Advertisement

India Vs South Africa 2nd Test: दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम को आएगा पसीना, 31 साल से यहां नहीं जीत सके कोई मुकाबला

भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी यानी निर्णायक मुकाबला बुधवार से केपटाउन में खेला जाएगा. सीरीज का पहला मैच सेंचुरियन में हुआ था, जिसमें पारी और 32 रनों से हार मिली थी. मगर भारतीय टीम के लिए केपटाउन में टेस्ट मैच जीतना आसान नहीं होगा. आइए जानते हैं टीम के इस मैदान पर रिकॉर्ड्स...

सेंचुरियन टेस्ट में भारतीय टीम. सेंचुरियन टेस्ट में भारतीय टीम.
aajtak.in
  • केपटाउन,
  • 02 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 12:02 PM IST

India Vs South Africa 2nd Test: साउथ अफ्रीकी जमीन पर भारतीय टीम का टेस्ट रिकॉर्ड बेहद ही खराब है. उसने अब तक अफ्रीकी जमीन पर कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम 2 टेस्ट की सीरीज खेल रही है. पहला मैच सेंचुरियन में हुआ था, जिसमें पारी और 32 रनों से हार मिली थी.

Advertisement

अब दूसरा और निर्णायक टेस्ट मैच कल (3 जनवरी) से केपटाउन में खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा. ऐसे में इस बार भी रोहित शर्मा की कप्तानी में सीरीज जीत का सपना तो अधूरा रह जाएगा,  पर सीरीज बराबर करने का मौका जरूर है.

31 साल से एक भी टेस्ट नहीं जीती भारतीय टीम

मगर केपटाउन में भारतीय टीम का टेस्ट रिकॉर्ड देखने के बाद तो सीरीज बराबर करने का सपना भी अधूरा ही नजर आ रहा है. बता दें कि इस मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड किसी बुरे सपने से कम नहीं है. भारतीय टीम ने 1993 से अब तक यानी 31 सालों में एक भी टेस्ट मैच नहीं जीता है.

केपटाउन में भारतीय टीम ने अब तक 6 टेस्ट मैच खेले, जिसमें से 4 मैचों में उसे हार मिली, जबकि दो मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. 1993 में भारतीय टीम ने मोहम्मद अहरुद्दीन की कप्तानी में इस मैदान पर अपना पहला टेस्ट मैच खेला था. तब यह मैच ड्रॉ रहा था. 1997 में सच‍िन तेंदुलकर की कप्तानी उतरे थे, तब 282 रनों से हार मिली थी.

Advertisement

साउथ अफ्रीका में दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का रिकॉर्ड

कुल टेस्ट सीरीज: 8
अफ्रीकी टीम जीती: 7
भारतीय टीम जीती: 0
ड्रॉ: 1

ओवरऑल भारत और अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का रिकॉर्ड

कुल टेस्ट सीरीज: 15
अफ्रीकी टीम जीती: 8
भारतीय टीम जीती: 4
ड्रॉ: 3

कोहली की कप्तानी में दो टेस्ट खेल चुके हैं

2007 में राहुल द्रव‍िड़ के नेतृत्व में भारतीय टीम ने केपटाउन में अपना तीसरा टेस्ट खेला, जहां पहली पारी में 414 रन बनाने के बावजूद टीम इंडिया को 5 विकेट से श‍िकस्त झेलनी पड़ी थी. 2010-11 के दौरे पर धोनी कप्तान थे, तब यहां खेला गया मैच ड्रॉ रहा था.  वहीं विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम दो बार (2018 और 2022) इस मैदान में उतरी और दोनों ही बार टीम को हार झेलनी पड़ी. 

जब-जब भारत ने साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज खेली

साल            व‍िजेता           सीरीज का अंतर

1992/93       साउथ अफ्रीका        1-0 (4)
1996/97       साउथ अफ्रीका         2-0 (3)
2001/02       साउथ  अफ्रीका        1-0 (2)
2006/07       साउथ अफ्रीका         2-1 (3)
2010/11       सीरीज 1-1 से ड्रॉ (3)
2013/14       साउथ अफ्रीका         1-0 (2)
2017/18       साउथ अफ्रीका         2-1 (3)
2021/22       साउथ अफ्रीका         2-1 (3)
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement