Advertisement

IND vs SA 2nd ODI: श्रेयस अय्यर का शतक... ईशान किशन का धमाल, अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में ऐसे मिली टीम इंडिया को जीत

टीम इंडिया ने दूसरे वनडे मुकाबले में साउथ अफ्रीकी टीम को सात विकेट से मात दी. इस जीत के साथ ही अब तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है. भारतीय टीम की जीत में श्रेयस अय्यर और ईशान किशन का अहम रोल रहा. श्रेयस ने जहां नाबाद 113 रनों की पारी खेली. वहीं ईशान किशन ने 93 रनों का योगदान दिया

श्रेयस अय्यर (@BCCI) श्रेयस अय्यर (@BCCI)
aajtak.in
  • रांची,
  • 09 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:02 PM IST

भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका को रांची में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में सात विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही उसने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बढ़त बना ली है. अब दोनों टीमों के बीच 11 अक्टूबर को सीरीज का तीसरा एवं निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा.

साउथ अफ्रीका ने भारत को जीत के लिए 279 रनों का टारगेट दिया था जिसे उसने 25 बॉल बाकी रहते हासिल कर लिया. भारतीय टीम की जीत के हीरो श्रेयस अय्यर और ईशान किशन रहे.  श्रेयस ने जहां नाबाद 113 रनों की शतकीय पारी खेली. वहीं ईशान किशन ने 93 रनों का योगदान दिया. दोनों खिलाड़ियों की पारियों का नतीजा रहा कि भारत आसानी तक लक्ष्य तक पहुंच पाया.

Advertisement

शिखर-गिल रहे बल्ले से फ्लॉप

टारगेट का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत काफी खराब रही थी और उसने 48 रनों पर ही अपने दो विकेट खो दिए थे. सबसे पहले कप्तान शिखर धवन 13 रन बनाकर वेन पार्नेल की बॉल पर बोल्ड आउट हुए. फिर लय में दिख रहे दूसरे ओपनर शुभमन गिल को कैगिसो रबाडा ने चलता कर दिया. गिल ने 26 बॉल पर 28 रन बनाए जिसमें पांच चौके शामिल रहे.

..फिर श्रेयस-किशन का जलवा

दो विकेट गिरने के बाद ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने मोर्चा संभाल लिया. श्रेयस ने जहां एंकर रोल निभाया वहीं ईशान किशन ने बड़े शॉट्स खेलने में विश्वास किया. हालांकि दोनों खिलाड़ियों ने 26वें ओवर में एडन मार्करम की गेंदों पर रन बटोरकर अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए. ईशान ने जहां 60 गेंदों पर अपना पचासा पूरा किया, वहीं श्रेयस अय्यर ने सात चौके की बदौलत 48 बॉल पर फिफ्टी पूरी की.

Advertisement

अर्धशतक बनाने के बाद ईशान किशन ने आक्रामक रवैया अपना लिया और एनरिक नॉर्किया की गेंदों पर तीन खूबसूरत छक्के लगाए. दूसरी ओर श्रेयस अय्यर भी चौकों में डील कर रहे थे. जब ऐसा लग रहा था कि ईशान किशन अपने इंटरनेशनल करियर का पहला शतक बनाने में कामयाब हो जाएंगे, तभी फोर्टुइन की बॉल पर वह रीजा हेंड्रिक्स को कैच थमा बैठे. ईशान किशन ने 84 बॉल पर 93 रन बनाए, जिसमें सात छक्के और चार चौके शामिल थे.

संजू-श्रेयस ने जीत की मंजिल तक पहुंचाया

ईशान किशन और श्रेयस ने तीसरे विकेट के लिए 161 रनों की पार्टनरशिप की. ईशान किशन के आउट होने के बाद संजू सैमसन क्रीज पर उतरे और उन्होंने श्रेयस अय्यर का बखूबी साथ निभाया. श्रेयस ने कैगिसो रबाडा की फ्री हिट बॉल पर चौके के साथ अपने वनडे करियर का दूसरा शतक पूरा कर लिया. संजू सैमसन 30 रन बनाकर नाबाद लौटे.

मार्करम-हेंड्रिक्स ने जड़े थे अर्धशतक

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए अफ्रीकी टीम ने सात विकेट पर 278 रन बनाए थे. एडेन मार्करम ने 79 और रीजा हेंड्रिक्स ने 74 रनों की पारी खेली. दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 129 रनों की पार्टनरशिप की. इन दोनों के अलावा डेविड मिलर ने नाबाद 35 रनों की उपयोगी पारी खेली. भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. वहीं वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement