Advertisement

IND vs SA Final Highlights, T20 World Cup 2024: जीत लिया जग सारा! 17 साल बाद भारतीय टीम बनी T20 की वर्ल्ड चैम्पियन, साउथ अफ्रीका को हराया

IND vs SA Final Highlights, T20 World Cup 2024: भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा. मुकाबले में विराट कोहली और अक्षर पटेल के बाद गेंदबाजों ने मिलकर धूम मचाई और भारतीय टीम को चैम्पियन बनाया. इस तरह भारतीय टीम ने 13 साल बाद कोई वर्ल्ड कप खिताब जीता. इससे पहले 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीता था.

भारतीय टीम. (@BCCI) भारतीय टीम. (@BCCI)
aajtak.in
  • ब्रिजटाउन (बारबाडोस),
  • 29 जून 2024,
  • अपडेटेड 1:38 AM IST

IND vs SA Final Highlights, T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है. इस टीम ने इतिहास में चौथी बार कोई वर्ल्ड कप (वनडे, टी20) खिताब जीता है. भारतीय टीम ने शनिवार (29 जून) को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही 140 करोड़ भारतीयों को जश्न मनाने का सुनहरा मौका दिया.

Advertisement

बता दें कि भारतीय टीम ने 2 बार वनडे वर्ल्ड कप (1983, 2011) खिताब जीता है. जबकि दो बार ही टी20 वर्ल्ड कप (2007, 2024) खिताब जीत लिया है. टीम ने पिछला वर्ल्ड कप (वनडे में) 2011 में जीता था. अब 13 साल बाद कोई वर्ल्ड कप (टी20 में) खिताब जीता है.

क्लासेन की फिफ्टी भी अफ्रीका को नहीं जिता सकी

बारबाडोस में खेले गए इस फाइनल में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 177 रनों का टारगेट दिया था. इसके जवाब में अफ्रीका की टीम 8 विकेट पर 169 रन ही बना सकी और खिताब गंवा दिया. मैच में अफ्रीका ने 12 रनों पर 2 विकेट गंवा दिए थे. इसको बाद क्विंटन डिकॉक और ट्रिस्टन स्टब्स ने 38 गेंदों पर 58 रनों की पार्टनरशिप कर टीम को संभाला.

Advertisement

स्टब्स 31 रन बनाकर आउट हुए. फिर डिकॉक ने हेनरिक क्लासेन के साथ मिलकर 36 जोड़े. जब स्पिनर्स के खिलाफ डिकॉक और क्लासेन ने पैर जमाए तो रोहित ने तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को लगाया. ऐसे में डिकॉक उनके जाल में फंसे और विकेट देकर चलते बने. यहां डिकॉक 39 रन बनाकर चलते बने.

पंड्या ने आखिरी ओवर में ऐसे पलट दी बाजी

आखिर में जब क्लासेन ने बल्ला चलाया तो लगा कि मैच भारत के हाथ से निकल जाएगा. मगर रोहित ने चाल चली और हार्दिक पंड्या को गेंदबाजी पर लाए. फिर पंड्या ने सबसे पहले क्लासेन को शिकार बनाया. क्लासेन 27 गेंदों पर 52 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद पूरी अफ्रीकी टीम लड़खड़ा गई और भारत चैम्पियन बनने से नहीं चुका.

भारतीय टीम के लिए तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने 20 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. जबकि पेसर अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह को 2-2 सफलताएं मिलीं. स्पिनर अक्षर पटेल ने 1 विकेट लिया. आखिरी ओवर में 16 रन चाहिए थे, लेकिन पंड्या ने 2 विकेट लेकर 8 रन दिए और मैच जीत लिया.

साउथ अफ्रीकी टीम का स्कोरकार्ड: (169/8, 20 ओवर)

बल्लेबाज गेंदबाज रन बनाए विकेट पतन
रीजा हेंड्रिक्स क्लीन बोल्ड जसप्रीत बुमराह 4 1-7
एडेन मार्करम कैच- ऋषभ पंत अर्शदीप सिंह 4 2-12
ट्रिस्टन स्टब्स क्लीन बोल्ड अक्षर पटेल 31 3-70
क्विंटन डिकॉक कैच- कुलदीप यादव अर्शदीप सिंह 39 4-106
हेनरिक क्लासेन कैच- ऋषभ पंत हार्दिक पंड्या 52 5-151
मार्को जानसेन क्लीन बोल्ड जसप्रीत बुमराह 2 6-156
डेविड मिलर कैच- सूर्यकुमार यादव हार्दिक पंड्या 21 7-161
कगिसो रबाडा कैच- सूर्यकुमार यादव हार्दिक पंड्या 4 8-168

कोहली की धांसू फिफ्टी, अक्षर-शिवम की ताबड़तोड़ पारी

Advertisement

फाइनल में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 7 विकेट गंवाकर 176 रन बनाए. एक समय भारतीय टीम ने 34 रनों पर 3 विकेट गंवाए थे. तब विराट कोहली ने मोर्चा संभाला और 5वें नंबर पर बैटिंग करने आए अक्षर पटेल के साथ 72 रनों की पार्टनरशिप की.

इसके बाद कोहली ने 48 गेंदों पर फिफ्टी जमाई. यह इस वर्ल्ड कप में उनकी पहली फिफ्टी रही. कोहली ने 59 गेंदों पर कुल 76 रन बनाए. जबकि अक्षर 31 गेंदों पर 47 रन बनाकर आउट हुए. आखिर में शिवम दुबे ने 16 गेंदों पर 27 रन बनाए. दूसरी ओर अफ्रीका के लिए स्पिनर केशव महाराज और पेसर एनरिक नॉर्किया ने 2-2 विकेट झटके. जबकि मार्को जानसेन और कगिसो रबाडा ने 1-1 विकेट लिया.

भारतीय टीम का स्कोरकार्ड: (176/7, 20 ओवर)

बल्लेबाज गेंदबाज रन बनाए विकेट पतन
रोहित शर्मा कैच- हेनरिक क्लासेन केशव महाराज 9 1-23
ऋषभ पंत कैच- क्विंटन डिकॉक केशव महाराज 0 2-23
सूर्यकुमार यादव कैच- हेनरिक क्लासेन कगिसो रबाडा 3 3-34
अक्षर पटेल रनआउट (क्विंटन डिकॉक) ----- 47 4-106
विराट कोहली कैच- कगिसो रबाडा मार्को जानसेन 76 5-163
शिवम दुबे कैच- डेविड मिलर एनरिक नॉर्किया 27 6-174
रवींद्र जडेजा कैच- केशव महाराज एनरिक नॉर्किया 2 7-176

टॉस जीतने वाली टीम पिछले 8 में से 7 फाइनल जीती

Advertisement

पिछले 9 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में टॉस जीतने वाली टीमों ने 8 मुकाबले जीते हैं. साथ ही 2010 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल दिन में खेला गया.

भारत और अफ्रीका दोनों ही टीमें बगैर कोई मैच गंवाए फाइनल तक पहुंची थी. मगर अफ्रीका को फाइनल में हार झेलनी पड़ी. इस मैच के लिए भारतीय कप्तान और साउथ अफ्रीकी कप्तान एडेन मार्करम ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया.

T20 World Cup CoveragePoints TableT20 World Cup 2024 SchedulePlayer Stats

तीसरी बार फाइनल खेलने उतरी थी भारतीय टीम

17 साल बाद रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप में चैम्पियन बनी है. इस बार भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी. दूसरी ओर साउथ अफ्रीका ने पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को 9 विकेट से मात देकर फाइनल में एंट्री ली.

टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम तीसरी बार फाइनल में पहुंची. सबसे पहले पहले सीजन यानी 2007 में फाइनल खेला था. तब पाकिस्तान को हराकर खिताब भी जीता था. इसके 7 साल बाद यानी 2014 सीजन के फाइनल में एंट्री की थी. तब श्रीलंका के हाथों शिकस्त मिली थी. अब यह तीसरा फाइनल रहा, जिसमें टीम चैम्पियन बनी है.

Advertisement

भारत और अफ्रीका का ओवरऑल हेड-टू-हेड

कुल वनडे मैच: 91, भारत जीता: 40, साउथ अफ्रीका जीता: 51, बेनतीजा: 3 
कुल टी20 मैच: 27, भारत जीता: 15, साउथ अफ्रीका जीता: 11, बेनतीजा: 1 
कुल टेस्ट मैच: 44, भारत जीता: 16, साउथ अफ्रीका जीता: 18, ड्रॉ: 10

टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का हेड टू हेड 

कुल टी20 मैच: 7
भारत जीता: 5
साउथ अफ्रीका जीता: 2

मैच में भारत-साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह.

साउथ अफ्रीकी टीम: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्किया और तबरेज शम्सी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement