IND vs SA 3rd Test Day 1, Live Cricket Score: पहले दिन भारत की टीम पहली पारी में 223 रन पर ऑलआउट हो गई. कप्तान विराट कोहली ने 201 बॉल पर सबसे ज्यादा 79 रन की पारी खेली. उनके अलावा चेतेश्वर पुजारा ने 43 और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 27 रन बनाए. साउथ अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. उनके अलावा मार्को जानसेन ने 3 सफलता हासिल की. दुने ओलिवियर, लुंगी एनगिडी और केशव महाराज ने 1-1 विकेट लिया.
केपटाउन टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने एक विकेट गंवाकर 17 रन बना लिए. फिलहाल, एडेन मार्करम 8 और केशव महाराज 6 रन बनाकर नाबाद हैं.
साउथ अफ्रीका टीम को 10 रन पर पहला झटका लगा. जसप्रीत बुमराह ने अफ्रीकी टीम के कप्तान डीन एल्गर को पवेलियन भेजा. एल्गर तीन रन ही बना सके. उनकी जगह केशव महाराज बल्लेबाजी करने आए.
केपटाउन टेस्ट में साउथ अफ्रीका टीम की पहली पारी शुरू. कप्तान डीन एल्गर और एडेन मार्करम ने ओपनिंग में कमान संभाली. पहला ओवर जसप्रीत बुमराह किया, जिसमें कोई रन नहीं बना.
साउथ अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. उनके अलावा मार्को जानसेन ने 3 सफलता हासिल की. दुने ओलिवियर, लुंगी एनगिडी और केशव महाराज ने 1-1 विकेट लिया.
भारत की टीम पहली पारी में 223 रन पर ऑलआउट हो गई. कप्तान विराट कोहली ने 201 बॉल पर सबसे ज्यादा 79 रन की पारी खेली. उनके अलावा चेतेश्वर पुजारा ने 43 और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 27 रन बनाए.
टीम इंडिया को 211 के स्कोर पर सबसे बड़ा झटका लगा. भारतीय कप्तान विराट कोहली 79 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्होंने 201 गेंदों का सामना किया. वे फिर शतक से चूक गए. कोहली को रबाडा ने शिकार बनाया. कोहली कैच आउट हुए.
पांच रन ही बन सके थे कि 210 के स्कोर पर टीम इंडिया ने 8वां विकेट गंवा दिया. कगिसो रबाडा ने जसप्रीत बुमराह को कैच आउट कराया. उमेश यादव अगले बल्लेबाज के रूप में क्रीज पर आए.
भारतीय टीम ने 205 के स्कोर पर अपना 7वां विकेट भी गंवा दिया. इस बार केशव महाराज ने शार्दुल ठाकुर को पवेलियन भेजा. ठाकुर ने सिर्फ 12 रन बनाए. उनकी जगह बल्लेबाजी करने जसप्रीत बुमराह आए.
यहां से टीम इंडिया सिर्फ 8 रन ही और बना सकी थी कि छठा विकेट भी गिर गया. मार्को जानसेन ने रविचंद्रन अश्विन को अपना तीसरा शिकार बनाया. अश्विन 2 ही रन बना सके. उनकी जगह शार्दुल ठाकुर बल्लेबाजी करने आए.
167 रन के स्कोर पर भारत की आधी टीम पवेलियन लौट गई. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 27 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्होंने कप्तान विराट कोहली के साथ 5वें विकेट के लिए 51 रन की पार्टनरशिप की.
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपनी फिफ्टी पूरी की. टेस्ट करियर में यह उनका 28वां अर्धशतक है. कोहली ने ऋषभ पंत के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए फिफ्टी की पार्टनरशिप की.
भारतीय टीम ने 4 विकेट पर 150 रन स्कोर पार कर लिया है. विराट कोहली 46 और ऋषभ पंत 16 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.
केपटाउन टेस्ट के पहले दिन टी-टाइम तक भारतीय टीम ने 4 विकेट गंवाकर 141 रन बना लिए हैं. फिलहाल, कप्तान विराट कोहली 40 और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 12 रन बनाकर नाबाद हैं.
चार विकेट के बाद कप्तान विराट कोहली विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश कर रहे. साथ ही कोहली अपनी फिफ्टी के करीब भी पहुंच गए हैं.
टीम इंडिया ने 116 रन पर अपना चौथा विकेट भी गंवा दिया. पिछले टेस्ट में फिफ्टी लगाने वाले अजिंक्य रहाणे अपनी खराब फॉर्म के जाल में फिर से उलझ गए हैं. वे सिर्फ 9 रन बनाकर कैच आउट हो गए. कगिसो रबाडा ने उन्हें अपना शिकार बनाया. उनकी जगह ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने आए.
भारतीय टीम का स्कोर पहली पारी में 100 रन के पार पहुंच गया है. तीन विकेट के बाद कप्तान विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने पारी को संभालने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली है. दोनों बड़ी पार्टनरशिप की तरफ बढ़ रहे हैं.
95 रन के स्कोर पर भारतीय टीम को तीसरा बड़ा झटका लगा. अच्छी शुरुआत के बाद चेतेश्वर पुजारा पवेलियन लौट गए. उन्होंने 77 बॉल पर 43 रन बनाए. मार्को जानसेन ने उन्हें कैच आउट कराया. फिलहाल, विराट कोहली के साथ अजिंक्य रहाणे क्रीज पर हैं.
विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने भारतीय पारी को संभाला. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए फिफ्टी की मजबूत पार्टनरशिप की. इस समय कोहली 16 और पुजारा 39 रन बनाकर खेल रहे हैं.
लंच के बाद का खेल शुरू हो चुका है. पहले ओवर में कुल चार रन बने. चेतेश्वर पुजारा 30 और विराट कोहली 15 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच अबतक 46 रनों की साझेदारी हुई है. भारत का स्कोर- 79/2.
यहां क्लिक करें- Washington Sundar Corona positive, IND vs SA: वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम का ये खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव
ल़ंच की घोषणा हो चुकी है. 28 ओवरों के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 75 रन है. चेतेश्वर पुजारा 26 और कप्तान विराट कोहली 15 रन बनाकर क्रीज पर हैं. इस सत्र में भारत ने मयंक और केएल राहुल के विकेट गंवाए.
21.2 ओवरों के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 52 रन है. चेतेश्वर पुजारा 17 और विराट कोहली चार रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों अनुभवी खिलाड़ियों से एक अच्छे पार्टनरशिप की दरकार है.
भारत का दूसरा विकेट गिर गया है. 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर कैगिसो रबाडा ने मयंक अग्रवाल को एडन मार्करम के हाथों कैच आउट कराया. मयंक ने तीन चौके की मदद से 15 रन बनाए. भारत का स्कोर 33/2. चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली क्रीज पर हैं.
12वें ओवर की दूसरी गेंद पर भारत का पहला विकेट गिर गया है. केएल राहुल 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. राहुल को डुआने ओलिवर ने विकेटकीपर काइल वेरेने के हाथों कैच आउट कराया. भारत का स्कोर - 31/1 रन. मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें - IPL Title Sponsor: IPL ने वीवो को कहा 'TATA', टूर्नामेंट को मिला नया टाइटल स्पॉन्सर
पहली पारी में भारतीय टीम की सधी शुरुआत हुई है. 10 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर बिना विकेट खोए 31 रन है. मयंक अग्रवाल 15 और केएल राहुल 12 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
भारत की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. पहले ओवर की समाप्ति के बाद भारत ने बिना विकेट खोए छह रन बना लिए हैं. केएल राहुल दो और मयंक अग्रवाल शून्य रन बनाकर क्रीज पर हैं. कैगिसो रबाडा ने साउथ अफ्रीका की ओर से पहला ओवर डाला.
यहां क्लिक करें- Team India Playing 11, Ind Vs Sa: कोहली की वापसी से इस प्लेयर की छुट्टी, ये है भारत की प्लेइंग-11
साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): डीन एल्गर (कप्तान), एडन मार्करम, कीगन पीटरसन, रस्सी वैन डेर डुसेन, टेम्बा बावुमा, काइल वेरेने (विकेटकीपर), मार्को जानसेन, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, डुआने ओलिवर, लुंगी एनगिडी.
विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. टीम इंडिया में दो बदलाव हुए हैं. कोहली ने हनुमा विहारी की जगह ली है। वहीं उमेश यादव को मोहम्मद सिराज की जगह टीम में शामिल किया गया है.
भारत (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल, कप्तान, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव.