
India Vs South Africa 2nd Test Day 2: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच केपटाउन में खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका की टीम पहले 55 रनों पर आउट हुई. अफ्रीकी टीम के खिलाफ मोहम्मद सिराज टूट पड़े. उन्होंने 9 ओवर्स में 15 रन देकर 6 विकेट झटके, जो सिराज का टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. इसके बाद टीम इंडिया भी मजबूत दिखने के बाद 153 रनों पर आउट हो गई.
ऐसे में अब सवाल उठ रहा है कि क्या दूसरी पारी में टीम इंडिया 125 रन चेज कर पाएगी, इस बारे में संजय मांजरेकर का बयान आया है. पहली पारी में 55 रनों पर धराशायी होने वाली साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में पहले दिन का खेल खत्म होने तक 62/3 का स्कोर खड़ा किया. एडेन मार्करम (36), डेविड बेडिंघम (12) रन बनाकर टिके हुए है.
साउथ अफ्रीका की पहली पारी में जो कुछ सिराज ने किया, उनको मुकेश कुमार और जसप्रीत बुमराह का भी अच्छा साथ मिला. वहीं, टीम इंडिया 153/4 का स्कोर बनाकर मजबूत नजर आ रही थी, लेकिन अंतिम सत्र में उसने इसी स्कोर पर 11 गेंदों में छह विकेट गंवा दिये. टीम इंडिया के कुल मिलाकर 6 विकेट 0 रन पर ही गिर गए.
जडेजा, बुमराह, सिराज, प्रसिद्ध तो अपना खाता भी नहीं खोल सके. टीम इंडिया की ओर से रोहित शर्मा (39), शुभमन गिल (36) और विराट कोहली (46) ने शानदार बल्लेबाजी की. जबकि यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर भी जीरो पर आउट हुए. साउथ अफ्रीका की ओर से कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी और नांद्रे बर्गर को तीन-तीन विकेट मिले.
क्या टीम इंडिया केपटाउन में जीत पाएगी
केपटाउन में टीम इंडिया ने इस टेस्ट मैच से पहले 6 मुकाबले खेले हैं, यहां टीम इंडिया कभी भी जीत नहीं सकी है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या सिराज के प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया संभलकर चेज कर पाएगी. इस बारे में पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर का बयान आया है. संजय मांजरेकर ने इस दौरान क्रिकइंफो से बातचीत में कई सवालों के जवाब दिए.
मांजरेकर ने केपटाउन मैच की सिचुएशन पर कहा कि भारत के 6 विकेट भले जल्दी-जल्दी विकेट गिर गए, पर इसके बावजूद टीम इंडिया के इस मैच को जीतने के चांस हैं. वहीं, मांजरेकर से जब पूछा गया कि क्या टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने सिराज की मेहनत पर मेहनत पर पानी फेर दिया, इस बात से उन्होंने इनकार कर दिया.
संजय मांजरेकर ने उम्मीद जताई कि ऐसा लग रहा है कि यह टेस्ट मैच दो दिनों के अंदर खत्म हो जाएगा. मांजरेकर से जब पूछा गया कि क्या चौथी पारी में 125 रनों से ज्यादा का स्कोर बन पाएगा, इस पर उन्होंने कहा कि हां, यह टीम इंडिया हासिल कर सकती है.