच भी जीतती है, तो यह लगातार 9वीं सीरीज होगी, जिसमें टीम हारी नहीं है. 

Advertisement

भारतीय टीम पिछली 4 सीरीज से लगातार जीत रही

पिछली बार भारतीय टीम को जुलाई 2021 में हार झेलनी पड़ी थी. तब श्रीलंकाई टीम ने अपने घर में तीन टी20 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम को 2-1 से हराया था. इसके बाद से ही भारतीय टीम ने हार नहीं झेली है. यदि लगातार जीत की बात करें, तो टीम इंडिया पिछली 4 सीरीज से लगातार जीत रही है. यदि साउथ अफ्रीका को भी हराते हैं, तो यह भारतीय टीम की लगातार 5वीं टी20 सीरीज में जीत होगी.

ऐसे में कहा जा सकता है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में जीत एक 'बूस्टर डोज' ही रहेगा. यह जीत वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को एक अलग ही मनोबल बढ़ाने का काम करेगी. भारतीय टीम को दो हफ्ते बाद होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को मेलबर्न में खेलना है.

अपने ही घर में अफ्रीका से सीरीज नहीं जीती टीम इंडिया

यदि टीम इंडिया अपने ही घर में साउथ अफ्रीका टीम को हराती है, तो यह एक बड़ा रिकॉर्ड होगा. मतलब भारतीय टीम अपने घर में पहली बार साउथ अफ्रीका से कोई द्विपक्षीय टी20 सीरीज जीतकर इतिहास रच देगी. अब तक अफ्रीकी टीम ने भारतीय जमीन पर कोई द्विपक्षीय टी20 सीरीज नहीं गंवाई है.

Advertisement

भारतीय टीम अपने घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेल चुकी है. इनमें से सबसे पहली सीरीज 2015 में हुई, जिसमें भारतीय टीम को हार मिली. इसके बाद दो सीरीज और हुईं, जो पूरी तरह बराबरी पर खत्म हुईं.

टी20 सीरीज के लिए दोनों देशों की स्क्वॉड 

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, शाहबाज अहमद अर्शदीप सिंह, उमेश यादव, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज.

साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रेज़ा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्किया, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, रीले रॉसो, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, यॉर्न फॉर्ट्यून, मार्को येनसन और ए. फेलुक्वायो.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement