Advertisement

Ind vs SA Cape Town: बल्लेबाजों के लिए कब्रगाह साबित हुआ केपटाउन का मैदान, इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

केपटाउन टेस्ट मैच में 107 ओवरों में ही नतीजा निकल गया. इस मुकाबले में दोनों टीमों के बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझते दिखे. पहली बार किसी टेस्ट मैच का नतीजा इतनी कम गेंदों में निकला. यानी इतिहास का यह सबसे छोटा टेस्ट मैच साबित हुआ.

IND vs SA (@Getty Images) IND vs SA (@Getty Images)
aajtak.in
  • केपटाउन,
  • 04 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:43 PM IST

साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 7 विकेट से जीत हासिल हुई. मुकाबले के दूसरे दिन (4 जनवरी) भारत को जीत के लिए 79 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 12 ओवरों में  हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-1 से बराबरी कर ली है. गौरतलब है कि भारत को सेंचुरियन टेस्ट में पारी और 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.

Advertisement

केपटाउन टेस्ट मैच में सिर्फ 642 गेंदों का (107 ओवरों) खेल हुआ. जीतने वाली स्थिति में यह सबसे छोटा टेस्ट मैच रहा. यानी 107 ओवरों में ही दोनों टीमों की दो-दो पारी खेल ली गई. किसी नतीजा निकले टेस्ट में पहली बार इतनी कम गेंदों का खेल हुआ. इससे पहले साल 1932 में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच का नतीजा 656 गेंदों में निकल आया था.

सबसे कम गेंदों में पूरा हुआ टेस्ट मैच (फेंकी गईं गेंदों के अनुसार)
642 गेंदें- साउथ अफ्रीका vs भारत, केप टाउन, 2024
656 गेंदें- ऑस्ट्रेलिया vs साउथ अफ्रीका, मेलबर्न, 1932
672 गेंदें- वेस्टइंडीज vs इंग्लैंड, ब्रिजटाउन, 1935
788 गेंदें- इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया, मैनचेस्टर, 1888
792 गेंदें- इंग्लैंडvs ऑस्ट्रेलिया, लॉर्ड्स, 188

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम ने महज 55 रन बनाए. मोहम्मद सिराज ने महज 9 ओवर्स में 15 रन देकर 6 विकेट हास‍िल किए. यह सिराज की टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी रही. मुकेश कुमार और जसप्रीत बुमराह को दो-दो सफलताएं मिलीं. अफ्रीकी टीम की ओर से केवल दो ख‍िलाड़ी डेविड बेडिंघम (12) और काइल वेरिन (15) ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच सके. 

Advertisement

जवाब में भारतीय टीम की पहली पारी भी कुछ खास नहीं रही और उसने सिर्फ 153 रन बनाए. भारत के आखिरी छह विकेट तो 11 गेंद में गिर गए. टीम इंडिया की ओर से रोहित शर्मा (39), शुभमन गिल (36), विराट कोहली (46) ने संभलकर बल्लेबाजी की. साउथ अफ्रीका की ओर से कग‍िसो रबाडा, लुंगी एनग‍िडी और नांद्रे बर्गर को तीन-तीन विकेट मिले. पहले दिन के खेल में कुल 23 विकेट गिरे.

केपटाउन में सिर्फ मार्करम ही चल पाए

केपटाउन के मैदान पर एडेन मार्करम ने जरूर साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी में 106 रन बनाए. इस मुकाबले में किसी बल्लेबाज की यह इकलौती 50+ रनों की पारी रही. इसी पारी के चलते साउथ अफ्रीकी टीम दूसरी पारी में 176 रनों तक पहुंच पाई. भारत को फिर 79 रनों का टारगेट मिला, लेकिन इस टारगेट को हासिल करने के दौरान भी भारत ने तीन विकेट गंवा दिए. यानी केपटाउन में पांच सत्रों के खेल में 33 विकेट गिरे.

साउथ में भारत की टेस्ट जीत
123 रन- जोहानिसबर्ग, 2006
87 रन- डरबन, 2010
63 रन- जोहानिसबर्ग, 2018
113 रन- सेंचुरियन, 2021
7 विकेट- केप टाउन, 2024

SENA देशों में भारत के लिए सबसे बड़ा जीत (विकेट्स में)
10 विकेट बनाम न्यूजीलैंड, हैमिल्टन, 2009
8 विकेट बनाम न्यूजीलैंड, वेलिंगटन, 1968
8 विकेट बनाम न्यूजीलैंड, ऑकलैंड, 1976
8 विकेट बनाम ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न , 2020
7 विकेट बनाम इंग्लैंड, नॉटिंघम, 2007
7 विकेट बनाम साउथ अफ्रीका, केप टाउन, 2024

Advertisement

भारत के खिलाफ सबसे कम मैच टोटल (दोनों पारियां)
193- इंग्लैंड (अहमदाबाद, 2021)
212- अफगानिस्तान (बेंगलुरु, 2018)
229- न्यूजीलैंड (वानखेड़े, 2021)
230- इंग्लैंड (लीड्स, 1986)
231- साउथ अफ्रीका (केप टाउन, 2024)

मैच का संक्षिप्त विवरण:
भारत- पहली पारी 153, दूसरी पारी: 80/3
टारगेट- 79 रन
साउथ अफ्रीका- पहली पारी 55, दूसरी पारी: 176

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement