
Ranchi Weather Ind Vs Sa 2nd ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच शनिवार को रांची में खेला जाएगा. टीम इंडिया इस सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है और यहां पर वापसी की उम्मीदें लगाई हुई हैं. कप्तान शिखर धवन की अगुवाई में भारतीय टीम इस मैदान पर धमाकेदार वापसी करना चाहेगी, लेकिन पहले मैच की तरह इस मैच में भी बारिश खलल डाल सकती है.
रांची में रविवार को बारिश के आसार हैं, यहां दिन में मौसम कुछ साफ रह सकता है लेकिन शाम होते-होते बारिश की संभावना बढ़ती जाएगी. Weather.Com के मुताबिक, रांची में रविवार को 25 फीसदी तक बारिश रहने की संभावना है. ऐसे में रुक-रुककर बारिश होती है, तो वह मैच में रुकावट बन सकती है.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच दोपहर 1.30 बजे शुरू होना है, दोनों टीमें रांची पहुंच चुकी हैं और प्रैक्टिस में जुटी हैं. यहां दोपहर को 75 फीसदी के करीब ह्यूमिडिटी रह सकती है, साथ ही तापमान 30 डिग्री के आसपास रह सकता है.
आपको बता दें कि दोनों टीमों के बीच लखनऊ में पहला वनडे मैच खेला गया था, जो बारिश की वजह से खराब हो गया था. पहला वनडे सिर्फ 40-40 ओवर का हो पाया था, इस मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 249 का स्कोर बनाया था. टीम इंडिया को 250 रनों का टारगेट मिला, लेकिन वह इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई थी. भारत 240 ही रन बना पाया था और 9 रन से मैच हार गया था.
वनडे सीरीज के लिए भारत और साउथ अफ्रीका की स्क्वॉड:
भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैसमन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान, मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर.
साउथ अफ्रीका टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, जानेमन मालन, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा और तबरेज शम्सी.