Advertisement

India vs SA, 3rd ODI, Weather Report: कैसा रहेगा केपटाउन में मौसम, तीसरे वनडे में बारिश के आसार?

India vs SA, 3rd ODI, Weather Report: पार्ल में खेले गए दोनों वनडे मुकाबलों में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबोजों से निपटने में कामाम रही. सीरीज की आखिरी वनडे 23 जनवरी को केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला जाना है.

Newlands Cricket Stadium (Getty) Newlands Cricket Stadium (Getty)
aajtak.in
  • केपटाउन,
  • 23 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:52 AM IST
  • कैसा रहेगा केपटाउन का मौसम?
  • स्पिनर्स को केपटाउन में भी मिलेगी मदद?

भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले 2 वनडे गंवाकर 3 मुकाबलों के सीरीज पहले ही गंवा दी हैं. टेस्ट सीरीज में हार के बाद टीम इंडिया से वनडे में बेहरत प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन वह नाकाम रही. पार्ल में खेले गए दोनों वनडे मुकाबलों में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबोजों से निपटने में नाकाम रही. सीरीज की आखिरी वनडे 23 जनवरी को केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला जाना है. दक्षिण अफ्रीकी इस मुकाबले को भी जीतकर वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम करने की कोशिश करेगी. 

Advertisement

कैसा रहेगा केपटाउन का मौसम

समदंर के किनारे बसे इस शहर में रविवार को थोड़े बादल छाए रहने की उम्मीद है.इसके साथ ही केपटाउन में मौसम हल्का गर्म रहेगा. दिन मे अधिकतम तापमान 31'C तक जाने की उम्मीद रहेगी. वहीं, रविवार को तीसरे वनडे के दौरना बारिश की संभावना न के बराबर है. टीम इंडिया ने इसके पहले दोनों वनडे मुकाबले केपटाउन के नजदीक ही पार्ल शहर में खेले थे. पार्ल में अधिक गर्मी से टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों को केपटाउन में राहत मिल सकती है. 

विकेट से किसे मिलेगी ज्यादा मदद?

पार्ल में हुए पहले दोनों वनडे मुकाबलों में गेंद और बल्ले के बीच एक अच्छा संघर्ष देखने को मिला था. केपटाउन की विकेट पर भी ऐसी ही उम्मीद है. मौसम के साथ यहां तेज गेंदबाज कुछ कमाल जरूर दिखाएंगे, लेकिन बल्लेबाजों के लिए यह विकेट भी अच्छी रहनी की उम्मीद है. इस विकेट पर स्पिनर्स को बोलैंड पार्क के जितनी मदद नहीं मिलेगी. हालांकि दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर्स ने अभी तक शानदार खेल दिखाया है. 

Advertisement

भारतीय टीम को साल 2022 में अपनी पहली जीत का इंतजार है. टीम इंडिया ने इस साल खेले अपने सभी इंटरनेशनल मुकाबले हारे हैं. साल के पहले टेस्ट में जोहानिसबर्ग मे हार का सामना करना पड़ा. उसके बाद केपटाउन में टेस्ट में भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा और बाद में पार्ल में खेले गए दोनों वनडे मुकाबलों में भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement